Menu
blogid : 7002 postid : 575

खिलाड़ी नहीं अय्याश है श्रीसंत

s sreesanthआईपीएल 6 में स्पॉट फिक्सिंग के मुख्य आरोपी तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) की अय्याशियां भी कम नहीं थीं.  मराठी अभिनेत्री के साथ करीबी, कार में तीन लड़कियों के साथ गिरफ्तारी, लाखों रुपये की खरीददारी ने यह साबित कर दिया है कि श्रीसंत खूब पैसे लुटाते हैं.  इस मामले में अब एक और नया खुलासा हुआ है.


तकलीफों से भरी रही ‘यूपीए’ की दूसरी पारी


(S. Sreesanth) ने जयपुर की अपनी एक गर्लफ्रेंड को ब्लैकबेरी का मोबाइल फोन जेड-10 गिफ्ट दिया था. इसकी कीमत 60 हजार रुपये बताई जा रही है.  एस श्रीसंत (S. Sreesanth) को लेकर मंगलवार सुबह जयपुर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम ने गर्लफ्रेंड के घर से यह मोबाइल बरामद कर लिया.  घर से श्रीसंत की तरफ से दिए गए 1.95 लाख रुपये के कपड़े और अन्य सामान भी कब्जे में ले लिए गए. बताया जा रहा है कि संपन्न परिवार से ताल्लुक रखने वाली यह युवती भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्‍‌नी साक्षी से भी परिचित है. एक मैच के दौरान श्रीसंत से उसकी मुलाकात हुई थी.


वहीं, दूसरी तरफ स्पॉट फिक्सिंग की आंच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)के बाद अब दो साल तक (2007 से 2009) अस्तित्व में रही इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) तक पहुंच गई है.  दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को आईसीएल की दो टीमों में शामिल रहे खिलाड़ी बाबूराव यादव को गिरफ्तार कर लिया.  पूर्व रणजी खिलाड़ी रहा राव क्रिकेटर श्रीसंत, अजीत चंदीला और मनीष गुडेवा का भी दोस्त है.  वही साकेत कोर्ट ने श्रीसंत समेत 11 आरोपियों को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया.


Read More:

क्या आईपीएल को बंद कर देना चाहिए ?

What is spot-fixing


श्रीसंत, अय्याश श्रीसंत.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh