Menu
blogid : 7002 postid : 1369544

भारत के वो ‘अनलकी’ बल्लेबाज, जिनके शतक के बावजूद टीम को मिली हार

क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है और ये बातें कई बार मैदान पर सच भी साबित हुई है। कई बार ऐसे भी मौके आएं है, जब लंबी पारियों और और शानदार गेंदबाजी के बाद भी टीमें हार गई। ऐसा कई बार देखा गया है जब क्रिकेट में खेली गयी लम्बी पारियां भी काम नही आती, खिलाडियों द्वारा बनाए गए शतक व अर्द्धशतक भी टीम को जीत दिलाने में असफल हो जाते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिनके शतक भी उनकी टीम को जिताने के काम नहीं आए।


cover


1. सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कई बार शतक बनाया लेकिन हर बार वो भारत को जीत नहीं दिला सके। ऐसे में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस मामले में सबसे ज्यादा अनलकी हैं। वनडे में 14 मौकों पर सचिन के शतक लगाने के बावजूद भारत को हार का मुंह देखना पडा। सचिन की मौजूदगी में वर्ष 1989 से 2012 तक भारत को 200 वनडे में हार मिली और उन्होंने इनमें 33.25 के औसत से 6585 रन बनाए थे। इनमें 14 शतक के साथ 35 अर्धशतक भी शामिल थे और टॉप स्कोर 175 रन था।


Sachin-Tendulkar4



2. राहुल द्रविड़

संकटमोचन नाम से मशहूर राहुल द्रविड के भी चार शतक बेकार हुए हैं। सन 1996 से 2011 तक द्रविड ने 161 वनडे मैच खेले जिनमें टीम इंडिया को हार मिली। इनमें द्रविड ने 30.82 के औसत से 4686 रन बनाए, जिनमें चार शतक और 32 अर्धशतक शामिल है। ऐसे में वॉल भी कई बार टूट गई।



dravid



3. सौरव गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली के चार वनडे शतक काम नहीं आए। 1992 से 2007 तक गांगुली की उपस्थिति में भारत को 144 वनडे में हार मिली। इनमें गांगुली ने चार शतक के साथ 31 अर्धशतक लगाए और 30.03 के औसत से 4295 रन जुटाए।


74880163HB025_2nd_ODI_South



4. रवि शास्त्री

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने सन 1981 से 1992 के बीच 82 वनडे में हार का सामना करना पड़ा। इनमें रवि ने 27.18 के औसत से 1876 रन बनाए, जिनमें तीन शतक व 10 अर्द्धशतक शामिल थे।


ravi



5. रोहित शर्मा


rohit



रोहित शर्मा भी ऐसे खिलाड़ी जिनका शतक भारत को जीत नहीं दिला सका। इससे पहले रोहित का शतक भारत के काम नही आया ऐसा रोहित के साथ तीन बार हुआ है। रोहित ने भारत के लिए 144 एकदिवसीय मैच खेले हैं, लेकिन इनमें से 55 मैच ऐसे थे जिनमें हार मिली और वे टीम के सदस्य थे। इन 55 वनडे में रोहित ने 34.88 के औसत से 1814 रन बनाए। इनमें चार शतक के साथ 11 अर्द्धशतक भी शामिल हैं।…Next


Read More:

T20 में ये 4 दावेदार ले सकते हैं धोनी की जगह, जानें उनका खास अंदाज

कोहली समेत ये हैं वो 4 बल्लेबाज जिन्होंने 61 गेंदो में बनाए शतक

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ये 5 धुआंधार कप्तान, जिनके अंदाज के फैंस हैं दीवाने

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh