Menu
blogid : 8643 postid : 16

क्या अन्ना जी जबाव देंगे ?

Ankit Pandey
Ankit Pandey
  • 14 Posts
  • 6 Comments

लोकपाली गैँग के गुर्गे आजकल उत्तर प्रदेश मेँ सभाऔँ को सम्बोधित करके मतदाताओँ से स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को चुनने का भाषण दे रहे हैँ
उनसे और उनके भक्तोँ से कुछ प्रश्न:-

1. साफ छवि के उम्मीदवार का चयन कौन करेगा…? जब खुद अन्ना जी अपनी टीम के लिये पाँच साफ सुथरे लोग नहीँ ढ़ूँढ़ पाये तो ये मतदाता स्वच्छ लोगोँ की पहचान कैसे करेँगे…?
अन्ना गैँग की चूतियापंति के ही कारण मतदाता साफ और भ्रष्ट छवि के उम्मीदवारोँ के जाल मेँ उलझा रहेगा और आखिर तक ये समझ नहीँ पायेगा कि कौन भ्रष्ट है कौन स्वच्च
अन्ना गैँग का इतना प्रभाव है तो जहाँ जहाँ चुनाव होने हैँ वहाँ साफ स्वच्छ उम्मीदवारोँ की सूची जारी कर सकती है ताकि मतदाताओँ को आसानी हो

2. अगर किसी पार्टी के 90% विधायक ईमानदार बन गये लेकिन मुख्यमंत्री भ्रष्ट रहा तो क्या भ्रष्टाचार पर अंकुश लग जायेगा
इसलिये साफ छवि के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के पक्ष मेँ वोटिँग कराई जाये ना कि विधायकोँ के लिये

राजा अगर अच्छा हो तो सेनापतियोँ को भी अच्छा कर सकता है लेकिन अगर राजा ही भ्रष्ट हो तो कई स्वच्छ सेनापति भी कुछ नहीँ कर सकते– आचार्य चाणक्य

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply