Menu
blogid : 1048 postid : 860

Watch Fake Educational Institutions-शैक्षणिक संस्थानों के जालसाजी से बचें

नई इबारत नई मंजिल
नई इबारत नई मंजिल
  • 197 Posts
  • 120 Comments

Fake Educational Institutionsयदि आप मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट , प्रोफेशनल आदि कोर्सो में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले कॉलेज द्वारा किए जा रहे दावे और यह मान्यता प्राप्त है या नहीं, इस बात की तहकीकात जरूर कर लें। अब सवाल यह उठता है कि यूनिवर्सिटीज के दावे और सत्यता को परखेंगे कैसे? हम आपको बता रहे हैं, कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में, जिनके माध्यम से आप यूनिवर्सिटी की सत्यता के बारे में जांच-परख कर सकते हैं ..


यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी)

देश के सभी विश्वविद्यालयों पर नजर रखने, नए विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को मान्यता देने का जिम्मा यूजीसी के पास होता है। यदि आप देश के किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बीए, बीएससी या बीकॉम करना चाहते हैं और आपको कॉलेज या यूनिवर्सिटी की सत्यता के बारे में भी जानना है, तो आपको कुछ नहीं करना है। बस आप यूजीसी की वेबसाइट ugc.ac.in पर क्लिक करें। यहां आपको उन कॉलेजों या यूनिवर्सिटीज की लिस्ट मिल जाएगी, जो मान्यता प्राप्त हैं। इसके अलावा, आप निम्न पते पर भी संपर्क कर सकते हैं..

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन

बहादुरशाह जफर मार्ग

नई दिल्ली- 110002


ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई)

भारत में तकनीकी संस्थानों को खोलने, नए पाठयक्रम चलाने और उनके द्वारा अनुमोदन का काम यह संस्था करती है। इसके सात रीजनल कार्यालय विभिन्न शहरों में हैं। आप चाहें, तो इन सेंटरों की वेबसाइट या फोन के माध्यम से अपने संस्थान की असलियत जान सकते हैं। एआईसीटीई की वेबसाइट हैं : aicte.ernwt.in


नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन

यह संस्था देश में टीचर्स एजुकेशन नेटवर्क को संचालित और नियोजित करता है। इसके रीजनल कार्यालय कई शहरों में हैं। यदि आप टीचिंग से संबंधित कॉलेजों के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो इस वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं। यह वेबसाइट है :

ncte-in.org,

nctewrc.co.in


डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल (डीईसी)

इन दिनों स्टूडेंट्स का झुकाव डिस्टेंस एजुकेशन की तरफ लगातार बढ़ रहा है। हालांकि पहले डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से परंपरागत कोर्स ही उपलब्ध थे, लेकिन अब प्रोफेशनल कोर्स भी डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से होने लगे हैं। यदि आप डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से पढ़ाई करना चाहते हैं, लेकिन आपको यह मालूम नहीं है कि कौन-सा यूनिवर्सिटी या कॉलेज डीईसी से मान्यता प्राप्त है, तो आप इस साइट dec.ac.in  पर विजिट कर सकते हैं।


बार काउंसिल ऑफ इंडिया

यदि आप लॉ कॉलेजों के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो बार काउंसिल ऑफ इंडिया की वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह संस्थान कानूनी शिक्षा के साथ-साथ इसके सुधार के लिए भी परामर्श देती है। वेबसाइट है :  barcouncilofindia.nic.in


इंडियन काउंसिल फॉर एग्रिकल्चरल रिसर्च

एग्रिकल्चर के क्षेत्र से संबंधित कोर्सो की भी इन दिनों खूब डिमांड है, क्योंकि इस सेक्टर में कॅरियर के नए-नए विकल्प लगातार खुलते जा रहे हैं। अगर आप इस फील्ड में कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो पहले संस्थान की असलियत के बारे में जरूर जानें। इसके लिए आप आईसीएआर की वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से आपको कृषि से संबंधित समस्त मान्यता प्राप्त कॉलेजों की जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा, यह संस्थान कृषि के क्षेत्र में रिसर्च एवं विकास के लिए भी काम करती है। वेबसाइट है : icar.org.in


मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया

मेडिकल कॉलेजों के बारे में अक्सर यह सुनने को मिलता है कि यह कॉलेज मान्यता प्राप्त नहीं है। इतना ही नहीं, इस क्षेत्र में प्राइवेट कॉलेजों की संख्या भी काफी अधिक है। ऐसी स्थिति में हमेशा भ्रम की स्थिति बनी रहती है कौन-सा मेडिकल कॉलेज मान्यता प्राप्त है! यदि आप डॉक्टरी की पढ़ाई किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से करना चाहते हैं, तो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की वेबसाइट के माध्यम से अपने कॉलेज के बारे में जान सकते हैं। इसका वेबसाइट है: mciindia.org


सेंट्रल काउंसिल फॉर इंडियन मेडिसिन

परंपरागत चिकित्सा पद्धति जैसे कि यूनानी, आयुर्वेद, तिब्बती आदि कोसरें से संबंधित मान्यता प्राप्त कॉलेजों की जानकारी के लिए आप इस साइट ccimindia.org की सहायता ले सकते हैं।


सेंट्रल काउंसिल ऑफ होम्योपैथी

यदि आप होम्योपैथी के क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहते हैं और इससे संबंधित मान्यता प्राप्त कॉलेजों की जानकारी चाहते हैं, तो आप इस वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। http://cchindia.com


फॉर्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया

इन दिनों बीफार्मा और डीफार्मा कोर्सो के प्रति स्टूडेंट्स में काफी क्रेज देखा जा रहा है। साथ ही, बीफार्मा और डीफार्मा इंस्टीटयूट की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसी स्थिति में सही इंस्टीटयूट के बारे में तहकीकात बेहद जरूरी है। इसके लिए आप इस साइट http://pci.nic.in पर क्लिक कर सकते हैं।


डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया

डेंटल कॉलेजों के बारे में जानकारी के लिए आप इस dciindia.org  वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।


इंडियन नर्सिग काउंसिल

नर्स, मिडवाइफ, हेल्थ आदि से संबंधित कॉलेजों के बारे में जानकारी के लिए इंडियन नर्सिग काउंसिल की वेबसाइट देख सकते हैं।

http://indiannursingcouncil.org


आर्किटेक्चर

भारत में रिअल इस्टेट क्षेत्र के विस्तार के कारण आर्किटेक्चर की डिमांड काफी बढ़ गई है। इसी को देखते हुए स्टूडेंट्स का रुझान इस कोर्स के प्रति इन दिनों खूब देखा जा रहा है। ऑर्किटेक्चर से संबंधित कॉलेज या यूनिवर्सिटी के बारे में सही-सही जानकारी एकत्रित करने के लिए आप इस साइट http://coa.gov.in लॉगऑन कर सकते हैं।


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh