Menu
blogid : 7002 postid : 1264719

इन 6 चेहरों ने धोनी को बनया कैप्टन कूल, नहीं तो आज भी खेलते फुटबॉल

कहते हैं हर सफल इंसना के पिछे कई लोगों का हाथ होत है. कुछ लोग अपने परिवार और अपने सच्चे दोस्तों के खातिर आगे बढ़ते हैं तो कुछ को वो लोग भीड़ से अलग पाते हैं जो उनके गुरू होते हैं. एक सच्चे हीरे की पहचना असली जौहरी ही कर सकता है और ये बात बिल्कुल सच बैठत है भारतीय टीम के कप्तान धोनी पर जिनकी असली पहचान की इन लोगों ने और उन्हें बना दिया भारत का सफल सफल और काबिल कप्तान.

1. केशव राजन बनर्जी (धोनी के कोच)

जवाहर विद्या मंदिर स्कूल में केशव राजन बनर्जी बच्चों को खेल में शिक्षा देते थे उसी वक्त उनकी नजर धोनी पर पड़ी जो अपनी फुटबॉल टीम के गोलकिपर थे. केशव के अनुसार, धोनी की पहली पसंद क्रिकेट नहीं, बल्कि फुटबॉल और बैडमिंटन है. लेकिन केशव की मेहनत ने उन्हें दुनिया का सबसे बेहतर खिलाड़ी और विकेटकीपर बना दिया. अर ये ना होते तो शायद आज धोनी फुटबॉल और बैडमिंटन खेल रहे होते.

2. परमजित सिंह (धोनी के करीबी दोस्त)

2001 में धोनी को एक बड़े क्रिकेट प्रतियोगिता में चुना गया, लेकिन बिहार क्रिकेट बोर्ड की लापरवाही के कारण यह जानकारी धोनी को 18 घंटे देर से पता चली. देरी से जानकारी मिलने के कारण धोनी को तय समय में कोलकता पहुँचना बेहद मुश्किल था, ऐसे समय में धोनी के दोस्त परमजीत सिंह ने खुद गाड़ी का इंतजाम किया और गाड़ी चलाकर उन्हें समय से कोलकता पहुंचाया. दोस्त की मदद से धोनी टीम का हिस्सा बने और इसी मैच में उनके अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के दरवाजे भी खुले थे.

ead More:

कहते हैं हर सफल इंसान के पीछे कई लोगों का हाथ होता है. कुछ लोग अपने परिवार की सहायता से आगे बढ़ते हैं तो कुछ सच्चे दोस्तों की वजह से. एक सच्चे हीरो की पहचान असली जौहरी ही कर सकता है, और ये बात बिल्कुल सच बैठती है भारतीय टीम के कप्तान एमएस धोनी पर, जिनकी पहचान करने में इन 6 लोगों का बहुत ही योगदान रहा है.


ms



1. केशव राजन बनर्जी (धोनी के कोच)

जवाहर विद्या मंदिर स्कूल में केशव राजन बनर्जी बच्चों को खेल में शिक्षा देते थे,  उसी वक्त उनकी नजर धोनी पर पड़ी जो अपनी फुटबॉल टीम का गोलकीपर था. केशव के अनुसार, धोनी की पहली पसंद क्रिकेट नहीं, बल्कि फुटबॉल और बैडमिंटन है. लेकिन केशव की मेहनत ने दुनिया को सबसे बेहतर खिलाड़ी और विकेटकीपर दिया. अगर ये ना होते तो शायद आज धोनी फुटबॉल और बैडमिंटन खेल रहे होते.


Keshav Ranjan Banerjee


2. परमजित सिंह (धोनी के करीबी दोस्त)

2001 में धोनी को एक बड़े क्रिकेट प्रतियोगिता में चुना गया, लेकिन बिहार क्रिकेट बोर्ड ने यह जानकारी धोनी को महज 18 घंटे पहले बताई. देरी से जानकारी मिलने के कारण धोनी को तय समय में कोलकता पहुंचना बेहद मुश्किल था, ऐसे समय में धोनी के दोस्त परमजीत सिंह ने खुद गाड़ी का इंतजाम किया और गाड़ी चलाकर उन्हें समय से पहले कोलकता पहुंंचाया. दोस्त की मदद से धोनी टीम का हिस्सा बने और इसी मैच से उनके अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के दरवाजे भी खुल गए.


Paramjit Singh


3. अनिमेष कुमार गांगुली (पश्चिमी रेलवे के मैनेजर)

साल 2001 में दक्षिण- पश्चिमी रेलवे के मैनेजर अनिमेष कुमार गांगुली एक विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश में थे. अनिमेष की नजर धोनी पर पड़ी और उन्होंने तुरंत धोनी को खड़कपुर रेलवे स्टेशन में कोटे से टिकट इक्जामिनर की नौकरी दिलवा दी, साथ ही उन्हें घरेलू क्रिकेट में भी जगह दिलवाई थी.


Animesh Kumar Ganguly


Read: सीक्रेट लव स्टोरी: साक्षी नहीं रांची की इस लड़की को मान चुके थे धोनी हमसफर


4. सौरव गांगुली

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम भी उन लोगों में शामिल है जिन्होंने धोनी की प्रतिभा को पहचाना. 2004 में धोनी टीम इंडिया ए की ओर से खेल रहे थे. इसी दौरान सौरव गांगुली को धोनी के बारे में जानकारी मिली. गांगुली ने फौरन धोनी को टीम इंडिया में शामिल करने के लिए सिफारिश की. कुछ दिनों बाद धोनी टीम इंडिया की ओर से खेलते नजर आए.


sourav-ganguly-ms-dhoni-



5. प्रकाश पोद्दार

प्रकाश पोद्दार ने एमएस धोनी को सबसे पहले झारखंड में आयोजित किए गए एक बीसीसीआई के कार्यक्रम में देखा था. उसके बाद उन्होंने धोनी को रणजी ट्रॉफी में बल्लेबाजी करते देखा. उनकी बल्लेबाजी से प्रकाश बेहद प्रभावित हुए और धोनी की प्रतिभा का जिक्र करते हुए उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी को एक रिपोर्ट सब्मिट की. इसके बाद ही एमएस पहली बार सिलेक्टरों की आंखो में आए और टीम की ओर से चुने गए.


ms old


6. रवि शास्त्री

भारतीय टीम के पूर्व निदेशक और बल्लेबाज रवि शास्त्री ने धोनी में उभारता हुआ सितारा देखा था. उन्होंने कई इंटरव्यू में धोनी की तारीफ भी की थी.


ravi n dhoni


रवि शास्त्री नेउन्हें भारत के सफल विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर बहुत पहले ही देख लिया था…Next


Read More:

शादी से पहले धोनी की पत्नी की ऐसी थी लाइफस्टाइल, पब और पार्टी का था जबर्दस्त शौक

धोनी ने अपने बायोपिक के लिए इतने  करोड़ रूपए! जानें इन खिलाड़ियों ने लिए कितने पैसे?

फिल्मी सितारों से नहीं है कम ये क्रिकेटर्स, विज्ञापनों से बटोरते हैं इतना पैसा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh