Menu
blogid : 7002 postid : 1390750

पाकिस्तान ही नहीं भारतीय क्रिकेटर भी थाम चुके हैं राजनीति का दामन, कोई जीता कोई हारा

पाकिस्तान में आम चुनाव के परिणाम आ गए हैं। पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं। इसके साथ ही उनके पीएम की कुर्सी संभालने का रास्ता भी साफ हो गया है। इमरान खान पहले ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं, जिन्होंने बल्ला और गेंद छोड़ने के बाद राजनीति का रुख किया और कामयाबी भी हासिल की। भारत में भी कई क्रिकेटर राजनीति का रुख कर चुके हैं। उनमें से कई ने चुनावी मैदान में कामयाबी भी पाई है। तो चलिए जानते हैं उन भारतीय क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने राजनीति में नाम व कामयाबी पाई है।

Shilpi Singh
Shilpi Singh27 Jul, 2018

 

 

1. नवजोत सिंह सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू क्रिकेट के बाद राजनीति की पिच पर लंबे समय से डटे हुए हैं। सिद्धू ने भारत की तरफ से टेस्ट और वनडे दोनों में शानदार खेल दिखाया है। सिद्धू ने भारतीय जनता पार्टी के साथ लंबी पारी खेली, लेकिन उसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा और फिलहाल पंजाब सरकार में मंत्री हैं।

 

 

2. मोहम्मद अजहरुद्दीन

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तालन रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन ने न केवल मैदान बल्कि राजनीति की पिच पर बल्लेबाजी कर चुके हैं।अजहरुद्दीन ने क्रिकेट छोड़न के बाद कांग्रेस का दामन थामा और साल 2009 में मुरादाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल करके संसद तक पहुंचे।

 

 

3. मंसूर अली खान पटौदी

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी भी राजनीति में किस्मरत आजमा चुके हैं। उन्होंने 1991 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर भोपाल से चुनाव लड़ा, हालांकि उन्हें हार का सामना करन पड़ा था।

 

 

4. कीर्ति आजाद

1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे कीर्ति आजाद तीन बार लोकसभा सांसद चुने जा चुके हैं। वह पहली बार दरभंगा से 1999 में बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीते। इसके बाद साल 2009 व 2014 में भी वह दरभंगा सीट से सांसद चुने गए। वह बिहार के पूर्व मुख्यभमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे हैं

 

 

5. विनोद कांबली

 

 

भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ रिकॉर्ड साझेदारी कर मशहूर हुए विनोद कांबली ने 2009 में लोक भारती पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हेंर कामयाबी नहीं मिली। कांबली ने भारत की तरफ से 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले हैं।…Next

 

 

Read More:

कैप्टन कूल को भी आता है गुस्सा, कुलदीप और मनीष पांडे को पड़ चुकी है डांट

ट्रॉफी जीतने के बाद इसलिए नहीं दिखते धोनी, वजह जानकर आप भी करेंगे सलाम

रोहित शर्मा ने अंग्रेजों से वसूला लगान, 5 भारतीय क्रिकेटर इंग्लैंड की धरती पर कर चुके हैं यह काम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh