Menu
blogid : 1048 postid : 842

Education in Malaysia-मलेशिया में हैं उच्च स्तर के शैक्षिक संस्थान

नई इबारत नई मंजिल
नई इबारत नई मंजिल
  • 197 Posts
  • 120 Comments

Education in Malaysiaअगरआप अच्छे अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक केंद्र की तलाश में हैं तो मलेशिया का चयन क्यों नहीं करते हैं। सभी तरह की उच्च शिक्षा के लिए यह आदर्श स्थान है। मलेशिया की स्टूडेंट लाइफस्टाइल और विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय दोनों ही आपका स्वागत करने के लिए तत्पर हैं।


मिलीजुली संस्कृति

मलेशिया में मलय, चायनीज और भारतीय संस्कृति का मिश्रित रूप दिखाई देता है। यह अपने पर्यटन केंद्रों, खान-पान, गीत-संगीत आदि के लिए सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। भारत और मलेशिया की संस्कृति में काफी समानताएं हैं जो दोनों को एक दूसरे के करीब लाने का काम करती हैं।


शिक्षण केंद्र

मलेशिया में उच्च शिक्षा देने वाले कई कॉलेज एवं विश्वविद्यालय हैं। अगर आप यहां पढ़ना चाहते हैं तो संस्थान के चयन को लेकर आपको आत्ममंथन करना होगा। पब्लिक यूनिवर्सिटी, पॉलीटेक्निक, कम्युनिटी कॉलेज, निजी विश्वविद्यालय और कॉलेज, विदेशी विश्वविद्यालयों के पार्टनर कैंपस सभी कुछ है, यहां। मलेशिया में शैक्षिक सत्र की शुरुआत मई-जून माह से होती है।


बदलाव की ओर

मलेशिया उन मुल्कों की सूची में है, जिन्होंने चंद वर्षो में ही अपनी संपूर्ण शिक्षण प्रणाली को परिवर्तित कर दिया है। यहां अब पूर्ण रूप से वैज्ञानिक आधुनिक विधि से ही अध्ययन कार्य कराया जा रहा है। यह अत्याधुनिक शिक्षा प्रणाली वैश्रि्वक विद्यार्थियों को मलेशिया आने के लिए प्रेरित कर रही है।


50 हजार विदेशी छात्र

अगर पछले एक दशक को देखें तो प्रत्येक वर्ष वहां जाने वाले विदेशी विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है। मलेशिया में आज तकरीबन 100 देशों के 50 हजार विदेशी विद्यार्थी उच्च शिक्षा हासिल कर रहे हैं।


कम कॉस्ट में बेहतर एजूकेशन

नि:संदेह शिक्षा में आने वाला खर्च शिक्षण केंद्रों के चयन में प्रभाव ड़ालने वाला महत्वपूर्ण कारक होता है। लगभग सभी एशियाई देशों की तरह मलेशिया में भी टयूशन फीस और अन्य खर्चे बहुत अधिक नहीं हैं। वहां विदेशी सहयोगी विश्वविद्यालयों में भी टयूशन फीस उनके होम कैंपस की तुलना में अधिक नहीं है। विदेशी विद्यार्थी इन शिक्षण केंद्रों का भी लाभ उठा सकते हैं।


फीस की तुलना

मलेशिया में तीन साल के डिग्री कोर्स की ट्यूशन फीस में संस्थानों के आधार पर काफी अंतर है। पब्लिक यूनिवर्सिटी में प्राइवेट विश्वविद्यालयों की तुलना में कहीं कम फीस निर्धारित है। विदेशी विश्वविद्यालयों के ब्रांच कैंपस एवं प्राइवेट विश्वविद्यालयों की टयूशन फीस में अधिक अंतर नहीं है।


विशेष लाभ

आप मलेशिया में यूनाइटेड किंगडम की इंजीनियरिंग डिग्री के लिए जितना धन खर्च करेंगे, उसका तकरीबन तीन गुना यूनाइटेड किंगडम के उस संस्थान के मेन कैंपस में पढ़ने के लिए आपको खर्च करना पड़ सकता है। यूरोप और अमेरिका की तुलना में शिक्षा सस्ती है।


हॉस्टल सुविधा

मलेशिया में अधिकतर विदेशी स्टूडेंट विभिन्न कॉलेजों के हॉस्टलों में ही रहते हैं। इन हॉस्टलों में इनसे मुनासिब शुल्क ही लिया जाता है। लगभग सभी हॉस्टलों में कैंटीन, लांड्री, मेडिकल, कंप्यूटर आदि की अच्छी सुविधा उपलब्ध है। जो विद्यार्थी प्राइवेट रूम लेकर रहते हैं उन्हें भी अधिक धन नहीं खर्च करना पड़ता है।


वीजा

मलेशिया में स्टूडेंट वीजा भी कड़ी जांच पडताल के बाद ही दिया जाता है, इसलिए इसमें कुछ अधिक समय लग सकता है। स्टूडेंट वीजा में वह संस्थान जहां आपने प्रवेश लिया है, काफी सहायक साबित होते हैं। वहां विदेशी विद्यार्थियों को छुट्टियों के दौरान काम करने की अनुमति मिल जाती है।


ध्यान रखें

यह भलीभांति सुनिश्चित कर लें कि जिस कोर्स का चयन आपने किया है, उसे वहां की मिनिस्ट्री ऑफ एजूकेशन से मान्यता प्राप्त है कि नहीं। मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स से संस्थान को विदेशी विद्यार्थियों को प्रवेश देने की मान्यता प्राप्त है कि नहीं।


प्रमुख विश्वविद्यालय

universiti teknologi malaysia

universiti utara malaysia

universiti malaysia kelantan

universiti malaya

universiti malaysia pahang


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh