Menu
blogid : 7002 postid : 1331654

धोनी समेत ये हैं दुनिया के 4 सबसे बेहतरीन विकेटकीपर

क्रिकेट के मैदान में एक बल्लेबाज अच्छा न खेले तो, खेल देखने का मजा नहीं आता ऐसा ही कुछ होता है विकेट के पीछे खड़े होने वाले विकेटकीपर के साथ. विकेटकीपर 50 ओवर, टेस्ट में पूरा दिन और 20-20 में 20 ओवर तक खड़ा रहता है. विकेटकीपर का काम बेहद मुश्किल होता है इन्हें हमेशा अपनी निगाहे गेंद पर जमाए रखनी पड़ती है. हर गेंद को पकड़ना, कैच लपकना, साथ ही रनआउट और स्टंप जैसे कामों को इन्हें ही अंजाम देना पड़ता है. ऐसे में विकेटकीपर का काम बेहद संयम और अलग होता है तो चलिए जानते हैं आखिर कौन है दुनिया क सबसे बेहतरीन विकेटकीपर.


cover


1. एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट बेहतरीन विकेटकीपर भी रहे हैं. बल्ले के साथ-साथ यह विकेट के पीछे भी अपना करिश्मा दिखाते थे. इन्होंने लगभग 900 बल्लेबाजों को विकेट के पीछे आउट किया है. इनके नाम 33 शतक और 81 अर्द्धशतक भी है, इन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 15000 रन  बनाए हैं. टेस्ट मैचों  में 379 कैच लपके है और 37 स्टंपिंग किए हैं, एकदिवसीय मैचों में 417 कैच व 55 स्टंपिंग की हैं.


gilchrist


2. महेंद्र सिंह धोनी

दुनियाभर में मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक लगभग 600 क्रिकेट ख़िलाड़ियों को विकेट के पीछे आउट कर चुके है. इनके नाम कई विश्व रिकॉर्ड है जो इन्होंने टेस्ट व एकदिवसीय तथा टी 20 क्रिकेट करियर में बनाये हैं. धोनी भारत के सबसे सफल एकदिवसीय कप्तान भी रह चुके हैं. इन्होंने भारत को कई जीत दिलवाई है. कई बार कठिन परिस्थितियों में आकर अपने बेहतरीन बल्लेबाज के दम पर टीम को जीत दिलाई.


msd


3.कुमार संगकारा

सबसे स्टाइलिश कीपर संगकारा के नाम टेस्ट में 12400 रन व एकदिवसीय में 14234 रन  हैं. इन्होंने कुल 134 टेस्ट  व 404 एकदिवसीय मैच खेले हैं. इन्होंने टेस्ट में 38 शतक व 52 अर्द्धशतक तथा एकदिवसीय क्रिकेट में 25 शतक व 93 अर्द्धशतक लगाए है. संगकारा ने टेस्ट मैचों में 182 कैच व 20 स्टंपिंग किए हैं. वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में इन्होंने 402 कैच व 99 स्टंपिंग किए है. इसके साथ ही साथ संगकारा ने अपने विकेट कीपिंग का कमाल दिखाते हुए टी-20 क्रिकेट में विकेट के पीछे 25 कैच व 20 स्टंपिंग किए हैं.



4. मोइन खान

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट ख़िलाड़ी मोइन खान एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही साथ महान विकेटकीपर भी थे. मोइन अपने करियर में विकेट के पीछे 435 विकेट लिए है.


Moin-Khan2

इन्हें सबसे चुस्त विकेट कीपर्स में से एक माना जाता था. 69 टेस्ट में 2741 रन बनाए हैं जिसमें इनका उच्चतम स्कोर 137 रन बनाए. 219 एकदिवसीय मैच 3266 रन बनाए जिसमें 72 इनका उच्च स्कोर रहा…Next



Read more:

कभी ऑलराउंडर था ये क्रिकेटर अब करता है ट्रक-बस की सफाई, मिलते हैं 1000 रुपए

इन दमदार क्रिकेटर्स की मैदान पर हो गई थी अनबन! कभी नहीं हो सकी दोस्ती

क्रिकेटर्स की पत्नियां भी नहीं है उनसे कम, कोई है बॉक्सर तो कोई डांसर

कभी ऑलराउंडर था ये क्रिकेटर अब करता है ट्रक-बस की सफाई, मिलते हैं 1000 रुपए
इन दमदार क्रिकेटर्स की मैदान पर हो गई थी अनबन! कभी नहीं हो सकी दोस्ती
क्रिकेटर्स की पत्नियां भी नहीं है उनसे कम, कोई है बॉक्सर तो कोई डांसर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh