Menu
blogid : 7002 postid : 1391060

2014 में फ्लॉप रहा कोहली का बल्ला, 2018 में कप्तान जो रूट पर पड़ा भारी

भारतीय क्रिकेट टीम ने दो लगातार हार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वापसी की है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नॉटिंघम टेस्ट में सीरीज का दूसरा शतक जड़ टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। साल 2014 के दौरे पर कोहली रन बनाने में नाकाम रहे थे तो इस बार रनों का अंबार लगा रहे हैं। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अभी तक अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। ऐसे में चलिए एक नजर दोनों ही कप्तानों को प्रर्दशन पर।

Shilpi Singh
Shilpi Singh25 Aug, 2018

 

 

नॉटिंघम में फिर चला विराट का बल्ला

विराट ने नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में 97 रन बनाए थे तो दूसरी पारी में शानदार 103 रन की पारी खेली। कोहली इस सीरीज के पहले तीन मुकाबले में 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। कोहली ने पिछले दौरे पर सिर्फ 134 रन ही बनाए थे।

 

 

साल 2018 में कोहली सुपरहिट जो रूट फ्लॉप

विराट कोहली का औसत जहां 70 से उपर का है तो इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का बल्लेबाजी औसत 30 का भी नहीं है। कोहली ने 3 मैच की 6 पारी में 73.33 की धमाकेदार औसत से कुल 440 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक और 2 शतकीय पारी खेली है।

 

 

रूट का प्रर्दशन नहीं रहा कुछ खास

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने सीरीज की तीन टेस्ट की छह पारियों में 28.40 की औसत से सिर्फ 142 रन ही बनाए हैं। रूट ने एक अर्धशतकीय पारी खेली है।

 

 

साल 2014 में रूट रहे थे हिट कोहली फ्लॉप

पिछले दौरे पर विराट कोहली ने पांच टेस्ट मैच की 10 पारी में सिर्फ 134 रन बनाए थे। उनका औसत 13.40 का रहा था और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 39 रन का रहा था। रूट ने साल 2014 में 103 की औसत से कुल 518 रन बनाए थे। इसमें दो शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे।…Next

 

Read More:

टीम इंडिया के पांच बड़े खिलाड़ी वनडे में हिट, लेकिन टेस्ट में हुए फेल

अफरीदी से मोहम्मद शमी तक, इन क्रिकेटरों के रहे हैं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स

एशिया के बाहर पिछले 5 सालों से फ्लॉप हैं धवन, बना पाए हैं केवल एक शतक

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh