Menu
blogid : 7002 postid : 1392252

19 साल बाद एडिलेड में कोई ओपनर हुआ जीरो पर आउट, ऐसा था विराट का रिएक्शन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 250 रनों पर सिमट गई। भारत ने खेल के पहले दिन पहली पारी में 250 के स्कोर पर अपने 9 विकेट खो दिए थे। हालांकि खेल के दूसरे दिन भारत को ऑल आउट करने में ऑस्ट्रेलिया को केवल एक गेंद लगी और हेजलवुड ने मोहम्मद शमी को पहली ही गेंद पर आउट कर भारतीय पारी 250 पर ही समाप्त कर दी।

Shilpi Singh
Shilpi Singh7 Dec, 2018

 

 

ईशांत ने पहले ही ओवर मेंलिया विकेट

भारतीय पारी के सिमटने के बाद बल्लेबाजी के लिए ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ईशांत के पहले ही ओवर में खासी परेशान दिखी। मार्कस हैरिस और एरॉन फिंच की जोड़ी को ईशांत ने अपनी लय और लेंथ से खासा परेशान किया। ईशांत ने पहले ही ओवर में एरॉन फिंच को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई।

 

 

फिंच का आउट होना के बाद बना शर्मनाक रिकॉर्ड

हालांकि फिंच के बोल्ड होने के साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल 19 साल बाद कोई ऑस्ट्रेलियाई ओपनर भारत के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर जीरो पर आउट हुआ है। इससे पहले ऐसा दो बार हुआ है जब कोई ऑस्ट्रेलियाई ओपनर भारत के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर जीरो पर आउट हुआ हो। सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनल बिल लॉरी 1967 में भारत के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर जीरो पर आउट हुए थे। इसके बाद माइकल स्लाटर 1999 में जीरो पर आउट हुए थे और अब एरॉन फिंच जीरो पर आउट होकर तीसरे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बन गए हैं जो भारत के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर जीरो पर आउट हुए हैं।

 

 

ईशांत ने तीसरी बार किया ऐसा

वैसे ईशांत की बात करें तो उन्होंने भी अपना तीसरा ओपनर जीरो पर आउट किया है। जी हां, दरअसल इससे पहले ईशांत ने नंबर एक की पोजीशन पर केवल दो बल्लेबाजों को जीरोपर आउट किया था। अब एरॉन फिंच उनके तीसरे शिकार बन गए हैं। इससे पहले ईशांत ने नंबर एक की पोजीशन पर उपुल थरंगा और सदीरा समरविक्रमा को जीरो पर आउट किया था।

 

 

विराट कोहली का रिएक्शन था बेहतरीन

ईशांत शर्मा की इस सफलता पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली काफी खुश नजर आए, उनका रिएक्शन काफी एनर्जी वाला था। एरोन फिंच के विकेट पर विराट कोहली का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

 

भारतीय पारी को पुजारा ने संभाला

चेतेश्वर पुजारा (123) शतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में 250 रनों का स्कोर बनाया है। पुजारा के अलावा इस पारी में रोहित शर्मा ने 37 रन बनाए, इसके अलावा किसी अन्य खिलाड़ी भारत के लिए पहली पारी में कोई खास योगदान नहीं दिया।…Next

 

Read More:

कैफ ने अंडर-19 टीम के लिए जीता था विश्व कप, 4 साल की डेटिंग के बाद की थी सीक्रेट मैरिज

डेब्यू मैच में ही शिखर धवन ने दिखाया था जलवा, सोशल मीडिया से शुरू हुई थी लव स्टोरी

क्रिकेट इतिहास के वो 3 मौक, जब पूरी टीम को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh