Menu
blogid : 542 postid : 476

संपादकीय सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर प्रतियोगिता

Jagran Contest
Jagran Contest
  • 40 Posts
  • 886 Comments

जागरण समूह के सभी सम्मानित सदस्यों के बीच एक मनोरंजक और स्वस्थ प्रतियोगिता के उद्देश्य से जागरण जंक्शन ब्लॉग मंच “संपादकीय सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर प्रतियोगिता” का आयोजन कर रहा है जिसकी शुरुआत 13 मार्च, 2012 से हो रही है और समाप्ति 20 मार्च, 2012 को होगी। उल्लेखनीय है कि यह मंच अभी तक बौद्धिक वर्ग के विचार-विमर्श, बहस-मुबाहिसे और सारगर्भित चिंतन का साक्षी रहा है। इसी पटल को और विस्तार देते हुए समूह के सभी बौद्धिक रुचि वाले सहयोगियों को संपादकीय सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर प्रतियोगिता में भाग लेने को आमंत्रित किया जाता है।


आप से यह अपेक्षा की जाती है कि आप सभी लोग अपनी कलम के जादू से जागरण जंक्शन पर रचनात्मकता की मिशाल पेश कर पूरे ब्लॉगिंग जगत को अनुग्रहीत करेंगे।


प्रतियोगिता के लिए नियम एवं शर्तें


  1. यह प्रतियोगिता जागरण समूह में कार्यरत सभी सदस्यों के लिए है।  जागरण समूह से बाहर का कोई भी व्यक्ति इसमें भाग लेने के लिए अर्ह नहीं है।
  2. प्रतियोगिता का नाम: संपादकीय सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर प्रतियोगिता
  3. प्रतियोगिता आरंभ तिथि: 13 मार्च, 2012

प्रतियोगिता समापन तिथि: 20 मार्च, 2012

  1. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको अपना ब्लॉग केवल हिंदी या अंग्रेजी में लिख कर जागरण जंक्शन मंच पर प्रकाशित करना होगा (अगर आपने अपना ब्लॉग नहीं बनाया है तो Register कीजिये)
  2. पुरस्कार: सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर प्रतियोगिता के लिए केवल एक विजयी प्रतिभागी होगा विजेता को मिलेगा बेहद आकर्षक पुरस्कार
  3. लेखन विषय: किसी भी प्रकार के राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, समसामयिक, राजनीतिक, सामाजिक, मनोरंजन, लाइफस्टाइल, खेल पर लिखी गई किसी भी प्रकार की साहित्यिक या गैर-साहित्यिक गद्यात्मक कृति(प्रतियोगिता की दृष्टि से कविता मान्य नहीं होगी)।
  4. प्रविष्टियों की संख्या: कम से कम एक
  5. रचनाएं अश्लील, असंसदीय या व्यक्तिगत और सामुदायिक निंदा या आलोचना से रहित तथा साफ-सुथरी होनी चाहिए।
  6. किसी भी प्रतिभागी के लिए प्रतियोगिता में अपना ब्लॉग शामिल करवाने के लिए रचना को केवलऔर केवल “Contest” कैटगरी में प्रकाशित करना आनिवार्य है. यदि प्रतियोगिता के उद्देश्य से प्रकाशित रचना किसी और कैटगरी में प्रदर्शित होगी तो उसे प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जाएगा.
  7. चयन पद्धति: किसी भी ब्लॉगर/लेखक की मंच पर प्रकाशित रचनाओं को उनकी गुणवत्ता, उनकी अन्य पाठकों से प्रशंसा/प्रतिक्रिया प्राप्त करने की क्षमता तथा अंतिम तौर पर संपादकीय सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर प्रतियोगिता के लिए गठित निर्णायक मंडल की अनुशंसा के आधार पर विजेता घोषित किया जाएगा।
  8. विजेता के बारे में अंतिम निर्णय जागरण जंक्शन निर्णायक मंडल करेगा और इस चयन पर किसी भी अन्य प्रकार से दावा मान्य नहीं होगा।

उम्मीद की जाती है कि आप सभी ब्लॉगिंग जगत के इस बेहद महत्वपूर्ण और शानदार प्रतियोगिता में अपनी उत्साहपूर्ण भागीदारी दर्ज करा कर लेखन के नए मानदंड स्थापित करेंगे साथ ही ऑनलाइन इंटरनेट पर अभिव्यक्ति की आजादी और लेखन की एक नई मिसाल कायम करने में सफल होंगे।


तो फिर सोचना क्या? लॉग ऑन करिए और शुरू कर दीजिए लिखना !


धन्यवाद

जागरण जंक्शन परिवार


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh