Menu
blogid : 7002 postid : 1356700

कोहली से लेकर रैना तक, जब अपनी ही टीम के खिलाड़ी से मैदान पर भिड़े ये सितारे

क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है, लेकिन वक्त के साथ अब इस खेल वो भावना नहीं देखी जाती है। जब से फटाफट क्रिकेट आया है तब से क्रिकेट का रुप थोड़ा अलग देखने को मिल रहा है। अब खिलाड़ी कई बार गुस्से में अपने ही टीम के खिलाड़ी से लड़ बैठते हैं। ऐसे में चलि जानते हैं उन किस्सों के बारे में जब अपनी ही टीम से लड़ बैठे क्रिकेट के सितारे।

cover fight



1. विराट कोहली और गौतम गंभीर

आईपीएल 2013 में केकेआर और आरसीबी के हो रहे मुकाबले के दौरान गंभीर और कोहली आमने सामने बहस करने लगे। विराट कोहली मैच के दसवें ओवर में स्वीपर कवर में कैच आउट हो गये। इसी दौरान दोनों ने आपस में काफी तीखी बहस की थी, रजत भाटिया ने तब इन दोनों में बीच बचाव करवाया। अंपायर और फील्डर ये देखकर हैरान रह गये की दोनों खिलाड़ी आखिर लड़ क्यों रहे हैं।


gambhir-kohli-fight


2. रविन्द्र जडेजा और सुरेश रैना

सुरेश रैना ने साल 2013-14 में वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में 2 कैच जडेजा की गेंद पर छोड़ दिए। ये घटना तब हुई जब सुनील नारेन को जडेजा ने आउट कर दिया। उसके बाद वह रैना के पास गये और उनसे बहस करने लगे। ये तनाव मैदान पर ही खत्म हो गया और मैच के बाद दोनों को साथ में मैदान से बाहर आते हुए देखा गया।


75221944


3. हरभजन और श्रीसंत

हरभजन और श्रीसंत के थप्पड़ कांड को शायद ही कोई भूल पाए। आईपीएल में जब पंजाब की टीम जीत हुई तो, मुंबई की हार से दुखी हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था। बाद में अनुशानात्मक समिति ने हरभजन को बाकी टूर्नामेंट के लिए फाइन लगाकर निलम्बित कर दिया था।


Harbhajan-Sreesanth


4. मोहम्मद आसिफ़ और शोएब अख़्तर

शोएब अख्तर का करियर पाकिस्तान के लिए विवादों से भरा रहा। अख्तर ने नियमों को तोड़ते हुए अपने साथी गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ के बाएं जांघ पर बल्ले से हमला कर दिया था। ड्रेसिंग रूम की इस घटना की वजह से अख्तर टी-20 वर्ल्डकप के पहले संस्करण से बाहर कर दिए गये थे। फाइन के साथ उनपर तीन मैच का प्रतिबन्ध भी लगा था।



akhtar-asif_




5. अंबाती रायडूऔर हरभजन सिंह

मुंबई इंडियन्स के साथी खिलाड़ी अंबाती रायडू से भी हरभजन उलझ चुक हैं, दरअसल भज्जी की एक गेंद पर बाउंड्री रोकने के चक्कर में अंबाती रायडू ने छलांग लगाई मगर वे नाकाम रहे।



गेंद रायडू के हाथ से उछलकर चौके के लिए चली गई। भज्जी ने रायडू पर अपना गुस्सा निकाला और कुछ ऐसी बातें और इशारा किया जिससे रायडू भी गुस्से में आ गए। हालांकि बात में भज्जी ने अपनी गलती मानी और रायडी को मनाने की कोशिश भी की।…Next


Read More:

विराट 6 तो धोनी इतने बार हुए हैं नर्वस 90 के शिकार, जानें बाकि क्रिकेटर्स का हाल

कंगारुओं के छक्के छुड़ाने में रोहित शर्मा सबसे आगे, इन 4 टीमों के खिलाफ भी बेहद खास है रिकॉर्ड

फास्ट बॉलर बनना चाहते थे सचिन, मशहूर होने से पहले इस फील्ड में खेलते थे ये सितारे

विराट 6 तो धोनी इतने बार हुए हैं नर्वस 90 के शिकार, जानें बाकि क्रिकेटर्स का हाल
कंगारुओं के छक्के छुड़ाने में रोहित शर्मा सबसे आगे, इन 4 टीमों के खिलाफ भी बेहद खास है रिकॉर्ड
फास्ट बॉलर बनना चाहते थे सचिन, मशहूर होने से पहले इस फील्ड में खेलते थे ये सितारे

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh