Menu
blogid : 1048 postid : 976

सीएसआईआर उत्तीर्ण करने पर खुलते हैं लेक्चररशिप के रास्ते

नई इबारत नई मंजिल
नई इबारत नई मंजिल
  • 197 Posts
  • 120 Comments

csir ugcटीचिंग का जॉब इस समय काफी दिलचस्प हो रहा है। इसका कारण है कि इसमें सामाजिक प्रतिष्ठा के साथ हैवी सैलरी भी मिलती है। अगर आप भी लेक्चरर बनकर ज्ञान से स्टूडेंट्स को लाभान्वित करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा अवसर है। हाल ही में लेक्चररशिप पद की पात्रता प्राप्त करने के लिए सीएसआईआर यानी कि काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ने साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंटस के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मार्च है।


स्कॉलरशिप के साथ पढ़ाई

इस परीक्षा में सबसे अधिक मा‌र्क्स लानेवाले स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप मिलती है। सीएसआईआर में जो साइंस के स्टूडेंट्स इस परीक्षा में सबसे अधिक अंक लाते हैं, उनकी मेरिट लिस्ट बनाई जाती है और इनमें से कुछ को जूनियर रिसर्च फेलोशिप यानी जेआरएफ और शेष को नेट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए चुना जाता है। जेआरएफ में चुने गए स्टूडेंट्स को रिसर्च के लिए स्कॉलरशिप दी जाती हैं, जबकि नेट क्वालीफाई को स्कॉलरशिप नहीं दी जाती हैं। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले स्टूडेंटस ही लेक्चरर या रीडर पद के योग्य होते हैं।


पीजी में 55 प्रतिशत अंक जरूरी

सामान्य अभ्यर्थियों के लिए संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से साइंस विषयों में स्नातकोत्तर होना अनिवार्य है। एससी, एसटी तथा विकलांग व्यक्तियों के लिए अंक सीमा 50 प्रतिशत है। लेक्चरर पद की पात्रता की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा का बंधन नहीं है, वहीं जेआरएफ के लिए उम्र सीमा सामान्य उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 19 और अधिकतम 28 वर्ष है, जबकि एससी, एसटी तथा विकलांग व्यक्तियों को अधिकतम उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट का प्रावधान है।


सभी प्रश्न होंगे ऑब्जेक्टिव

सीएसआईआर परीक्षा में प्रश्नपत्र के तीन पार्ट होंगे। पार्ट ए में जनरल साइंस, क्वांटिटेटिव रीजनिंग ऐंड एनालिसिस और रिसर्च एप्टीट्यूड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। पार्ट बी में सब्जेक्ट रिलेटेड ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। पार्ट सी में कैंडिडेट से साइंटिफिक नेचर और कांसेप्ट से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। तीनों पार्ट की परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी और सभी में निगेटिव मार्किग का प्रावधान है।


स्पीड और एक्यूरेसी है महत्वपूर्ण

इस परीक्षा में सफलता के लिए स्पीड और एक्यूरेसी पर ध्यान रखें। निर्धारित समय में प्रश्नों को सही हल करने का अभ्यास करें। इस परीक्षा में बेहतर अंक तभी ला सकते हैं, जब साइंस पर आपकी पकड़ होगी। बाजार में इससे संबंधित काफी पुस्तकें उपलब्ध हैं। साइंस के करेंट रिसर्च पर नजर रखें।


प्रामाणिक पुस्तक से पढ़ें

आप योजना बना कर तैयारी को अंतिम रूप दें। प्रश्रन् स्नातकोत्तर स्तर के होते हैं। बेहतर स्ट्रेटेजी यह होगी कि आप प्रामाणिक पुस्तकों को पढ़ें। संक्षिप्त नोट्स बनाएं और उसी को बार-बार पढ़े। इससे आप कम समय में बेहतर तैयारी कर पाएंगे। बाजार में इसके लिए नोट्स भी मिलते हैं। यदि आप चाहें, तो इसकी भी सहायता ले सकते हैं। तैयारी के लिए महत्वपूर्ण अध्याय को एक जगह नोट भी कर सकते हैं। इस लिस्ट में उन्हीं को शामिल करें, जिससे हर वर्ष या सर्वाधिक प्रश्न पूछे जा रहे हैं। इसमें लगभग कुछ प्रश्न जनरल साइंस, मैथ, अर्थ साइंसेज एंड कम्प्यूटर से संबंधित होते हैं। इसकी तैयारी के लिए एनसीईआरटी की ग्यारहवीं और बारहवीं की साइंस पुस्तकों का गहन अध्ययन करें। निगेटिव मार्किग का प्रावधान है, यह ध्यान रखें। प्राय: ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों में अभ्यर्थियों के समक्ष तीन तरह के प्रश्न रहते हैं। पहला-आसान, दूसरा-50-50 और तीसरा लकी। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग है।


Read Hindi News


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh