Menu
blogid : 542 postid : 382

होली Contest – शॉर्टलिस्टेड ब्लॉग

Jagran Contest
Jagran Contest
  • 40 Posts
  • 886 Comments

प्रिय पाठकों,


सबसे पहले तो होली कॉंटेस्ट में गर्मजोशी से शिरकत करने के लिए आप सभी का हार्दिक आभार. हमें ये बताते हुए बेहद हर्ष का अनुभव हो रहा है कि होली कॉंटेस्ट में भाग लेने के लिए हजारों प्रतिभागी आए और उन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉग प्रस्तुत किए. निःसंदेह इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है, क्योंकि भारतीय संस्कृति और विचारों में रचे-बसे रचनाकारों ने पूरी प्रतियोगिता के दरमियान होली की महत्ता और इसके विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला.


जागरण जंक्शन संपादक मंडल ने होली कॉंटेस्ट के लिए आई सारी प्रविष्टियों को देखने के पश्चात पांच रचनाओं को पुरस्कार की होड़ में शामिल किया है जिनका विवरण निम्नवत है:


शॉर्टलिस्टेड ब्लॉग एवं उनके रचनाकार


Seema

सीमा


रंग रंगीली होली – बाल कथाकाव्य


banarasi babuबनारसी बाबू


होली का सच्चा रंग


Munishमुनीश


मेरी एतिहासिक होली


Alkaअलका आर. गुप्ता


ऐतिहासिक व साहित्यिक रूप में होली


Nikhilनिखिल


वो पहली अद्भुत होली थी



नोट: ध्यान दें कि उपरोक्त सूची क्रमविन्यासित नहीं है और अंतिम परिणाम का इनके दिए गए क्रम से कोई संबंध नहीं होगा.


ब्लॉग पंजीकरण पृष्ठ पर जाने के लिए क्लिक करें.

धन्यवाद

जागरण जंक्शन टीम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh