Menu
blogid : 7002 postid : 886906

जब मात्र 32 रनों पर पारी घोषित होने के बाद भी जीती यह टीम

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम अपने मज़बूत इरादों और अत्यंत प्रतिकूल स्थितियों में भी जीत का इरादा रखने और कई बार जीत जाने के लिये जानी जाती है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की इस जीवटता ने उन्हें वर्षों तक उस पायदान पर रखा जहाँ पहली बार पहुँचना अब भी कई देशों का सपना ही है.



1950 Ashes series


क्रिकेट में कंगारूओं के नाम से जानी जाने वाले इस टीम के खेल का इतिहास ऐसे कई कप्तानों से भरा पड़ा है जो हारते हुए मैच को भी जीते लेने का माद्दा रखते हों. क्रिकेट के मैदान पर इनकी मानसिकता रक्षात्मक न होकर आक्रामक होती है. वर्ष 1950 से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ियों की यह मानसिकता इतिहास और भविष्य बनती-बनाती रही है. सर डोनाल्ड ब्रैडमेन के संन्यास के बाद उस वर्ष पहली एशेज मैचों की श्रृंखला खेली जानी थी. गब्बा में लिंडसे हस्सेट के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई टीम और इंग्लैंड की टीम का मुकाबला तय हुआ.


Read:इस नेत्रहीन की फर्राटेदार क्रिकेट कमेंट्री हैरान कर देगी आपको


एशेज की इस श्रृंखला के पहले मैच में मेज़बान टीम टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने के लिये मैदान पर उतरी. बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाने वाली इस पिच पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 55.5 ओवर में 228 रनों पर सिमट गयी. इन बल्लेबाजों में नील हार्वे ने 10 चौकों की मदद से 74 रन बनाये जो सबसे अधिक थे. पहले दिन का खेल वहीं रूक चुका था. दूसरे दिन ब्रिस्बेन में आँधी चलने के कारण मैच रोक देना पड़ा. तीसरा दिन खिलाड़ियों के लिये विश्राम का दिन था. चौथें दिन इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी के लिये उतरी. जीत समीप नजर आ रहे उनके खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 22 ओवर में मात्र 68 रनों पर 7 खिलाड़ियों को वापस भेज दिया. इंग्लैंड ने  अपने पुछल्ले बल्लेबाजों को चोटो से बचाने के लिए सात विकेट गिर जाने पर ही अपनी पारी घोषित कर दी.


Read:इस क्रिकेट खिलाड़ी ने अभिनेत्री की अंतरंग तस्वीरें लीक करने की धमकी दी


इसके बाद दूसरी पारी शुरू हुई. देखते ही देखते शून्य रन के स्कोर पर 3 विकेट गिर चुके थे. हालांकि, बेले और बेडसेर ने टीम को संभालने की कोशिश की. 32 रन के स्कोर पर 7 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैवेलियन वापस जा चुके थे. कंगारूओं ने भी अपनी पारी घोषित कर दी. हर दर्शक इस घोषणा पर हैरान था. अब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी. अंग्रेजो के सामने जीत के लिये कुल 193 रनों का आँकड़ा था. हालांकि, इंग्लिश बल्लेबाज 122 रनों पर ही ढ़ेर हो गये. किसी ने यह उम्मीद भी नहीं की होगी कि 32 रनों पर अपनी पारी घोषित करने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीत जायेगी.Next…



Read more:

शारीरिक कमियों के बावजूद ये क्रिकेटर बने दुनिया के महान खिलाड़ी

क्या हाल बना लिया है क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने, खा रहे हैं कॉकरोच

यहां रंगों से नहीं चिता-भस्म से खेली जाती है होली

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh