Menu
blogid : 1048 postid : 928

अपनी भाषा में स्पेन है विख्यात

नई इबारत नई मंजिल
नई इबारत नई मंजिल
  • 197 Posts
  • 120 Comments

spanish university मध्यकालसे ही स्पेन में उच्च शिक्षा की अच्छी व्यवस्था है। आज वहां की साक्षरता दर 98 प्रतिशत के करीब है और इस देश में 6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान है, जो पूरी तरह से नि:शुल्क भी है। सल्मेंसा वहां की प्राचीनतम यूनिवर्सिटी है, इसकी स्थापना सन 1218 में हुई थी। एक अनुमान के अनुसार इस विश्वविद्यालय में 70 देशों के दो हजार से ज्यादा विद्यार्थी स्पेनिश भाषा और संस्कृति से संबंधित कोर्स कर रहे हैं।


बदलाव की बयार

16वीं एवं 17वीं शताब्दी के सर्वाधिक शक्तिशाली देशों में शामिल स्पेन विस्तार नीति एवं व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में पिछडने के कारण ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के आगे अपनी चमक खोता गया। सन 1975 के बाद यह पुन: औद्योगिक विकास की ओर अग्रसर हुआ और यूरोपीय यूनियन की सदस्यता ग्रहण करने के बाद शिक्षा क्षेत्र में भी इसने अभूतपूर्व प्रगति की है। आज यह फिर अपने प्राचीन गौरवशाली दिनों को हासिल कर रहा है।


रोजगारपरक भाषा

स्पेनिश, वैश्रि्वक संवाद की एक प्रमुख भाषा है। सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठन इसे स्वीकार कर चुके हैं। इसके जानकारों को बहुत से यूरोपीय देशों में रोजगार के दौरान प्राथमिकता मिलती है। इस भाषा के बढ़ते प्रभाव को देखकर आज कई देशों के छात्र स्पेनिश सीखना चाहते हैं इसके लिए वे स्पेन आ रहे हैं।


मार्केटिंग और बिजनेस

वैसे तो स्पेन में हर विषय की शिक्षा पर ध्यान दिया जाता है लेकिन वर्तमान वैश्रि्वक परिदृश्य को देखते हुए मार्केटिंग और बिजनेस पर अतिरिक्त जोर दिया जा रहा है। इससे संबंधित कोर्सो में छात्रों को उच्चस्तरीय फैकल्टी उपलब्ध कराने के साथ-साथ उन्हें प्रोजेक्ट वर्क के लिए अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भेजा जाता है। अधिकतर छात्र उन प्रतिष्ठानों में ही अच्छी पगार पर नौकरी हासिल कर लेते हैं, जहां वे प्रोजेक्ट वर्क के लिए जाते हैं।


बिजनेस एजूकेशन का क्रेज

इधर दो दशकों से वहां के प्रमुख शिक्षण संस्थानों ने बिजनेस एजूकेशन में विश्वस्तरीय पहचान बना ली है। अब स्पेन रिसर्च वर्क में भी आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है। विभिन्न संस्थानों को हर संभव सहायता दी जा रही है।


लैंग्वेज कोर्स

स्पेनिश लैंग्वेज से संबंधित कई तरह के कोर्स वहां के संस्थानों में चलाए जा रहे हैं। आपके पास यह विकल्प है कि आप चाहें तो इस भाषा में सामान्य बोलचाल सीखें, सामान्य बातचीत के साथ लेखन सीखें या फिर धारा प्रवाह बोलना और लिखना। वहां भाषा से संबंधित कोर्सो की अवधि कुछ सप्ताह से लेकर कुछ माह तक है। विदेशी विद्यार्थियों को इन कोर्सो के दौरान अधिक से अधिक वहां के स्थानीय निवासियों के साथ रखा जाता है।


वीजा

वीजा के लिए आपको स्पेन के दूतावास में आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र के साथ समस्त शक्षिक प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, नागरिकता प्रमाण पत्र, उस संस्थान का प्रमाण पत्र जहां आपने प्रवेश लिया है, प्रस्तुत करना होगा। उन छात्रों को स्टूडेंट वीजा आसानी से मिल जाता है जो अध्ययन के लिए रजिस्टर्ड संस्थानों का चयन करते हैं।


स्पेनिश भाषा का ज्ञान जरूरी

अगर आप अध्ययन के लिए स्पेन जा रहे हैं तो यह सुनिश्चित कर लें कि वहां आपको स्पेनिश भाषा की इतनी जानकारी तो हासिल करनी ही पड़ेगी कि कॉलेज कैंपस एवं उसके बाहर किसी तरह की परेशानी न हो। वहां के नागरिक स्पेनिश में ही बातचीत करते हैं। स्पेनिश भाषा के शार्टटर्म कोर्स इस तरह की परेशानी से बचाने का काम करेंगे।


प्लेसमेंट

स्पेन अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को क्वालिटी एजूकेशन देने वाला प्रमुख देश है। व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2010 के प्रारंभिक 200 विश्वविद्यालयों में इसके 10 विश्वविद्यालय शामिल हैं। वहां जिस तरह विश्वविद्यालयों में नए शिक्षा संबंधी कार्यक्रम शुरू किए गए हैं उसे देखते हुए जल्द ही कुछ और विश्वविद्यालय भी इस सूची में शामिल हो जाएंगे। स्पेन के सभी प्रमुख शिक्षण संस्थानों में मार्निग एवं ईवनिंग दोनों शिफ्टों में पढ़ाई होती है।


प्रमुख शिक्षण संस्थान

university of barcelona

university of seville

university of deusto

university of valencia

comillas pontifical university

complutense university of madrid


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh