Menu
blogid : 7002 postid : 580138

धवन के बढ़ते कदम शिखर की ओर

कई बार किसी खिलाड़ी की प्रतिभा को वह सम्मान नहीं मिल पाता है जिसके लिए उसने दिन-रात मेहनत की है. शायद इसके पिछे की वजह उसे वह मंच न मिल पाना हो सकता है जहां वह अपने प्रतिभा को लोगों के सामने रख सके. भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बारे में ऐसा ही कहा जा सकता है. शिखर धवन ने अपने कॅरियर की शुरुआत तो 2004 में कर ली थी लेकिन दर्शकों को उनकी खूबियों से रूबरू होने का मौका आज मिल रहा है.


shikhar dhawanशिखर धवन ने जब अपने कॅरियर की शुरुआत की उस समय उनके साथी खिलाड़ी गौतम गंभीर और सुरेश रैना थे लेकिन चयनकर्ताओं को प्रभावित न करने की वजह से शिखर का कॅरियर ग्राफ अपने साथी खिलाड़ियों की तरह आगे नहीं बढ़ पाया. वह लगातार टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करते रहे. आखिरकार उन्हें 2010 में एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम की तरफ से आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिला लेकिन इस मैच में उन्होंने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया जिसकी वजह से उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ा.


इसके बाद उन्हें दोबारा खेलने का मौका 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ ही टेस्ट मैच में मिला. मोहाली में खेले गए मैच में शिखर धवन ने अपने पहले टेस्ट मैच में 187 रन की आतिशी पारी खेलकर न केवल अपने विरोधियों को चकित किया बल्कि उस मैच में उन्होंने अपना पहला मैन ऑफ द मैच का खिताब भी हासिल किया. फिर यहां से उनके कॅरियर का ग्राफ लगातर बढ़ता ही गया. आज वह टीम के सबसे चर्चित चेहरे हैं. मार्च 2013 के बाद से अगर देखे तो शिखर धवन के पास टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में कुल 4 शतक है इसमें 3 अर्द्धशतक भी शामिल है. धवन के बारे में ऐसे ही कुछ रोचक तथ्य इस प्रकार है.


  1. शिखर धवन ने अंडर-19 विश्वकप (2004) के सात पारियों में 505 रन बनाएं जिसमें तीन शतक भी शामिल है.
  2. घरेलू मैचों में शिखर धवन के पास 17 शतक और 24 अर्द्धशतक है जो एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है.
  3. 2012 के इंडियन प्रीमियर लीग में वह तीसरे हाइएस्ट रन स्कोरर थे. उन्होंने डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए 569 रन बनाए.
  4. जून 2013 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन ने 5 मैचों में 90.75 की औसत से 363 रन बनाए.
  5. हाल ही में भारत-ए टीम की तरफ से खेलते हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीका-ए टीम के खिलाफ एलसी डिविलियर्स ओवल मैदान पर जारी त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के एक मुकाबले में 248 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. शिखर ने 30 चौके, 7 छक्कों की मदद से 150 गेंदों में 248 रन बनाए.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh