Menu
blogid : 1048 postid : 675

Expert Advice on Career-कॅरियर पर विशेषज्ञ की सलाह

नई इबारत नई मंजिल
नई इबारत नई मंजिल
  • 197 Posts
  • 120 Comments

Expert Advice on Careerबेहतर स्कोप

इतिहास विषय में बीए (ऑनर्स) कर रहा हूं। कृपया बताएं कि इसके आधार पर किस प्रकार का कॅरियर संभव है?

इतिहास की उपयोगिता वर्तमान संदर्भ में काफी व्यापक हो गई है। अगर आप चयन परीक्षाओं (विशेष रूप से प्रशासनिक सेवा) की बात करें, तो उनमें अच्छी-खासी संख्या में प्रश्न इतिहास पर आधारित होते हैं। इनके अलावा इतिहास को एक अलग वैकल्पिक प्रश्नपत्र के रूप में लेने का भी मौका दिया जाता है। पर्यटन क्षेत्र में कॅरियर का निर्माण करने के इच्छुक युवाओं से भी इतिहास की पृष्ठभूमि की अपेक्षा रखी जाती है। स्कूलों- कॉलेजों में बतौर अध्यापक अथवा शोध संस्थानों में फेलो के तौर पर भी काफी अवसर मिल सकते हैं।


टीसी

रेलवे में जाना चाहता हूं। टिकट कलेक्टर बनने के लिए न्यूनतम किस प्रकार की पात्रता आवश्यक है?

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा समय-समय पर टीसी की नियुक्तियों हेतु चयन परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। इसमें शामिल होने के लिए 18 से 30 वर्ष की आयु सीमा जरूरी है। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित दसवीं पास होना आवश्यक है। इस बाबत रोजगार समाचार में विस्तारपूर्वक सूचनाएं एवं विज्ञापन प्रकाशित होते रहते हैं। अधिक जानकारी के लिए रोजगार समाचार के पिछले अंक देखे जा सकते हैं।


सीडीएसई

सीडीएसई की परीक्षा की तैयारी के बारे में मार्गदर्शन करें?

सीडीएसई या कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन का आयोजन यूपीएससी द्वारा रक्षा सेवाओं की विभिन्न शाखाओं में नियुक्तियों हेतु किया जाता है। हालांकि इस परीक्षा में सफल होने वाले युवाओं को पहले रक्षा एकेडेमी में ट्रेनिंग दी जाती है। शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएट है। परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है। लिखित परीक्षा के बाद सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा इंटरव्यू भी लिया जाता है। परीक्षा में अंग्रेजी भाषा ज्ञान, सामान्य ज्ञान, विज्ञान एवं गणित पर आधारित प्रश्न होते हैं। बाजार में उपलब्ध विभिन्न गाइडों के अतिरिक्त कोचिंग संस्थान भी इसमें सहायक हो सकते हैं।


एयर फोर्स

बारहवीं के बाद एयरफोर्स में जाना चाहता हूं। कृपया इस बारे में उपयुक्त जानकारी दें।

एयरफोर्स में 10+2 के बाद जॉब्स के कई रास्ते हो सकते हैं। पहला रास्ता है एनडीए या नेशनल डिफेंस एकेडेमी की चयन परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद। इसका आयोजन वर्ष में दो बार यूपीएससी, नई दिल्ली द्वारा किया जाता है। आयु सीमा 16 से 19 वर्ष होनी चाहिए। परीक्षा में सफल होने वाले युवाओं को तीन वर्ष तक एनडीए में ट्रेनिंग देने के बाद एयर फोर्स एकेडेमी में अन्य विशिष्ट प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। हां, इसमें जाने के लिए विज्ञान विषयों की पृष्ठभूमि 10+2 स्तर पर होनी जरूरी है। इसके अलावा सीधे भर्ती योजना के जरिये नॉन ऑफिसर श्रेणी के विभिन्न पदों पर भी नियुक्तियों का विकल्प है।


एप्लाइड केमिस्ट्री

एप्लाइड केमिस्ट्री विषय में एमएससी से संबंधित जानकारी दें?

जाहिर है, केमिस्ट्री विषय की बैचलर्स डिग्री की पृष्ठभूमि के आधार पर ही इस विशिष्ट कोर्स में एडमिशन संभव है। अधिकांश यूनिवर्सिटीज में चयन परीक्षाओं के आधार पर ही इस कोर्स में दाखिले दिए जाते हैं। इस कोर्स में बुनियादी रूप से केमिस्ट्री और केमिकल इंजीनियरिंग के बीच यानी एप्लाइड केमिस्ट्री से जुडी विभिन्न उपयोगिताओं पर आधारित ट्रेनिंग दी जाती है। इनके लिए रोजगार के अवसर हैवी केमिकल इंडस्ट्री तथा बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कार्यरत छोटी कंपनियों में हो सकता है। इसके अलावा मेडिकल रिसर्च एवं फार्मा कंपनियों में भी अवसर तलाशे जा सकते हैं। प्रमुख संस्थान हैं- आंध्र यूनिवर्सिटी, इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स (धनबाद, झारखंड), अन्ना यूनिवर्सिटी (अन्नामलाई नगर), कालीकट यूनिवर्सिटी (कालीकट), कोचीन यूनिवर्सिटी (कोच्चि), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (बेंगलुरु, कर्नाटक)।


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh