Menu
blogid : 7002 postid : 1389774

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में भारत के ये 7 गोल्‍ड मेडल हैं बेहद खास!

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्‍स में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारतीय खिलाड़ियों में युवा जोश के साथ-साथ अनुभव का मिश्रण शानदार रहा। युवा खिलाड़ियों ने अपने अच्‍छे प्रदर्शन से दुनिया भर को चौंकाया, तो अनुभवी खिलाड़ियों ने भी अपना लोहा मनवाया। इनमें कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका पदक जीतना बेहद खास है। आइये आपको उन खिलाड़ियों और वजहों के बारे में बताते हैं, जिससे इन खिलाड़ियों का पदक खास बन जाता है।

 

 

नीरज चोपड़ा

 

इसकी उम्‍मीद सभी को थी कि जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा मेडल लाएंगे, लेकिन इतनी आसानी से गोल्ड उनके हाथ लगेगा, यह शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा। नीरज ने 86.47 मीटर के अपने सीजन बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड पर कब्जा जमाया। यह जैवलिन में भारत का पहला कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड रहा।

 

मनिका बत्रा

 

 

टेबल टेनिस में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा और इसकी मुख्य वजह रहीं मनिका बत्रा। इस पैडलर ने अपनी अगुआई में पहले वुमंस टीम इवेंट में भारत को ऐतिहासिक गोल्ड दिलाया और फिर वुमंस सिंगल्स में भी इन खेलों का पहला गोल्ड भारत की झोली में डाला।

 

मेरी कॉम

 

 

कॉमनवेल्थ गेम्स ही एक ऐसी प्रतिष्ठित इंटरनेशनल प्रतियोगिता थी, जिसमें मेरी कॉम कोई मेडल नहीं जीत पाई थीं। पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक्स ब्रॉन्ज मेडलिस्ट इस बॉक्सर ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड के साथ अपनी यह ख्वाहिश पूरी की।

 

साइना नेहवाल

 

 

फाइनल में साइना नेहवाल एक बार फिर पीवी सिंधु पर भारी पड़ीं। साइना ने अंतिम दिन गोल्ड जीतकर 2010 खेलों की याद ताजा की, जब उनके गोल्ड मेडल की बदौलत भारत ने कुल 100 मेडल के आंकड़े को छू लिया था। इसके साथ ही साइना ने कुछ विवाद भी पीछे छोड़े दिए।

 

सुशील कुमार

 

 

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए सुशील कुमार का चयन विवादों से घिरा रहा। दो बार के ओलंपिक्स मेडलिस्ट इस रेसलर की 34 की उम्र में मैट पर वापसी चर्चा का विषय रही। मगर इस अनुभवी रेसलर ने अपने इवेंट में गोल्ड के साथ सारी चर्चाओं पर विराम लगा दिया।

 

अनीश भानवाल

 

 

गोल्ड कोस्ट में जीते गए 26 गोल्ड मेडल में सबसे अहम मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में जीता गया गोल्ड रहा। क्योंकि यह गोल्ड हरियाणा के 15 साल के वंडर ब्‍वॉय अनीश भानवाल ने जीता। इस मेडल के साथ वे सबसे कम उम्र में इन गेम्स में मेडल जीतने वाले भारतीय बने।

 

मनु भाकर

 

 

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने के एक महीने पहले से शूटिंग वर्ल्ड में तहलका मचा रही 16 साल की शूटर मनु भाकर का निशाना एक बार फिर सटीक बैठा। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में यह गोल्ड जीता। उन्होंने इस इवेंट में भारत की हीना सिद्धू को दूसरे नंबर पर छोड़ा…Next

 

Read More:

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की जीत से IPL में बन गया एक बेहद खास रिकॉर्ड

डेटा लीक मामले से जुड़े वो 10 सवाल, जिन पर हकलाते नजर आए जुकरबर्ग!

बॉलीवुड के वो 5 स्टार्स, जो अपनी फिल्मों में खुद करते हैं एक्‍शन स्‍टंट!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh