Menu
blogid : 7002 postid : 1375849

T-20, वनडे और टेस्ट में धोनी समेत ये हैं दुनिया के 5 सबसे सफल कप्तान

किसी भी क्रिकेट टीम में कप्तान का होना बोहेद जरुरी होता है, कप्तान के बिना पूरी टीम आधी रहती है। कप्तान की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि कप्तान ही मैदान पर टीम की दशा और दिशा तय करते हैं। यही कारण है कि जब टीम मैच हारती है या जीतती है तो बात कप्तान पर आकर ही रुकती है। लेकिन इनमें बहुत कम ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने अपनी टीम का प्रतिनिधित्व क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में किया और अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे मे चलिए जानते हैं उन कप्तानों के बारे में।


cover


1. रिकी पोंटिंग

अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीन विश्व कप 1999, 2003 और 2007 में जीत दिलवाने वाले रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को 77 टेस्ट, 229 वनडे और 17 टी20 मैचों में कप्तानी की है। इसके अलावा उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड इलेवन के लिए 1 वनडे मैच में कप्तानी की है। पोंटिंग ने सबसे ज्यादा टेस्ट में 48, वनडे में 164 और टी20 7 जीत दर्ज की हैं। रिकी पोंटिंग का टी20 में बतौर कप्तान रिकॉर्ड सबसे खराब है। पोंटिंग आईसीसी वर्ल्ड टी20 के दो संस्करणों तक भी ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान थे।


pointing


2. महेंद्र सिंह धोनी

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2007 में भारतीय टीम की कप्तानी का प्रभार संभाला था। धोनी ने अब तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व 324 मैचों में किया है जिसमें 60 टेस्ट, 194 वनडे और 70 टी20 मैच शामिल हैं। हालांकि, धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास बहुत पहले ले लिया था और उसके कुछ समय बाद उन्होंने वनडे औऱ टी-20 को अलविदा कहा। टेस्ट में 27 जीत के साथ धोनी ने वनडे में टीम इंडिया को 107 मैचों में जीत दिलवाई है इसके अलावा 41 टी20 मैचों में भी धोनी ने जीत दिलवाई है। वह भारत के एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने विश्व कप और टी20 जितवाया है।


PTI2_1_2017_000332B


3. ग्रीम स्मिथ

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ ने अपने करियर की शुरुआत बतौर ओपनिंग बल्लेबाजी की थी लेकिन जल्द ही उन्हें राष्ट्रीय टीम की कमान सौंप दी गई। हालांकि, उन्होंने टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया और दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन क्रिकेट कप्तानों में से एक रहे। स्मिथ ने प्रोटियास टीम की कप्तानी कुल 286 अंतरराष्ट्रीय मैचों में की जिसमें 108 टेस्ट, 149 वनडे और 27 टी20 मैच शामिल हैं। इसके अलावा वह टेस्ट में आईसीसी वर्ल्ड इलेवन के कप्तान भी थे। इसके अलावा ग्रीम स्मिथ ने अपनी टीम को 53 टेस्ट, 92 वनडे और 18 टी20 मैचों में जीत दिलवाई थी।


smith


4. स्टीफन फ्लैमिंग

फ्लैमिंग न्यूजीलैंड टीम के ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने टीम की ओर से सबसे लंबे समय तक कप्तानी की। 1997 से कप्तानी का प्रभार निभाना शुरू करने वाले फ्लैमिंग ने न्यूजीलैंड टीम का तीनों फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज फ्लैमिंग ने बतौर कप्तान न्यूजीलैंड के लिए 80 टेस्ट, 218 वनडे और 5 टी20 मैचों में कप्तानी की। कुल 303 मैचो में फ्लैमिंग को 128 मैचों में जीत मिली। इसमें टेस्ट मैचों में 28 जीत, वनडे में 218 और टी20 क्रिकेट में 5 जीत शामिल हैं। स्टीफन ने अपनी टीम का प्रतिनिधित्व तीन विश्व कप टूर्नामेंट 1999, 2003 और 2007 में किया।


_fleming_


5. महेला जयवर्धने



Mahela Jayawardene


श्रीलंका के बेहतरीन क्रिकटरों में से एक महेला जयवर्धने ने श्रीलंका के लिए कुल 186 मैचों में कप्तानी की जिनमें 38 टेस्ट, 126 वनडेऔर 19 टी20 मैच शामिल हैं। इसके अलावा, जयवर्धने ने एशिया इलेवन की कप्तानी भी तीन मैचों में की और ये तीनों मैच जीते। सभी फॉर्मेट को मिलाकर जयवर्धने के नाम बतौर कप्तान 101 जीत दर्ज हैं। इस तरह से वह श्रीलंका के सबसे सफलतम कप्तान हैं। जयवर्धने ने अपनी टीम को टेस्ट में 18 वनडे में 68 और टी20 में 12 मैचों में जीत दिलवाई हैं। बतौर कप्तान जयवर्धने ने श्रीलंका को दो टी20 वर्ल्डकप और एक आईसीसी विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया है।…Next




Read More:

शादी से पहले धोनी की पत्नी की ऐसी थी लाइफस्टाइल, पब और पार्टी का था जबर्दस्त शौक

अपने ही रिश्तेदार को दिल दे बैठे थे सहवाग, प्यार को पाने के लिए किया इतने साल इंतजार

गंभीर की पत्नी हैं करोड़ों की मालकिन, ऐसी है इनकी लाइफस्टाइल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh