Menu
blogid : 7002 postid : 1380601

ODI में इन 5 टीमों ने सबसे तेज चेज किया 300 से ज्यादा का स्कोर, भारत भी लिस्ट में शामिल

वनडे को केवल बल्लेबाजों का खेल माना जाने लगा है, 300 रन को स्कोर बनाकर भी कोई टीम अपनी जीत पक्की नहीं मान सकती। लेकिन एक समय ऐसा था जब 250 का स्कोर भी वनडे में बड़ा माना जाता था। ऐसे समय में भी कई बार 300 या कई बार 400 से भी ज्यादा के स्कोर का पीछा किया गया है।  300 का स्कोर चेजिंग टीम पर दवाब बनाती है लेकिन अनिश्तिताओं के इस खेल में कई बार 300 से ज्यादा के स्कोर का पीछा कर जीत हासिल की गई हैं। ऐसे ही कुछ बेहतरीन वनडे मैचों के बारें में हम आपकों बताने जा रहे है, जब खेल गेंदबाजों के हाथ से निकलकर पूरी तरह बल्लेबाजों के नाम हो गया था।



covre



1. साउथ अफ्रीका

विश्व की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक साउथ अफ्रीका ने आज तक वनडे विश्वकप नहीं जीता है पर इस टीम ने अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में कई बेहतरीन रिकार्ड बनाए हैं।  जिसमें से एक है सबसे तेज 300 से ज्यादा रनों का पीछा करने का। 12 मार्च 2006 को जोहान्सबर्ग में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने ये कारनामा किया था। आस्ट्रेलिया नें 434 रन बनाए थे, ऐसे में ये मैच हर किसी को ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जाता हुआ दिख रहा था। लेकिन हर्शेल गिब्स ने अपनी टीम के लिए 111 गेंदों में 175 रनों की पारी खेली और मैच आस्ट्रेलिया के हाथों से छीन लिया। ग्रेम स्मिथ ने भी नाबाद 90 रनों महत्वपूर्ण पारी खेली। साउथ अफ्रीका ने ये रोमांचक मैच 1 गेंद शेष रहते 1 विकेट से जीत लिया था। ये अब तक का सबसे बड़ा स्टोर है वनडे में जिसमें 8.78 के रन रेट के साथ साउथ अफ्रीका ने वनडे में सबसे तेजी से 300 से ज्यादा रनों का पीछा किया।



africa

2. भारत

सबसे तेजी से 300 से ज्यादा रनों का पीछा करने वाली टीमों में भारत का नाम दूसरे स्थान पर है। 28 फरवरी 2012 में श्रीलंका के 320 रनों का पीछा करते हुए भारत ने 8.75 के रन रेट से 321 रन बनाए थे। श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर 50 ओवर में 320 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत के चेजिंग मास्टर विराट कोहली ने 86 गेंदो पर 133 रनों की धमाकेदार पारी खेली और 37 ओवर में ही भारत को जीत दिलाई। गौतम गंभीर ने भी 63 रनों की पारी खेली थी।



india

3. श्रीलंका

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ खेलकर इस सूची में अपनी जगह पक्की की है। 15 दिसंबर 2009 को माधवराव सिंधिया क्रिक्रेट ग्राउंड राजकोट में खेले गए इस मैच में भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 414 रन बनाए थे। विरेन्द्र सहवाग ने 102 गेंदों में 146 रनों की पारी खेली थी। भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने भी नाबाद 72 बनाए। रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 8.22 के रन रेट से 50 ओवर में 411 रन ही बना पाई। श्रीलंका की ओर से तिलकरत्ने दिलशान ने 160 और कुमार संगाकारा ने 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि श्रीलंका 3 रनों से ये मैच हार गई पर अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए सबसे तेजी से 300 से ज्यादा रनों का पीछा करने वाली टीमों में तीसरे स्थान पर आ गई।



india lanka



4. श्रीलंका

इस सूची में अगला नाम भी श्रीलंका का ही है, 1 जुलाई 2006 को लीड्स के मैदान पर खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने ओवर में 7 विकेट खोकर 321 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से सनत जयसूर्या ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 99 गेंदों में 152 रन बनाकर श्रीलंका को जीत के करीब पहुंचाया। वहीं उपल थरंगा ने उनका साथ देते हुए 109 रनों की शानदार पारी खेली। श्रीलंका ने इस मैच में 8.64 के रन रेट से केवल 2 विकेट खोकर 324 रन बनाए।



Sanath Jayasuriya




5. भारत

आंकड़ो से भी यही पता चलता है। 16 अक्टूबर 2013 को सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया वनडे मैच।


इस मैच में आस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 359 रन बनाए। इसके जवाब में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 141 रन बनाए कप्तान कोहली ने भी शतक लगाया। भारत ने केवल एक विकेट खोकर 43.3 ओवरों में ही 362 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया।…Next


Read More:

इन 4 मौकों पर ताश की तरह बिखर गई टीम इंडिया की बल्लेबाजी, शर्मनाक हैं रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके इन धाकड़ खिलाड़ियों पर IPL में बरस सकता है पैसा

जब मैदान पर इस भारतीय क्रिकेटर को लड़की करने लगी किस, कमेंटेटर करने लगा था गिनती

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh