Menu
blogid : 7002 postid : 1391283

विराट कोहली से सुरेश रैना तक, एशिया कप में इन भारतीयों ने खेली है शानदार पारी

एशिया कप 2018 की शुरुआत 15 सितंबर से यूएई में होने जा रही है। अब भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए पहुंच गई है, हालांकि इस बार कप्तान कोहली नहीं बल्कि रोहित भारत की कप्तानी करेंगे। अब तक खेले गए एशिया कप टूर्नामेंट में भारत के कई खिलाड़ियों ने शानदार पारियां खेली है। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं एशिया कप में भारतीय खिलाड़ियों के जरिए खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारियों पर।

Shilpi Singh
Shilpi Singh16 Sep, 2018

 

 

1. विराट कोहली

एशिया कप 2012 में 330 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए विराट कोहली के जरिए खेली गई 148 गेंदों में 183 रनों की पारी उनकी अभी तक एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे शानदार पारी है। साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने इस पारी को अंजाम दिया था। भारत ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया।

 

 

2. विराट कोहली

विराट कोहली भी एशिया कप में रन बनाने से पीछे नहीं रहे। साल 2014 में विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप में शानदार पारी को अंजाम दिया। 280 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 122 गेंदों में 136 रनों की शानदार पारी खेली। विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर 213 रनों की साझेदारी को भी अंजाम दिया।

 

 

3. वीरेंद्र सहवाग

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान कायम करने वाले वीरेंद्र सहवाग का भी एशिया कप में दबदबा देखने को मिला। साल 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ  हवाग ने सुरेश रैना के साथ मिलकर 184 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया। सहवाग ने इस मुकाबले में शतक लगाते हुए 95 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली। भारत ने इस मुकाबले में 42.1 ओवर में 301 रन बनाकर जीत हासिल की।

 

 

4. सुरेश रैना

साल 2008 के एशिया कप में सुरेश रैना का बल्ला खूब चला। कराची में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 284 रनों की जरूरत थी। जिसके लिए टीम इंडिया को एक अच्छी साझेदारी की दरकार थी। इस मुकाबले में रॉबिन उथप्पा और रोहित शर्मा आउट हो चुके थे, ऐसे में सुरेश रैना ने आगे आकर टीम को संभाला। 107 गेंदों में 116 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को 40 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई। रैना ने गौतम गंभीर के साथ मिलकर 139 रनों की साझेदारी भी की।

 

 

5. सौरव गांगुली

साल 2000 में खेले गए एशिया कप में सौरव गांगुली के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिली। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मैच में 250 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए कप्तान गांगुली ने 124 गेंदों में 135 रनों की नाबाद पारी खेली।…Next

 

Read More:

आखिरी टेस्ट में कप्तान कोहली देंगे इन तीन खिलाड़ियों को मौका!

सिर्फ कप्तान कोहली पर निर्भर है पूरी भारतीय टीम, ये खिलाड़ी इंग्लैंड में हुए फेल

सबसे तेज 50 शतक लगा चुके हैं ये क्रिकेटर, लिस्ट में भारतीयों का भी जलवा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh