Menu
blogid : 1048 postid : 770

“Hong Kong” a Popular Destination for Education-शिक्षा केंद्र के रूप में विख्यात हांगकांग

नई इबारत नई मंजिल
नई इबारत नई मंजिल
  • 197 Posts
  • 120 Comments

Hong Kong Popular Destination for Education 5हांगकांगको चीन में प्रवेश का अंतरराष्ट्रीय द्वार माना जाता है और इसकी पहचान वैश्विक व्यापारिक केंद्र (Global Business Center) के रूप में होती है। एक बडा व्यापारिक केंद्र होने के कारण यहां रोजगार के भी बेशुमार अवसर मौजूद हैं। यही नहीं, हांगकांग ने अपने आप को विश्वमानचित्र पर एक प्रमुख शिक्षा केंद्र के रूप में भी परिवर्तित कर लिया है। एशिया के अधिकांश देशों के वे विद्यार्थी जो विदेश में शिक्षा की चाह रखते हैं, एजुकेशन के लिए हांगकांग का चयन कर रहे हैं।


भारतीयों की बढ़ती संख्या

विदेश में शिक्षा की चाहत रखने वाले भारतीय छात्रों में हांगकांग को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है। पहले जितनी संख्या में भारतीय विद्यार्थी वहां पढ़ने के लिए जाते थे, अब उससे कहीं अधिक जा रहे हैं। इसके पीछे कई कारण हैं लेकिन जो दो कारण प्रमुख हैं, वे हैं हांगकांग का भारतीयों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होना और वहां की शिक्षा प्रणाली का ब्रिटिश शिक्षा पद्यति (British Education Method) से मेल।


एक अनुभव

हांगकांग में शिक्षा के दौरान आपको न केवल चीन के इतिहास और सभ्यता के बारे में जानने को मिलेगा, बल्कि आप यह भी जान सकेंगे कि किस तरह हांगकांग आर्थिक विकास की ओर लगातार अग्रसर होता चला जा रहा है। यह अनुभव हर कदम पर आगे बढ़ाने का काम करेगा।


अंग्रेजी में कोर्स

हांगकांग में शिक्षा आसान है। अधिकतर कोर्स अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध हैं। वहां पर कई कोर्स सेमेस्टर में भी कराए जाते हैं। हांगकांग में अगर आपको अंग्रेजी ठीक तरह से आती है तो बोलचाल के संबंध में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। यहां दो भाषाएं मंदारिन (चीनी) और अंग्रेजी बोली जाती हैं।


स्तरीय विश्वविद्यालय

हांगकांग में विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों की कोई कमी नहीं है। कई विश्वविद्यालय अपनी वैश्विक पहचान बना चुके हैं। विश्व के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों की सूची में द चायनीज यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग को प्रारंभिक 50 में स्थान दिया गया है।


विकसित एवं वैश्विक

70 प्रतिशत हांगकांग पूरी तरह से विकसित है। वहां विश्व की सभी प्रमुख कंपनियों के ऑफिस हैं, साथ ही सभी प्रमुख देशों के नागरिक भी अच्छी संख्या में मौजूद हैं। भारतीयों की पर्याप्त मौजूदगी वहां भी अपने देश का एहसास कराती है।


खर्च है कम

एब्रॉड में स्टडी की चाह रखने वालों के लिए शिक्षा के दौरान आने वाला खर्च सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है। जो लोग आर्थिक कारणों से ब्रिटेन में अध्ययन के लिए नहीं जा पाते हैं, वे इस स्थान का चयन करते हैं, क्योंकि यहां शिक्षा पर आने वाला खर्च वहां की तुलना में कम है। टयूशन के लिए जो फीस निर्धारित है, वह बहुत अधिक नहीं है लेकिन वहां निवास, भोजन, ट्रैवल आदि का खर्च ब्रिटेन की तुलना में लगभग बराबर ही बैठता है।


स्कॉलरशिप और सुविधाएं

हांगकांग में छात्रों को निर्धारित पैमानों के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप दी जाती हैं। दूसरे देश से आकर पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी यह सुविधा दी जाती है। हां, इसमें इस बात का ध्यान रखा जाता है कि यह सुविधा पूरी तरह से योग्य उम्मीदवारों को ही मिले। यहां स्टूडेंट आइडी कार्ड पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट, म्यूजियम, रेस्टोरेंट, थियेटर आदि में छूट भी मिल जाती है।


स्टूडेंट वीजा

हांगकांग में पढ़ने के लिए आपको स्टूडेंट वीजा की आवश्यकता पड़ेगी। वीजा के लिए आवेदन करते समय समस्त शक्षिक योग्यताओं के प्रमाण पत्र, पासपोर्ट की फोटोकॉपी, हांगकांग में शिक्षा का खर्च उठाने में समर्थता का प्रमाण, शिक्षण संस्थान में प्रवेश संबंधित प्रमाण, हाल ही में खीची गई फोटो आदि की जरूरत होती है।


साथ में काम

हांगकांग में स्टूडेंट वीजा के साथ विद्यार्थियों को पार्टटाइम जॉब करने की छूट मिल जाती है। हालांकि इसके लिए कुछ औपचारिकताओं की पूर्ति करना आवश्यक होता है। जॉब की यह छूट निर्धारित नियमों के अंतर्गत ही मिलती है। फॉरेन स्टूडेंट भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।


प्रमुख संस्थान

द यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग

द चाइनीज यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग

द हांगकांग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी

हांगकांग बैपटिस्ट यूनिवर्सिटी

द हांगकांग पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी

सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh