Menu
blogid : 7002 postid : 1363151

अंपायर ने शराब की दुकान में की चोरी! 200 से ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में की है अंपायरी

क्रिकेट के खिलाड़ी अक्सर विवादों में फंसते रहते हैं फिर वो मैदान पर हो या फिर उसके बाहर। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अंपायर डेरल हेयर विवादों में पड़े हैं। डेरल अपने करियर के दौरान भी एक विवादित अपंयार रह चुके हैं। लेकिन इस बार यह चर्चा क्रिकेट के लिए नहीं बल्कि चोरी के लिए है। ऑस्ट्रेलिया के अखबार सिडनी मोर्निंग हैराल्ड की खबर के मुताबिक डेरल हेयर चोरी करने के दोषी पाए गए हैं।


cover


17 सालों तक की हैअंपायरिंग

1992 से 2008 के बीच डेरल हेयर क्रिकेट में करीब 17 साल तक अंपायरिंग की है, हेयर ने 138 वनडे, 78 टेस्ट और 6 टी20 मैचों में अंपायरिंग की है। हेयर का करियर काफी बड़ा रहा लेकिन वो इस दौरन कई बार विवादों में भी आए। हेयर अब 65 साल के हों चुके हैं और फिलहाल क्रिकेट के मैदान से दूर हैं।


CRICKET-ENGLAND-ENG-NZL


क्रिकेट के मैदान पर भी रहा विवाद

डेरल हेयर क्रिकेट के दुनिया में एक जाने मानें अपांयर हैं, मैदान पर उनपर उंगलिंया तब उठी थी जब उन्होंने श्रींलका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के गेंदबाजी एक्शन को अवैध करार दिया था और उन्हें ‘चकर’ कहा था। डेरेल ने मुरलीधरन के 3 ओवर में 7 बार उनकी गेंदों को नो बॉल करार दिया था जिसके बाद श्रीलंका की टीम ने मैच खेले ने से इंकार कर दिया था।


darrel hair murli



आईसीसी ने लगाया बैन

इसके साथ ही उनपर एक बार साल 2006 में पाकिस्तान- इंग्लैंड के टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान पर गेंद से छेड़-छाड़ का आरोप लगाया था जिसपर खूब विवाद हुआ था। पाक टीम ने इस घटना के बाद मैदान पर आने से ही मना कर दिया जिसके बाद हेयर नेइंग्लैंड को जीता हुआ घोषित कर दिया। डेरल हेयर के इस फैसले की चारों ओर आलोचना हुई और 4 नवंबर 2006 को आईसीसी ने उन पर बैन लगा दिया था।



71682322-1448735149-800




शराब की दुकान में काम करते हैं डेरल

17 साल मैदन पर बतौर अंपायर काम करने वाले डेरल अब एक शराब की दुकान में काम करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के अखबार में छपी खबरों की मानें तो डेरल ने 25 फरवरी से लेकर 28 अप्रैल तक मौका मिलने पर चोरी की। इसके साथ ही अखबार में लिखा है कि, अंपायर डेरल हेयर को जुआ खेलने की लत है और वो इसीलिए पैसा चुराते थे।


Darrell Hair1



हेयर ने 7041 डॉलर चुराए हैं

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के रहने वाले डेरेल हेयर ने इस दौरान करीब शराब की दुकान से 7041 डॉलर चुराए थे। हालांकि चोरी करने के दोषी पाए जाने के बाद भी उन्हें जेल की सजा नहीं हुई है। बल्कि उनसे 18 महीने का अच्छे बर्ताव का बॉन्ड भराया गया है और साथ ही उन्हें काउंसलिंग के साथ-साथ चोरी किया गया पैसा वापस करने को कहा गया है।



DV319918



हेयर को निकाला गया नौकरी से

ऑस्ट्रेलिया की अखबार ने कहा कि, हेयर को जुए की लत थी और सीसीटीवी फुटेज में उन्हें रंगे हाथों पकड़ने के बाद नौकरी से निकाल दिया गया। हेयर के वकील एंड्रयू रोल्फे ने कहा, ‘हेयर लंबे समय तक सुर्खियों में रहे हैं और उनके लिये यह घटना छवि खराब करने वाली है, हेरल ने देश के लिए बहुत कुछ किया है इसलिए हमें उनका सम्मान करना चाहिए’।…Next



Read More:

कोहली समेत ये हैं वो 4 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे कम गेंदों में जड़े तोबड़तोड़ शतक

भारत समेत दुनिया के इन 5 गेंदबाजों ने टी20 क्रिकेट में फेंके हैं सबसे ज्यादा मेडेन ओवर

जब गली क्रिकेट खेलते थे कोहली तब स्टार थे नेहरा, अब उनकी कप्तानी में खेलेंगे आखिरी मैच

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh