Menu
blogid : 1048 postid : 512

Tips for Success in Common Admission Test-कैट में सफलता के गुर

नई इबारत नई मंजिल
नई इबारत नई मंजिल
  • 197 Posts
  • 120 Comments

Tips for Success in CATप्रबंधन संस्थान (Management Institute) से सभी स्टूडेंट प्रबंधन में डिग्री लेना चाहते हैं, लेकिन सफल वही होते हैं जो कैट को क्रैक करते हैं। इस बार कैट (Common Admission Test) परीक्षा के सेक्शन दो में वर्बल एबिलिटी के 20 और लॉजिकल रीजनिंग के 10 सवाल होंगे। अंग्रेजी भाषा (English Language) पर पकड आपकी सफलता में सहायक सिद्ध हो सकती है। आइये जानते हैं कैसी तैयारी दिला सकती है आपको इस परीक्षा में सफलता-


वर्बल एबिलिटी एंड आरसी

अंग्रेजी में कहीं से भी प्रश्न पूछे जा सकते हैं, लेकिन कैट के सेक्शन-दो में इस बार वर्बल एबिलिटी (Verbal Ability) के 20 और लॉजिकल रीजनिंग के 10 सवाल होंगे। वर्बल एबिलिटी में रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन ऑफ पैसेज, वर्बल रीजनिंग, एनालॉगीज, एंटॉनिम्स, फिल इन द ब्लैंक्स, जम्बल्ड पैराग्राफ्स विथ 4-5 सेंटेंस, फॉरेन लैंग्वेज, वर्ड यूज इन इंग्लिश, सेंटेंस करेक्शन, इडियम्स, वन व‌र्ड्स सबस्टीट्यूशन, डिफरेंट यूजेज ऑफ सेम वर्ड, मैनिया एंड फोबिया, इनकरेक्ट वर्ब, मूड कं डीशन एंड मल्टीपल यूजेज, पंचुएशन, प्रोवर्ब आदि से प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। प्रश्न कैसे होंगे, इसकी भविष्यवाणी पहले से नहीं की जा सकती। इतना तय है कि यदि रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, पैराजम्बलिंग,पैरा कम्पलीशन, सेंन्टेंस करेक्शन, सेंटेंस स्टक्चरिंग, फिल इन द ब्लैंक्स को समझ लिया जाए तो उस सेक्शन में कटऑफ आसानी से निकाला जा सकता है। रीडिंग कॉम्प्रेहेंशन में 3-4 पैसेज आने की संभावना है, जिसमें 7 से 8 सवाल आ सकते हैं। शेष बचे प्रश्न पूरे सिलेबस से पूछे जाएंगे। फिल इन द ब्लैंक्स में पन्श्न होमोनिम बेस्ड होते हैं। सभी प्रश्न आब्जेक्टिव टाइप के होंगे। इस कारण समय सीमा ध्यान रखना आवश्यक है।


रीडिंग कॉम्प्रिहेंसन (Reading Comprehension) अप्रोच

रीडिंग कॉम्प्रिहेंसन (आरसी) में बेहतर करने के लिए रीडिंग स्किल्स बढाएं और प्रतिदिन नेशनल न्यूज पेपर के संपादकीय पृष्ठ पढना रोजमर्रा की दिनचर्या में शामिल करें। आरसी में पैसेज को ध्यानपूर्वक गंभीरता से पढें, फिर रिफरेंस एंड कांटेक्ट मैथेड का प्रयोग करते हुए पैसेज का अर्थ समझें, फिर माउस की सहायता से महत्वपूर्ण भाग को अंडरलाइन करना न भूलें। ध्यान रखें कि दिए गए विकल्प में दो ऑप्शन ऐसे होंगे, जो आपको भ्रमित कर सकते हैं। इसलिए एकाग्रचित होकर पढें। आरसी में फिलॉसफी बेस्ड टॉपिक, सोशल इश्यू , नेशनल और इंटरनेशनल बिजनेस डेवलपमेंट बेस्ड टॉपिक का गहन अध्ययन आपकी सफलता का प्रतिशत बढा सकता है।


बेस्ट के लिए क्या पढें

अंग्रेजी में बेहतर परसेंटाइल के लिए आपको कडी मेहनत करनी पडेगी। इसके लिए आप विशेषकर अंग्रेजी के पत्र-पत्रिकाओं में फिलॉसफी, सोशल इश्यू, नेशनल और इंटरनेशनल बिजनेस डेवलेपमेंट से संबंधित लेखों का गहन अध्ययन करें। आप इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विशेषकर अंग्रेजी चैनल के प्रमुख प्रोग्राम देखना न भूलें। इस संबंध में आपका एजुकेशनल ग्राउंड काफी महत्व रखता है। यदि आप साइंस स्नातक हैं तो आपके लिए अच्छा है कि आप टेक्निकल पैसेज चुनें, तो कम समय में बेहतर स्कोर हासिल कर सकते हैं। कॉमर्स स्नातकों को इकोनॉमिक पैसेज को वरीयता देना चाहिए।


प्रैक्टिस और सफलता

प्रैक्टिस में सफलता का रहस्य छिपा है। जितनी ज्यादा आप प्रैक्टिस करेंगे, उतना ही आप सफलता के करीब पहुंचेंगे। लेकिन इसके लिए स्ट्रेटेजी जरूर बना लें। अंग्रेजी के सवालों को हल करने से पहले समय सीमा निर्धारित कर लें, फिर घर पर ही परीक्षा जैसा माहौल तैयार कर पुराने चार-पांच वर्षो के रियल कैट पेपर या मॉक पेपर को सॉल्व करने का प्रयास करें। ऐसा दो-तीन दिन में एक बार जरूर करें। विशेषज्ञ बताते हैं कि अंग्रेजी के प्रश्नों के लिए 35 से 40 मिनट का समय रखें। प्रश्नों को गंभीरता से पढें, फिर उत्तर दें। आसान तरीका यह होगा कि इस दौरान आप सबसे पहले उन्हीं प्रश्रनें को हल करें, जिनका उत्तर आप अच्छी तरह जानते हों। सवालों के जवाब तीन स्टेजों में देने के बाद उन्हें दोबारा जांचें। पहले स्टेज में जो सवाल गलत हो गए हैं, उसे उत्तर सहित देखें और अच्छी तरह समझने का प्रयास करें। दूसरे स्टेज में जिन प्रश्नों को आपने हल नहीं किया है, उसका भी उत्तर देखें, फिर उसे हल करने का प्रयास करें। जिन प्रश्नों को आपने अनुमान के आधार पर सॉल्व किया है,उसे भी देखें। तैयारी के समय स्पीड व एक्यूरेसी पर अवश्य ध्यान दें। आप कैट प्रश्रनें के लिए वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं। नेट पर कई ऐसी वेबसाइटें हैं जिसमें आप फ्री में रजिस्ट्रेशन कराके तैयारी कर सकते हैं। सही उच्चारण, स्पेलिंग और ग्रामेटिकल यूज के लिए डिक्शनरी की सहायता लें जो शब्द आप सीखते जाएं उन्हें एक डायरी में नोट करते जाएं। रीडिंग कॉम्प्रिहेंसन के लिए इंटरनेट पर आर्टिकल जरूर पढें। इससे कम्प्यूटर पर प्रश्नों के पढ़ने की स्पीड बढ जाती है और परीक्षा के समय प्रश्नों को पढने में परेशानी नहीं होती है।


रखेंगे ध्यान तो होंगे सफल

ब्लैक गेसिंग कतई न करें

पैसेज पढने के बाद रिफरेंस एंड कांटेक्ट मैथेड यूज करें।

पैराजम्बलिंग प्रश्नों के लिए वक्त विकल्प की मदद लें पिछले पांच वर्षो के रियल कैट पेपर हल करें।

आरसी और नॉन आरसी प्रश्नों पर विशेष ध्यान दें।

ई पेपर पढ़े यह आपकी स्पीड बढाएगी।


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh