Menu
blogid : 7002 postid : 1393282

बॉल टेम्परिंग के बाद बैनक्रॉफ्ट की वापसी, फर्स्ट-क्लास मैच में जड़े 138 रन अपने नाम किए ये रिकॉर्ड

मार्च 2018 में ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका में 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने गई हुई थी।  जिसका पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता लिया था और दूसरा अफ्रीका ने, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच के दौरान कैमरन बैनक्रॉफ्ट सहित स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर ने बॉल टेम्परिंग की घटना को अंजाम दिया था। बॉल टेम्परिंग की घटना के चलते ही स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर को एक-एक साल के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सस्पेंड किया था. वहीं कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीनों का प्रतिबंध लगाया था। उनका 9 महीने का बैन 29 दिसंबर 2018 को समाप्त हो चुका है। वह अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और अन्य क्रिकेट खेल सकते हैं।9 महीने का बैन खत्म करने के बाद प्रथम-श्रेणी क्रिकेट में लौटे कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ मैच में शानदार शतक जड़ा साथ ही कई सारे रिकॉर्ड भी अपना ना कर लिए।

Shilpi Singh
Shilpi Singh26 Feb, 2019

 

 

 

प्रथम-श्रेणी क्रिकेट में बनाए138 रनों की पारी

बैनक्रॉफ्ट ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 358 गेंदो पर 138 रनों की पारी खेली और नाबाद रहे। इस नाबाद पारी के दम पर बैनक्रॉफ्ट ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में शानदार कीर्तिमान हासिल किया है। बैनक्रॉफ्ट प्रथम-श्रेणी क्रिकेट में तीन बार पूरी पारी खेलकर नाबाद लौटने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट से मुताबिक बैनक्रॉफ्ट बिल वुडफुल, बिल लॉरी और माइक हसी जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए हैं।

 

 

300 से ज्यादा गेंदो का सामना किया

इस शतकीय पारी के दौरान बैनक्रॉफ्ट ने अपने शेफील्ड शील्ड करियर में छठीं बार एक पारी में 300 से ज्यादा गेंदो का सामना किया, जो कि सर्वाधिक है। उनके अलावा माइकल क्लिंगर (पांच बार), एडम वोगस (तीन बार), मोएसिस हैनरीकेज (दो बार), रयान कार्टर्स (दो बार), पीटर नेविल (दो बार), एलेक्स डूलन (दो बार), विल पुकोवस्की (दो बार), विलियम बोसिस्टो (दो बार) ये कारनामा किया है।

 

 

वापसी को लेकर नहीं सोच रहा हूं

बैनक्रॉफ्ट के लिए शील्ड मैच ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में वापसी के मौके हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि वो इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। एबीसी ग्रैंडस्टैंड से बातचीत में बैनक्रॉफ्ट ने कहा, “मेरे नियंत्रण में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के ये चार शील्ड मैच हैं। मैंने सर्दियों में डरहम के साथ काउंटी क्रिकेट खेलने का कॉन्ट्रेक्ट भी किया है। ये वो चीजें हैं जिन्हें मैं नियंत्रित कर सकता हूं और मैं इसके लिए अपनी ऊर्जा देने को तैयार हूं।”

 

 

अबतक ऐसा रहा है सफर

आस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने अबतक ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए 8 टेस्ट मैच व 1 टी-20 मैच खेला हुआ है, उन्होंने 8 टेस्ट मैचों में 30.92 की औसत से 402 रन बनाये हुए हैं। वहीं अपने खेले एक टी-20 मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।…Next

 

Read More:

फोर्ब्स इंडिया 2018 की लिस्ट में इन भारतीय खिलाड़ियों का रहा जलवा

महेंद्र सिंह धोनी से विराट कोहली तक, ये हैं 6 सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर

कबड्डी खिलाड़ी अनूप कुमार ने की सन्यास की घोषणा, भारत को जीता चुके हैं विश्वकप

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh