Menu
blogid : 7002 postid : 1391383

भारत के इन खिलाड़ियों ने दिलाई जीत, इस गेंदबाज को समझ नहीं पाए पाक के खिलाड़ी

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भले ही दर्शकों को वो रोमांच न मिला हो लेकिन इस दौरान एक अच्छा मैच देखने के मिला। पाकिस्तान की पूरी टीम का जल्दी पवेलियन लौट जाना और इसको मुमकिन बनाया भारतीय गेंदबाजों ने जिन्होंने पाकिस्तान की पूरी टीम को सिर्फ 162 रनों पर ही समेट दिया। भारत ने पाकिस्तान पर 126 गेंद और 21 ओवर शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली। इस जीत ने एक नया रिकॉर्ड भी दर्ज करवा दिया जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर सबसे ज्यादा गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल की। पाकिस्तान पर भारत की इस शानदार और ऐतिहासिक जीत में टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों ने अहम रोल अदा किया। भारत और पाकिस्तान के बीच अगला मुकाबला 23 सितंबर को खेला जाना है।

Shilpi Singh
Shilpi Singh20 Sep, 2018

 

 

 

1. भुवनेश्वर कुमार

पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन शुरूआती ओवरों में ही ये फैसला उनपर भारी पड़ने लगा जब भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप को तोड़ कर रख दिया। हांगकांग के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार को एक भी विकेट नहीं मिला था लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने तीन विकेट झटके और मैन ऑफ दे मैच भी चुने गए।

 

 

2. केदार जाधव

हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद भारत के लिए केदार जाधव ने वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद कप्तान ने उऩसे की थी। बीच के ओवरों में आकर जाधव ने पाकिस्तान को खोखला कर दिया और इसको बखूबी निभाया केदार जाधव ने जिन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाजों की पार्टनरशिप तोड़ टीम को बैकफुट पर ला खड़ा कर दिया।

 

 

3. रोहित की कप्तानी पारी

भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने आई तो पाकिस्तान का बॉलिंग अटैक ठीक चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल जैसा था जहां पूरी भारतीय टीम रेत की तरह बिखर गई थी। ओपनर शिखर धवन और कप्तान रोहित शर्मा ने सधी हुई बल्लेबाजी की और दोनों ने मिलकर 86 रनों की पार्नटरशिप की। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 36 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। रोहित 52 रन बनाकर शादाब खान का शिकार बने।

 

 

4. धवन का फिर चला बल्ला

हांगकांग के खिलाफ पहले मैच में 127 रन की शानदार पारी खेलने वाले शिखर धवन ने पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन की पारी खेली, भले ही अर्धशतक से चुक गए हों लेकिन उन्होंने 54 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए। 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर फहीम अशरफ ने धवन को बाबर आजम के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा।

 

 

5. जसप्रीत बुमराह

एशिया कप 2018 का पहला मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ 7.1 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। बुमराह ने सधी हुई गेंदबाजी की और 7 ओवर में महज 23 रन दिया।…Next

 

Read More:

ओडिशा से हैं हांगकांग के कप्तान अंशुमन रथ, भारतीय टीम को कर दिया था परेशान

जब मैदान पर आपस में खेलते-खेलते भिड़ गए पाक-भारत के ये 5 खिलाड़ी

एशिया कप: भारत-पाकिस्तान मैच में ये 8 खिलाड़ी होंगे गेम चेंजर्स

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh