Menu
blogid : 7002 postid : 1389065

IPL के इतिहास की 5 सबसे बड़ी जीत, जब ढेर हो गए विरोधी टीम के बल्लेबाज

IPL के नए सीजन का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। आईपीएल में खूब चौक-छक्‍के देखने को मिलते हैं। लगभग हर बल्‍लेबाज और टीम की रणनीति होती है कि जल्‍दी से जल्‍दी, ज्‍यादा से ज्‍यादा रन जुटाए जाएं। इसी वजह से बल्‍लेबाज टिककर खेलने की जगह तेज खेलता है, जिससे 20 ओवर में टीमें बड़े स्‍कोर बना लेती हैं। हालांकि, कई बार ऐसे मौके भी आए, जब एक टीम ने तो पहाड़ जैसा स्‍कोर खड़ा कर दिया, लेकिन विरोधी टीम कम रनों में ही धराशायी हो गई और जीत का अंतर बहुत बड़ा हो गया। आइये आपको आईपीएल की ऐसी की पांच सबसे बड़ी जीत के बारे में बताते हैं, जिसमें टीमों ने 100 रनों से भी ज्‍यादा अंतर से मैच अपने नाम किया।


IPL cover


5- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू बनाम पुणे वॉरियर्स/130 रन


RCB 2013


यह आईपीएल के इतिहास का वो मैच था, जिसमें क्रिस गेल ने नाबाद 175 रनों की पारी खेलकर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। 23 अप्रैल 2013 को बैंगलुरू में हुए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के 264 रनों के लक्ष्य के जवाब में पुणे की टीम महज 133 रन ही बना सकी। इसके चलते बैंगलुरू ने 130 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।


4- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू बनाम किंग्स XI पंजाब/138 रन


RCB 2015


6 मई 2015 को खेले गए इस मैच में क्रिस गेल के 117 और एबी डीविलियर्स के नाबाद 47 रनों की मदद से बैंगलुरू की टीम ने 226 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम महज 88 रनों पर ढेर हो गई और बैंगलुरू ने यह मैच 138 रनों से जीत लिया। पंजाब की ओर से सिर्फ अक्षर पटेल (40) और ऋद्धिमान साहा (13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए।


3- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू/140 रन


KKR 2008


18 अप्रैल 2008 को आईपीएल के पहले ही मैच में ब्रैंडन मैकुलम की नाबाद 158 रनों की पारी से कोलकाता ने 223 रनों का लक्ष्य बैंगलुरू के सामने रखा। बैंगलुरू की ओर से खेलते हुए राहुल द्रविड़, विराट कोहली, मार्क बाउचर, वसीम जाफर, जैक कैलिस जैसे खिलाडियों का बल्ला भी नहीं चल सका। प्रवीन कुमार के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के पार भी रन बटोर नहीं पाया। बैंगलुरू की टीम 82 रनों पर ऑल आउट हो गई और कोलकाता ने 140 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।


2- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू बनाम गुजरात लॉयंस/144 रन


RCB 2015


इंडियन प्रीमियर लीग के 2016 संस्करण के 44वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने विराट कोहली के 109 और एबी डीविलियर्स के नाबाद 129 रनों की बदौलत 248 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात लॉयंस की पूरी टीम महज 104 रनों पर ढेर हो गई और बैंगलुरू ने 140 रनों से मैच जीत लिया। गुजरात की ओर से सिर्फ आरोन फिंच (37), ब्रैंडन मैकुलम (21) ही रन जोड़ने में कुछ योगदान दे पाए।


1- मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स/146 रन


mumbai indians 2017


आईपीएल के इतिहास में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज है। 2017 के आईपीएल सीजन में मुंबई ने दिल्ली पर 146 रनों से जीत हासिल की थी। मुंबई इंडियंस ने दिल्ली के सामने लिंडन सिमन्स के 66 रनों की मदद से 213 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में दिल्ली की टीम महज 66 रनों पर सिमट गई थी। दिल्ली की ओर से एकमात्र बल्लेबाज करुण नायर ही 10 रन का आंकड़ा पार कर पाए थे…Next


Read More:

मायावती ने सपा के लिए बनाई रणनीति, बसपा कार्यकर्ताओं को दिया ये निर्देश!
कोहली को टीम में नहीं लेना चाहते थे धोनी, 10 साल बाद ऐसे हुआ खुलासा
कोई धुआंधार रेसर तो कोई दमदार क्रिकेटर, इन 5 भारतीय महिलाओं ने रचा है इतिहास


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh