Menu
blogid : 7002 postid : 1391947

क्रिकेट इतिहास के ऐसे 4 ऐसे स्टेडियम जहां खेले गए हैं सबसे ज्यादा वनडे मैच

दुनिया के कई देशों में क्रिकेट खेला जाता है। इन क्रिकेट मैचों का आयोजन विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस स्टेडियम में होता है। हर स्टेडियम की अपनी खासियत है। वहीं इन स्टेडियमों के पिच का भी अलग-अलग मिजाज है। वैसे तो क्रिकेट के कई स्टेडियम अपनी सुंदरता और क्षमता के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं लेकिन आज हम आपको ऐसे 4 स्टेडियम के बारे में बताने जा रहे हैं जहां सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले गए हैं।

Shilpi Singh
Shilpi Singh12 Nov, 2018

 

 

 

1. शारजाह स्टेडियम

युनाइटेड अरब अमीरात का शारजाह स्टेडियम पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं। इस स्टेडियम से भारतीय क्रिकेट कई यादें जुड़ी हैं। सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले जाने के मामले में ये स्टेडियम पहले स्थान पर है। साल 1984 से 2017 के बीच इस स्टेडियम में 231 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर वनडे में सबसे ज्यादा रन का रिकार्ड पाकिस्तान के इंजमाम उल-हक के नाम हैं जिन्होंने 59 मैचों में 2464 रन बनाए हैं।

 

 

2. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड हैं जहां 1979 से 2017 के बीच 154 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहला वनडे मैच 13 जनवरी 1979 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इस मैदान पर वनडे में सबसे ज्यादा रन का रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर के नाम हैं जिन्होंने 65 मैचों में 1561 रन बनाए हैं। ये स्टेडियम साल 1948 में बनकर तैयार हुआ था।

 

 

3. हरारे स्पोर्ट्स क्लब

इस लिस्ट में चौथा नाम जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम का है। यहां साल 1992 से 2017 के बीच 136 वनडे मैच खेले गए हैं। इस स्टेडियम में 25 अक्टूबर 1992 को पहली बार मैच भारत और जिम्बाब्वे के बीच मैच खेला गया था। इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन का रिकार्ड ब्रेंडन टेलर के नाम हैं जिन्होंने साल 2004 से 2014 के बीच 54 वनडे मैचों में 1889 रन बनाए हैं।

 

 

 

4. आर. प्रेमदासा स्टेडियम

 

 

सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले जाने के मामले में कोलंबो का आर. प्रेमदासा स्टेडियम 5वें नबर पर है। इस स्टेडियम में अब तक 124 वनडे मैच खेले गए हैं। प्रेमदासा स्टेडियम साल 1986 में बनकर तैयार हुआ था। यहां पहला मैच 9 मार्च 1986 को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। वहीं आखिरी मैच 3 सितंबर 2017 को श्रीलंका और भारत के बीच हुआ था। इस मैदान पर सबसे ज्यादा वनडे रन सनथ जयसूर्या (2514) ने बनाए हैं।…Next

 

Read More:

बॉल आउट से मशहूर हुए थे रॉबिन उथप्पा, पत्नी शीतल है टेनिस खिलाड़ी

2018 में रिलीज हुई दिग्गज क्रिकेटरों की ऑटोबायोग्राफी, लिस्ट में सबसे ज्यादा भारतीय

एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज, लिस्ट में भारतीय भी शामिल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh