Menu
blogid : 7002 postid : 1392454

IPL 2019: 8.4 करोड़ रुपये में बिके हैं वरुण चक्रवर्ती, 20 लाख था बेस प्राइज

आईपीएल 2019 के ऑक्शन में एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच ना खेलने वाले वरुण चक्रवर्ती को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके साथ ही वरुण इस ऑक्शन में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा पैसों में बिकने वाले खिलाड़ी बन गए। वरुण के अलावा जयदेव उनादकट को भी इतने ही रुपये में खरीदा गया है। लेकिन अगर किसी अनजान खिलाड़ी को इतने ज्यादा रुपये मिल जाएं तो वो रातोंरात सुर्खियों में आ जाता है और हर कोई उसके बारे में जानने की कोशिश करता है। तो आइए हम आपको बताते हैं कि कौन हैं वरुण चक्रवर्ती और जानते हैं उनके बारे में सब कुछ।

Shilpi Singh
Shilpi Singh23 Dec, 2018

 

 

 

कौन हैं वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती ने मात्र 13 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और वो 17 साल तक क्रिकेट खेलते रहे। लेकिन इस दौरान उन्हें कई बार रिजेक्ट किया गया और इस कारण उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया और चेन्नई की एसआरएम यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्ट की डिग्री ले ली। हालांकि क्रिकेट वरुण का जुनून था और इसलिए वो इस दौरान टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते रहे।

 

 

फ्रीलांस जॉब कियाकरते थे

पांच साल का कोर्स करने के बाद वरुण फ्रीलांस जॉब किया करते थे लेकिन बाद में उन्होंने क्रिकेट के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी और वो क्रोमबेस्ट क्रिकेट क्लब में बतौर तेज गेंदबाज जुड़ गए। लेकिन स्कूल के दौरान घुटने की चोट के कारण वो स्पिनर बन गए। टेनिस बॉल में बल्लेबाज उन्हें जमकर पीटते थे तो ऐसे में उन्होंने अलग-अलग तरीकों से गेंद फेंकनी शुरू कर दी।

 

 

मिस्ट्री स्पिनर हैं वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती के बारे में कहा जाता है कि वो एक मिस्ट्री स्पिनर हैं। वरुण अलग-अलग तरह से गेंद फेंकते हैं और उनकी गेंदों को खेलना बल्लेबाजों के लिए चुनौती रहती है। वरुण की मानें तो वो सात तरह की गेंदें फेंकने का दम रखते हैं। वरुण के मुताबिक वो (ऑफब्रेक, लेगब्रेक, गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, टॉपस्पिनर, बल्लेबाजों की एड़ी पर गेंद फेंकना) अलग-अलग तरह की सात प्रकार की गेंद फेंकते हैं।

 

 

कैसे आए सुर्खियों में

वरुण सबसे पहले साल 2018 के तमिलनाडु प्रीमियर लीग में सुर्खियों में आए थे। इस साल उन्होंने मदुरई पैंथर्स को पहला खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में चमकने से पहले वरुण ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को नेट प्रैक्टिस भी कराई थी। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में वरुण का एकॉनमी महज 4.7 का था। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी वरुण ने अपनी छाप छोड़ी और इस साल कुल 22 विकेट हासिल किए। इस साल वरुण द्वारा लिए गए 22 विकेट विजय हजारे में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट रहे। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अच्छा करने के बाद वरुण को विजय हजारे में मौका मिला और इसके बाद उन्हें तमिलनाडु की तरफ से रणजी खेलने का मौका भी मिल गया।

 

 

20 लाख की थी बेस प्राइज

वरुण ने ने कहा कि उनके दिमाग में एक ही बात थी कि 20 लाख रूपये में कोई उन्हें खरीद ले। वरुण चक्रवर्ती को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा। वरुण ने कहा, ‘‘मैं सातवें आसमान पर हूं। कभी ये सोचा भी नहीं था। मुझे लगा था कि कोई बेस प्राइज पर खरीद लेगा।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए ये बड़ा मौका है। मैं शब्दों में अपनी खुशी बयान नहीं कर सकता। मैंने आर अश्विन जैसे खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखा है जो किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान हैं। मैं अंतरराष्ट्रीय सितारों से काफी कुछ सीख सकता हूं ताकि बेहतर क्रिकेटर बन सकूं।’’…Next

 

Read More:

इस साल कोहली की कप्तानी में तीन देशों में जीत, 15 साल बाद एडिलेड में मिली जीत खास

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम में भारत के लिए खराब रहा है रिकॉर्ड, नसीब हुई सिर्फ एक बार जीत

पहला टेस्ट जीतने के बाद 14 में से सिर्फ एक सीरीज हारी है टीम इंडिया, बना सकती है ये रिकॉर्ड

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh