Menu
blogid : 7002 postid : 1348657

टेस्ट मैच में शतक से ज्यादा इन मशूहर बल्लेबाजो के नाम है जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड

क्रिकेट में शून्य पर आउट होना बेहद खराब माना जाता है और कोई भी बल्लेबाज नहीं चाहता है कि वो शून्य पर आउट पर. क्योंकि ऐसा होने पर न केवल यह नाकामयाबी और शर्म का कारण माना जाता है, बल्कि इससे टीम को भी बेहद नुकसान पहुंचता है. वैसे आज हम आपको उन स्टार खिलाड़ियो के बारे में बताने जा रहे हैं जो टेस्ट मैच में कई बार शून्य पर आउट होकर एक रिकॉर्ड कामय कर गए. वैस इन बल्लेबाजों के नाम शतक भी खूब रहे हैं.

cover test


1. मर्वन अट्टापट्टू

श्रीलंका के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक मर्वन अट्टापट्टू वह 7 पारियों में से 6 में शून्य पर आउट हुए थे. उनके नाम 6 दोहरे शतक हैं, अपने पूरे करियर में उन्होंने 16 शतक जड़े, लेकिन 22 बार शून्य पर भी पवेलियन लौटे.


Marvan Atapattu


2. माइकल एथर्टन

27 साल के इंग्लैंड के कप्तान माइकल एथर्टन ने साउथ अफ्रीका के 10 घंटे बल्लेबाजी की और 185 रन बनाए. पूरी पारी में उन्होंने 492 गेंदें खेलीं इससे ये बात साबित होती है की वो अच्छे बल्लेबाज थे. लेकिन उन्होंने अपने करियर में कुल 6 शतक लगाए और 20 बार जीरो पर आउट हुए.

Mike Atherton


3. ब्रैंडन मैकुलम

टेस्ट हो या वनडे या पिर टी-20 ब्रैंडन मैकलम का बल्लेबाजी का अंदाज ही बेहद खास होता है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड इन्हीं के नाम है, मैकुलम अगर फॉर्म में हों तो किसी भी टीम की गेंदबाजी को अकेले तहस-नहस कर सकते हैं. लेकिन इतने शानदार रिकॉर्ड वाले मैकलम के नाम टेस्ट क्रिकेट 12 शतक हैं, जबकि 14 बार उन्हें शून्य पर आउट होकर वापस जाना पड़ा.


Brendon



4. मोहिन्दर अमरनाथ

1983 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य और फाइनल में मैन ऑफ द मैच पाने वाले खिलाड़ी थे.



Mohinder Amarnath

69 टेस्ट मैचों में 4378 रन बनाने वाले मोहिन्दर ने 11 टेस्ट शतक जड़े हैं, जिसमें से 9 विदेशों में बनाए हैं. लेकिन अपने पूरे करियर में वह 12 बार जीरो पर आउट हुए…Next


Read More:

धोनी, युवराज समेत इन 5 बल्लेबाजों ने मारे हैं सबसे लंबे छक्के, जानें किसने मारा किसके खिलाफ

ये हैं दुनिया के सबसे स्टाइलिश बियर्ड लुक वाले क्रिकेटर, भारतीय क्रिकेटरों का है दबदबा

भारत समेत दुनिया ये 5 बल्लेबाज जो बेहद कम बार हुए बोल्ड, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

धोनी, युवराज समेत इन 5 बल्लेबाजों ने मारे हैं सबसे लंबे छक्के, जानें किसने मारा किसके खिलाफ
ये हैं दुनिया के सबसे स्टाइलिश बियर्ड लुक वाले क्रिकेटर, भारतीय क्रिकेटरों का है दबदबा
भारत समेत दुनिया ये 5 बल्लेबाज जो बेहद कम बार हुए बोल्ड, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh