Menu
blogid : 7002 postid : 1351807

किसी ने मारा चांटा तो किसी ने फेंका बल्ला, जब मैदान पर ही लड़ बैठे ये क्रिकेटर

क्रिकेट को हमेशा ही जेंटलमेन गेम कहा गया है, लेकिन आजकल ऐसा नहीं है. कई बार ऐसे मौके आएं हैं जब क्रिकेटर मैदान पर ही भिड़ गए हैं. पहले के मुकाबले क्रिकेटर अब खुद को मैदान पर अलग तीरके से पेश आते हैं, खासकर जब से फटाफट क्रिकेट का चलन आया है. तो चलिए जानते हैं उन क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने लड़ाई की वजह से खुद को किया मशहूर.


cover

1. हरभजन सिंह और श्रीसंत

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में हरभजन और श्रीसंत की थप्पड़ की गूंज आज भी सुनाई देती है. दरअसल श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे थे और हरभजन मुंबई केलिए, मैच में पंजाब की जीत हुई थी. इसी बात को लेकर दोनों खिलाड़ियो में कहासुनी हो गई और हरभजन ने श्रीसंत को चांटा मार दिया. हरभजन के इस व्यवहार के लिए उन्हें आईपीएल से निलंबित कर दिया गया और बाद में अंतरराष्ट्री 5 वनडे मैचों के लिए बैन किया गया.


118074-harbhajan




2. मिचेल स्टार्क और किरोन पोलार्ड

आईपीएल में अक्सर विवाद हो जाते हैं खिलाडियों को लेकर ऐसा ही कुछ देखने को मिला 7वें सीजन में जब पोलार्ड बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्हें गेंद स्टार्क फेंक रहे थे. उस दौरान पोलार्ड स्टार्क के गेंद फेंकने के थोड़ी देर पहले हट गए थे लेकिन फिर भी स्टार्क ने गेंद फेंक दी. इसी बात को लेकर पोलार्ड स्टार्क को बल्ला लेकर मारने को दौड़े. हालांकि मामला शांत करवा दिया गया था.



pollard-starc



3. डेनिस लिली और जावेद मियांदाद

साल 1981 में जब पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के वाका मैदान पर मैच खेला जा रहा था. पाक की तरफ से उस दौरान जावेद मियांदाद बल्लेबाजी कर रहे थे और लिली गेंदबाजी उसी दौरान दोनों ने एक दूसरे से हाथापाई तक कर लिया.


ennis Lillee and Javed Miandad


लिली ने जावेद के पैर में एक किक मारी, जिसके बाद जावेद उन्हें बल्ला लेकर मारने दौड़े थे. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और  अपंयर के बीच बचाव के बाद ये को लड़ाई खत्म हुई…Next


Read More:

धोनी समेत ये हैं दुनिया के 4 सबसे बेहतरीन विकेटकीपर

चैम्पियंस ट्रॉफी में विराट नहीं बल्कि इस देश के कप्तान है सबसे यंग, जानें 8 कप्तानों की उम्र

क्रिकेट इतिहास में इन 5 खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे कम पारी में 100 छक्के

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh