Menu
blogid : 542 postid : 427

Election 2012 – Blog Contest

Jagran Contest
Jagran Contest
  • 40 Posts
  • 886 Comments

प्रिय पाठकों,

पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव की सरगर्मियां आरंभ हो चुकी हैं. सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीतियों को मजबूती देते हुए मतदाताओं को रिझाने के प्रयास आरंभ कर चुके हैं. ऐसे में मतदाताओं यानि देश की जनता के बीच भी अपने पसंद के उम्मीदवार, राजनीतिक दल, उनके घोषणा पत्रों और राज्य के विकास में उपयुक्त प्रत्याशी और पार्टी पर बहस आरंभ हो चुकी है.


निश्चित रूप से आप भी इस चुनावी हलचल में अपनी राय, पसंद-नापसंद को सार्वजनिक बहस का हिस्सा बनाना चाहेंगे और दूसरों के विचारों पर अपनी प्रतिक्रिया देना भी उतना ही जरूरी समझेंगे. इसकी प्रासंगिकता और महत्ता को समझते हुए जागरण जंक्शन मंच ने आपके लिए एक विशेष चुनावी प्रतियोगिता Election 2012 – Blog Contest को आयोजित करने का निर्णय लिया है.


इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों से दिए गए विषयों पर अधिक से अधिक मात्रा में जागरण जंक्शन मंच पर ब्लॉग लिखने की अपेक्षा की जाएगी और प्रतियोगिता की समाप्ति के पश्चात विजेताओं को शानदार पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.


ध्यान दें: प्रतिभागियों को जिन विषयों पर ब्लॉग लेखन करना है उनका उल्लेख नीचे “नियम व शर्तें” के अंतर्गत क्रमांक 12 पर “लेखन विषय” के तहत किया गया है.


Election 2012 – Blog Contest: नियम व शर्तें

  1. प्रतियोगिता की अवधि: 23 जनवरी-06 मार्च, 2012
  2. यह प्रतियोगिता सभी सामान्य ब्लॉगर/यूजर के लिए है. ध्यान रहे इस प्रतियोगिता में जागरण प्रकाशन समूह का कोई भी कर्मचारी भाग नहीं ले सकता है और प्रतियोगिता अवधि के दौरान उनकी लिखी रचनाओं को प्रतियोगिता में शामिल नहीं माना जाएगा.
  3. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको अपना ब्लॉग दिए गए विषयों पर केवल हिंदी या अंग्रेजी में लिख कर जागरण जंक्शन मंच पर प्रकाशित करना होगा (अगर आपने अपना ब्लॉग नहीं बनाया है तो Register कीजिये).
  4. प्रतियोगिता अवधि के दौरान (23 जनवरी-06 मार्च 2012) प्रकाशित किए गए ब्लॉग पोस्टों की गुणवत्ता और अन्य पाठकों की पसंदगी के आधार पर विजेताओं का चयन होगा.
  5. किसी भी प्रतिभागी को प्रतियोगिता में अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित करवाने के लिए प्रतियोगिता अवधि के दौरान जागरण जंक्शन पर न्यूनतम 4 आलेख प्रकाशित करना अनिवार्य है.
  6. किसी भी प्रतिभागी के लिए प्रतियोगिता में अपना ब्लॉग शामिल करवाने के लिए रचना को केवलऔर केवल “Contest” कैटगरी में प्रकाशित करना आनिवार्य है. यदि प्रतियोगिता के उद्देश्य से प्रकाशित रचना किसी और कैटगरी में प्रदर्शित होगी तो उसे प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जाएगा.
  7. रचनाएं अश्लील, असंसदीय या व्यक्तिगत और सामुदायिक निंदा या आलोचना से रहित तथा साफ-सुथरी होनी चाहिए.
  8. प्रतियोगिता अवधि के दौरान जागरण जंक्शन मंच पर प्रकाशित सभी मानदंडों को पूर्ण करने वाली रचना को प्रतियोगिता में स्वतः शामिल मान लिया जाएगा.
  9. चयन पद्धति: किसी भी ब्लॉगर/लेखक की मंच पर प्रकाशित रचनाओं को उनकी गुणवत्ता, उनकी अन्य पाठकों से प्रशंसा/प्रतिक्रिया प्राप्त करने की क्षमता तथा अंतिम तौर पर Election 2012 – Blog Contest प्रतियोगिता के लिए गठित निर्णायक मंडल की अनुशंसा के आधार पर विजेताओं की सूची में शामिल किया जाएगा.
  10. विजेताओं के बारे में अंतिम निर्णय जागरण जंक्शन निर्णायक मंडल करेगा और इस चयन पर किसी भी अन्य प्रकार से दावा मान्य नहीं होगा.
  11. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में न्यायिक क्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली होगी.
  12. लेखन विषय

क. भारतीय राजनीति में सुधार

ख. राजनीति में जातिवाद

ग. विभिन्न दलों के चुनावी वादे और उन पर खरा उतरने की उनकी संकल्प शक्ति

घ. चुनाव में धनबल और बाहुबल का औचित्य

ङ. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड के संदर्भ में राजनीति व चुनाव संबंधी कोई भी मुद्दा

च. निर्वाचन प्रणाली में सुधार की दरकार, राइट टू रिकॉल (Right to Recall) व राइट टू रिजेक्ट (Right to Reject) की प्रासंगिकता

छ. संभावित मुख्यमंत्री(अलग-अलग राज्यों के संदर्भ में)

ज. चुनाव में प्रासंगिक और ज्वलंत मुद्दे

झ. क्या इन चुनावों में भ्रष्टाचार सबसे प्रमुख मुद्दे के रूप में अपना असर छोड़ पाएगा?

ञ. मतदान की प्रक्रिया में अन्ना फैक्टर कितना प्रभावी सिद्ध हो सकता है?


पुरस्कार विवरण


पहला पुरस्कार

एक आकर्षक नोकिया मोबाइल फोन


दूसरापुरस्कार

एक बेहतरीन बजाज जूसर-मिक्सर-ग्राइंडर


तीसरापुरस्कार

एक शानदार पैनासोनिक डीवीडी प्लेयर



उम्मीद की जाती है कि आप सभी ब्लॉगिंग जगत के इस बेहद महत्वपूर्ण और शानदार प्रतियोगिता में अपनी उत्साहपूर्ण भागीदारी दर्ज करा कर लेखन के नए मानदंड स्थापित करेंगे साथ ही ऑनलाइन इंटरनेट पर अभिव्यक्ति की आजादी और लेखन की एक नई मिसाल कायम करने में सफल होंगे.


लॉग ऑनकरिए और शुरू कर दीजिए लिखना !


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh