Menu
blogid : 1048 postid : 866

Education in Thailand-बेहतर शिक्षा के मामले में थाईलैंड का कोई जवाब नहीं

नई इबारत नई मंजिल
नई इबारत नई मंजिल
  • 197 Posts
  • 120 Comments

education in thailand आर्थिकएवं सांस्कृतिक रूप से धनी थाईलैंड की राजधानी बैंकाक विश्व के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में से एक है। इस शहर की खूबसूरती के कारण इसे सिटी ऑफ एंजिल्स के नाम से भी जाना जाता है। यहां के नागरिकों एवं सरकार द्वारा विदेशी विद्यार्थियों को दिए जाने वाले सहयोग ने इस शहर को विदेशी विद्यार्थियों के लिए आदर्श बना दिया है। अगर आप इस शहर में पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपके लिए थाईलैंड बेहतर कॅरियर विकल्प हो सकता है। बैंकाक ही नहीं संपूर्ण थाईलैंड में भारतीय संस्कृति और सभ्यता की झलक कहीं न कहीं दिखाई दे जाती है। इस देश की 75 प्रतिशत आबादी बौद्ध है। इस कारण वहां के नागरिकों का भारत के साथ सदियों पुराना भावनात्मक लगाव है।


शिक्षण संस्थान और कोर्स

थाईलैंड एक उच्च साक्षरता दर वाला देश है। सन 2005 में वहां की साक्षरता दर 92 प्रतिशत से अधिक थी। बैंकाक में सरकारी नियंत्रण वाले विश्वविद्यालयों के साथ-साथ कई प्राइवेट यूनिवर्सिटियां भी हैं। इनमें से अधिकतर अपनी शक्षिक गुणवत्ता के लिए जानी जाती हैं। उच्च शिक्षा की चाह रखने वाले छात्रों के पास वहां संस्थान चयन को लेकर पर्याप्त विकल्प मौजूद हैं। वहां कला, विज्ञान एवं वाणिज्य से संबंधित कोर्स चलाए जा रहे हैं। इन कोर्सो को श्रेणियों में विभाजित किया गया है। तकनीकी कोर्सो के प्रति छात्रों का रुझान बढ़ने के कारण वहां की यूनिवर्सिटियों ने इंजीनियरिंग से संबंधित कई तरह के कोर्सो का संचालन शुरू किया है। विदेशी विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए वहां के विश्वविद्यालयों में अब अमूमन अंग्रेजी में ही अध्यापन कार्य किया जा रहा है।


अंग्रेजी को प्रोत्साहन

यूरोपीय देशों के समकक्ष अपने आप को खड़ा करने के लिए वहां उच्च शिक्षण संस्थानों में इस तरह के कार्यक्रमों को संचालित किया गया, जिससे वहां का युवा वर्ग अंग्रेजी भाषा की ओर आकर्षित होने लगा। इस तरह के कार्यक्रमों के परिणामस्वरूप ही आज बैंकाक के अधिकांश युवा अंग्रेजी भाषा को अच्छी तरह समझने और बोलने में सक्षम हो गए हैं। शक्षिक गुणवत्ता को और पुख्ता करने के लिए थाईलैंड में पूरी तरह प्रशिक्षित टीचिंग स्टाफ पर जोर दिया जा रहा है।


डिस्टेंस लर्निग कोर्स

अमेरिका और यूरोपीय देशों की तरह बैंकाक के विश्वविद्यालयों में भी विभिन्न तरह के डिस्टेंस लर्निग कोर्सो का संचालन किया जा रहा है। इन कोर्सो में कई अल्पअवधि के भी हैं जिन्हें विद्यार्थी अगर चाहे तो अपने नियमित कोर्स के साथ भी कर सकता है। बैंकाक के विश्वविद्यालयों में इस तरह के कोर्स की अब कोई कमी नहीं है।


वाणिज्यिक केंद्र का लाभ

बैंकाक विश्व के सर्वप्रमुख वाणिज्यिक केंद्रों में से एक है। लगभग सभी बडी कंपनियों के कार्यालय इस देश में हैं। इन बड़े औद्योगिक समूहों की उपस्थिति वहां छात्रों के लिए लाभप्रद साबित हो रही है। समर कैंप के दौरान कई कोर्सो के छात्रों को इन कंपनियों में भेजा जाता है। जहां उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों के साथ काम करने का अवसर मिलता है। बैंकाक में अगर कोई छात्र टेक्निकल एजूकेशन ले रहा है तो उसे प्लेसमेंट के बारे में अधिक सोचना नहीं पड़ता है।


वीजा

अगर आप बैंकाक में उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं तो थाईलैंड के वीजा नियमों का पालन करना होगा। यहां के वीजा नियम अन्य एशियाई देशों की तरह ही हैं। सामान्य औपचारिकताओं के बाद बिना किसी परेशानी के स्टूडेंट वीजा मिल जाता है।


प्रमुख विश्वविद्यालय

kasetsart university

chulalongk university

mahidol university

thammasat university

assum ption university

bangkok university


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh