Menu
blogid : 7002 postid : 511

चेतेश्वर पुजारा में है वह ‘पॉवर’

pujaraअभी हाल में अपनी महिला मित्र पूजा पाबरी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले भारत के युवा बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara in Hindi) ने ऑस्ट्रेलिया के साथ हैदराबाद में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपने कॅरियर का दूसरा दोहरा शतक लगाया. इस पारी के साथ पुजारा ने टेस्ट मैचों में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं. हालांकि पुजारा 204 रन बनाकर आउट हो गए.


मोदी अब मुसलमानों के लिए चुभते हुए कांटे नहीं हैं !


भारत के इस खिलाड़ी ने बहुत ही कम वक्त में वह जगह हासिल की जिसके लिए यह कहा जा रहा था कि महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के  संन्यास के बाद उनका विकल्प कौन होगा. वैसे राहुल द्रविड़ से इनकी तुलना करना बेमानी होगा लेकिन मैच दर मैच जिस तरह से पुजारा ने अपने आप को साबित किया है उसके बाद से तो यह कहा जा सकता है कि पुजारा ही द्रविड़ के विकल्प हैं.


हाल के दिनों में पुजारा का प्रदर्शन

1. पुजारा ने नवंबर 2012 में अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नाबाद 206 रन बनाए

2. नवंबर 2012 में मुंबई में पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 135 रन की पारी खेली.

3. अगस्त 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहले टेस्ट मैच में सौराष्ट्र के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शानदार 159 रन की पारी खेली.


यह हैं यूपी के दबंग !!


धैर्य का परिचय

एक आम अवधारणा है कि जब कोई बल्लेबाज शतक लगा लेता है तो वह अपने शॉट जल्दी-जल्दी खेलने लगता है जिसकी वजह से वह गेंदबाज के भेंट चढ़ जाता है. लेकिन पुजारा में वह हड़बड़ाहट नहीं दिखती. वह गेंदबाजों को उसी अंदाज में खेलते हैं जिस अंदाज में शतक लगाने से पहले खेलते हैं. उनकी खूबी यह है कि टीम लड़खड़ाती रहे लेकिन वह एक मंझे हुए खिलाड़ी की तरह टीम को एक छोर पर संभाले रहते हैं. यही वजह है कि आज पुजारा के पास 11 टेस्ट मैचों में चार शतक हैं जिसमें दो दोहरे शतक भी शामिल हैं.


विदेशी जमीन पर साबित करना अभी बाकी

टेस्ट मैच के दौरान पुजारा की बल्लेबाजी को देखकर यह कहीं से भी नहीं लगता कि इस खिलाड़ी को टेस्ट मैच का ज्यादा अनुभव नहीं है. इनके बल्ले से जो शॉट निकलते हैं उन्हें देखने से ऐसा लगता है जैसे वह पूरी तरह आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. पुजारा ने भारत में तो अपने आप को साबित कर दिया कि वह भारत में एक सफल बल्लेबाज हैं अब उन्हें विदेशी जमीन पर अपने आप को साबित करना बाकी है.


Read:

चेतेश्वर पुजारा ने शुरू की जिंदगी की नई पारी

क्या टीम इंडिया की मुख्य तीन समस्याएं टल गईं


बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, पुजारा, क्रिकेट.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh