Menu
blogid : 1048 postid : 1062

SSC LDC Recruitment 2012: बारहवीं के बाद बनें केंद्रीय कर्मचारी

नई इबारत नई मंजिल
नई इबारत नई मंजिल
  • 197 Posts
  • 120 Comments

government jobsअगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी बनकर बेहतर भविष्य चाहते हैं, तो एसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में बैठ सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2012 है। आवेदन के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से किसी भी विषय में बारहवीं पास होना चाहिए। उम्र सीमा की बात करें तो तो न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित है। आरक्षण के दायरे में आनेवाले कैंडिडेट को सरकारी नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट का प्रावधान होगा। इसकी ऑब्जेक्टिव टाइप की एक लिखित परीक्षा होगी। जिसमें जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल अवेयरनेस से संबंधित प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा पास करने के बाद स्किल टेस्ट होगा, जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कम्प्यूटर टेस्ट और एलडीसी के लिए टाइपिंग टेस्ट होंगे। दोनों परीक्षा पास करने के बाद उन्हें इस पद के लिए चुन लिया जाएगा।


Read: आईएएस परीक्षा : बेहतर स्कोर करने के तरीके


सिलेबस से साधें निशाना

जनरल इंटेलीजेंस के अंतर्गत रिलेशनशिप कांसेप्ट, समानता और अंतर, समस्या का समाधान, मूल्यांकन, निर्णय क्षमता, चित्रों का वर्गीकरण जैसे वर्बल और कोडिंग और डिकोडिंग, वाक्य निष्कर्ष इत्यादि जैसे नॉन-वर्बल तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे। जनरल अवेयरनेस में करेंट इंवेट के साथ भारत तथा इसके पडोसी देशों के खेल, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, राजनीति, साइंटिफिक रिसर्च, भारतीय संविधान इत्यादि से संबंधित ज्ञान का परीक्षण किया जाएगा। इंग्लिश लैंग्वेज के अंतर्गत वोकेबलरी, ग्रामर, सेंटेंस स्ट्रक्चर, सिनोनिम्स, एंटोनिम्स और अंग्रेजी में राइटिंग स्किल से संबंधित प्रश्न होंगे।


रणनीति पर अमल जरूरी

किसी भी परीक्षा में आप तभी सफलता प्राप्त कर सकते हैं, जब एक सफल रणनीति बनाते हैं और तैयारी के दौरान उस पर अमल करते हैं। जनरल इंटेलिजेंस एवं न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड में अंग्रेजी और जनरल अवेयरनेस की अपेक्षा अधिक समय लगाते हैं। इस कारण आप कोशिश यह करें कि अंग्रेजी और जनरल अवेयरनेस में कम समय दें और शेष बचे हुए समय का समायोजन अन्य पेपर की तैयारी में करें, तो आप निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रश्नों को हल करने में सफल हो सकते हैं।


करेंट अफेयर्स करें मजबूत

सफल होने के लिए जरूरी है कि आप एक घंटा करेंट अफेयर्स को रेगुलर दें, तो रोज आप नित्य नवीन घटनाओं या खेलों से अवगत होते रहेंगे और इस क्षेत्र की मुकम्मल तैयारी भी हो जाएगी। स्तरीय पत्र-पत्रिकाओं की सहायता से राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, आर्थिक, खेल गतिविधियों एवं पुरस्कार, चर्चित व्यक्ति, स्थल, महत्वपूर्ण तिथियों आदि का नियमित अध्ययन करें। इसके अलावा यूनिक गाइड, एनसीईआरटी की पुस्तकों से भारतीय इतिहास, संस्कृति, राज व्यवस्था, भूगोल, अर्थव्यवस्था आदि की जानकारी बढाएं। तर्क शक्ति पर आधारित अभ्यास प्रश्न पत्रों का ज्यादा से ज्यादा हल करने का अभ्यास करें। अभ्यास से प्रश्नों को हल करते समय शॉर्टकट टेक्निक का पता चलता है। रीजनिंग की तैयारी के लिए बाजार में संबंधित पुस्तक भी उपलब्ध हैं। आप इनकी सहायता से बेहतर तैयारी कर सकते हैं। अर्थमेटिक की तैयारी के क्रम में दसवीं स्तर की पुस्तक (जैसे आरएस अग्रवाल) की सहायता से विभिन्न टाइप के सवालों को समझें। उन्हें तेजी व शुद्धता के साथ हल करने की तकनीक विकसित करें। आमतौर पर मैट्रिक स्तर के अंकगणित को इसके अंतर्गत पूछा जाता है। इसलिए नियमित तौर पर अंकगणित के प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किग भी है।


स्किल टेस्ट

स्किल टेस्ट क्वालीफाइंग नेचर का होगा। इसमें निर्धारित समय-सीमा के अंदर स्टेनोग्राफी स्पीड को परखा जाएगा। स्पीड बढाने के लिए नियमित अभ्यास करें। संभव हो, तो परीक्षा देने के बाद अधिक से अधिक समय दें। यदि इस तरह की रणनीति अपनाते हैं, तो आप इस परीक्षा में भी बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।


एसएससी संयुक्त हायर सेकेंड्री परीक्षा

युवाओं में सरकारी नौकरी का क्रेज भारत में शुरू से ही रहा है। यदि आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके पास विकल्पों की कमी नहीं है। एसएसी ने हाल ही में एलडीसी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2012 है।


Read:फिशरी साइंस भी है एक कॅरियर


SSC ldc 2012, ssc ldc, Staff Selection Commission, Lower Division Clerk vacancies, ssc ldc online, ssc ldc online registration 2012, ssc ldc recruitment 2012, ssc ldc recruitment 2012 notification, ssc exam 2012.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh