Menu
blogid : 7002 postid : 1392609

ऑस्ट्रेलिया की इस महिला मंत्री ने विराट कोहली को बताया ‘क्रश’, अनुष्का भी थीं साथ

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम नया इतिहास लिखने के कगार पर है। चार मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से बढ़त बना ली है। विराट का लोहा दुनिया भर में माना जाता है और उनके प्रशंसकों की संख्या विश्व भर में है। नए साल के मौके पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम प्रधानमंत्री आवास पर आमंत्रित की गई थी। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ टीम का परिचय कराया गया। इस दौरान वहां पर ऑस्ट्रेलिया औऱ भारत के खिलाड़ी मौजूद थे, इस दौरान हुआ यूं कि ऑस्ट्रेलिया की खेल मंत्री ब्रिजेट मैकेंजी ने विराट के बारे में कुछ ऐसा कहा की वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।

Shilpi Singh
Shilpi Singh3 Jan, 2019

 

 

ऑस्ट्रेलिया की खेल मंत्री को है विराट पर क्रश

ऑस्ट्रेलिया की खेल मंत्री ब्रिजेट मैकेंजी ने विराट कोहली को ‘क्रिकेट क्रश’ कहा और उन्हें स्टेज पर बुलाया। उन्होंने कहा कि मुझे स्टेज पर इस शख्स को बुलाते हुए काफी खुशी हो रही है। मेरा इस खिलाड़ी पर क्रिकेट क्रश है, ‘इस खिलाड़ी ने अपने खेल से काफी लोगों को प्रभावित किया है। मैं विराट कोहली को स्टेज पर बुलाना चाहूंगी, वो खिलाड़ी जिसके प्रशंसक दुनिया भर में हैं। विराट कोहली ने उनके स्वागत में कहे गए इन शब्दों पर खुशी जाहिर की और कहा कि उनका स्वागत करने का तरीका बेहद शानदार था।

 

 

ऑस्ट्रेलियाई पीएम  से मिली भारतीय टीम

इतना ही नहीं इस दौरान पीएम ने पंत की तारीफ भी की। ऑस्ट्रेलियाई PM एक-एक कर सभी खिलाड़ियों से मिले और जब रिषभ पंत से उन्होंने शेक हेण्ड किया तो उन्होंने झट से उन्हें पहचान लिया। वो पंत से मिलकर बेहद खुश दिखे फिर कहा आपने ही स्लेजिंग की थी। पंत के हां कहते ही उन्होंने कहा आपका पलटवार बिल्कुल सही था। आपका स्वागत है। आपने खेल में प्रतिद्वन्दिता को बनाए रखने का काम किया है।बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खेला जाएगा।…Next

 

Read More:

इस साल कोहली की कप्तानी में तीन देशों में जीत, 15 साल बाद एडिलेड में मिली जीत खास

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम में भारत के लिए खराब रहा है रिकॉर्ड, नसीब हुई सिर्फ एक बार जीत

पहला टेस्ट जीतने के बाद 14 में से सिर्फ एक सीरीज हारी है टीम इंडिया, बना सकती है ये रिकॉर्ड

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh