Menu
blogid : 7002 postid : 476

क्रिकेट से जुड़े ये फैक्ट्स आपने सुने नहीं होंगे

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे हर कोई आसानी से खेल और समझ सकता है. इसने बहुत ही जल्दी एशिया और अफ्रीका के देशों में अपनी पकड़ बनाई है. लाखों लोग इसके रोमांच से वाकिफ हैं. इस खेल में जितना खिलाड़ी दर्शकों के रोमांच को बढ़ाते हैं उससे ज्यादा इस खेल से जुड़े अनोखे फैक्ट्स इसके रोमांच को बढ़ाने में योगदान देते हैं.


आइए ‘हॉलमार्क’ को पहचानते हैं


1. वह चार्ल्स बैनरमैन थे जिन्होंने 1877 में पहला टेस्ट शतक जड़ा था. उन्होंने उस मैच में 165 रन बनाए थे.


2. क्या आपको पता है कि आस्ट्रेलिया के ऑर्थर शिफरफील्ड ही वह पहले खिलाड़ी हैं जो 1934 के एक मैच में 99 रन पर आउट हुए.


3. एक कप्तान के रूप में अपने अंतिम टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के इयान चैपल थे. उन्होंने 1975 में इंग्लैंड के खिलाफ 192 रन बनाए थे.


4. क्या आपको पता है विल्फ्रेड रोड्स वह खिलाड़ी हैं जिनका टेस्ट में सबसे बड़ा कॅरियर है. उन्होंने 30 साल 315 दिन तक टेस्ट मैच की सेवा की है.


सौदा पाने के लिए दलालों ने बुना जाल


5. आस्ट्रेलिया एलेन डेविडसन ही वह पहले ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने 1960 के एक मैच में 100 बनाए तथा उसी मैच में 10 विकेट भी लिए.


6. भारत के सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा टेस्ट पारी खेलने वाले खिलाड़ी हैं. सचिन ने अब तक 194 टेस्ट में 320 पारिय़ां खेली हैं.


7. ग्राहम यालोप वह पहले क्रिकेटर है जिन्होंने 1978 में हेलमेट पहना था.


8. क्या आपको पता है पाकिस्तान के गेंदबाज वसीम अकरम वनडे और टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं.


9. पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 घंटे 10 मिनट तक बल्लेबाजी की. हनीफ ने 337 रन बनाए.


10. सचिन तेंदुलकर वह पहले खिलाड़ी हैं जो थर्ड अंपायर के पहले शिकारी बने.


Read:

चेतेश्वर पुजारा ने शुरू की जिंदगी की नई पारी


Tag: special facts about Cricket, special facts about Cricket, Cricket, cricket statistics, क्रिकेट, क्रिकेट तथ्य, cricket in Hindi.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh