Menu
blogid : 542 postid : 485

परिणाम – इलेक्शन 2012 ब्लॉग प्रतियोगिता

Jagran Contest
Jagran Contest
  • 40 Posts
  • 886 Comments

इलेक्शन 2012 ब्लॉग प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को हार्दिक बधाइयां


प्रिय पाठकों,

जागरण जंक्शन मंच सबसे पहले अपने सभी पाठकों का हार्दिक आभार प्रकट करता है जिन्होंने भारी संख्या में इलेक्शन 2012 ब्लॉग प्रतियोगिता में शिरकत करके इसे सफल बनाया. निश्चित ही आप सभी को इस बेहद महत्वपूर्ण प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम की बेसब्री से प्रतीक्षा होगी इसलिए ज्यादा इंतजार न कराते हुए अंतिम परिणाम की घोषणा की जा रही है. इस प्रतियोगिता  में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के कारण प्रथम पुरस्कार के हकदार बने हैं आदरणीय योगेंद्र कुमार सारस्वत जी जिनकी रचना “क्या इन चुनावों में भ्रष्टाचार सबसे प्रमुख मुद्दे के रूप में अपना असर छोड़ पाएगा?” सर्वश्रेष्ठ रचना के रूप में चयनित की गई है. प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया है आदरणीय मनोज कुमार जी ने जिनकी रचना “चुनावी चोंचले” अपनी विशेष शैली के कारण प्रशंसित रही और प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया है आदरणीय सत्यशील अग्रवाल जी ने जिन्होंने तर्क व व्याख्यान के मिश्रण से परिवर्धित रचना “आवश्यकता है चुनाव प्रणाली में सुधार की” मंच पर प्रकाशित की जिसे तृतीय पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है. नीचे सभी विजेताओं की तस्वीरें, उनकी चयनित रचनाएं लिंक सहित प्रकाशित की जा रही हैं.


इलेक्शन 2012 ब्लॉग प्रतियोगिता के विजेता और उनकी रचनाएं


Yogiप्रथम पुरस्कार विजेता: योगेंद्र कुमार सारस्वत

ब्लॉग: क्या इन चुनावों में भ्रष्टाचार सबसे प्रमुख मुद्दे के रूप में अपना असर छोड़ पाएगा?

पुरस्कार: एक आकर्षक नोकिया मोबाइल फोन


संक्षिप्त परिचय: पेशे से मैकेनिकल इंजीनियरिंग शिक्षक किंतु साहित्यावलोकन व लेखन में विशेष रुचि. आपकी तमाम रचनाएं विभिन्न समाचार पत्रों व पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही हैं. जागरण जंक्शन मंच पर आपने लेखन की अनेक विधाओं में विविध प्रयोग करते हुए विचारोत्तेजक रचनाएं प्रस्तुत की हैं.


Manojद्वितीय पुरस्कार विजेता:मनोज कुमार

ब्लॉग: चुनावी चोंचले !!

पुरस्कार:एक बेहतरीन बजाज जूसर-मिक्सर-ग्राइंडर


संक्षिप्त परिचय: तकनीकी व प्रबंधन में उच्च योग्यता से सज्जित मनोज कुमार वर्तमान में एनएचपीसी लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम) में सहायक प्रबन्धक (विद्युत) पद पर कार्यरत हैं. आपकी साहित्य व लेखन में गहरी रुचि है फलस्वरूप आपकी विभिन्न रचनाएं ‘नई दुनिया’ (भोपाल), ‘हिन्द जनपद’ (सोलन), साप्ताहिक ‘भरत पुत्र’ (दिल्ली), ‘राष्ट्रीय विज्ञान टाइम्स’ (दिल्ली), साप्ताहिक ‘राष्ट्रीय नवोदय’ (दिल्ली), मासिक ‘रहस्य माया’ (लखनऊ), आदि में प्रकाशित होती रहती हैं. जागरण जंक्शन मंच पर आपने कुछ तर्क व गवेषणा से युक्त रचनाएं पेश कीं जो निःसंदेह काबिलेतारीफ हैं.


Satya sheel agarwalतृतीय पुरस्कार विजेता: सत्यशील अग्रवाल

ब्लॉग: आवश्यकता है चुनाव प्रणाली में सुधार की

पुरस्कार: एक शानदार पैनासोनिक डीवीडी प्लेयर


संक्षिप्त परिचय: इंजीनियरिंग करने के पश्चात इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसाय की ओर कदम (भूतपूर्व व्यापारी इलेक्ट्रॉनिक स्पेयर पार्ट्स). समाज सेवा के उद्देश्य से लेखन कार्य और साहित्य की ओर झुकाव. अपने लेखन से समाज को दिशा देने के प्रयासों के तहत आपने पिछले वर्ष एक पुस्तक प्रकाशित की थी जिसका नाम है “बागड़ी बाबा और इंसानियत  का धर्म” और वर्तमान में बुजुर्गों की समस्याओं पर आधारित पुस्तक “जीवन संध्या” अपने अंतिम  चरणों में है.



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh