Menu
blogid : 7002 postid : 619

धन की बरसात हो रही है धोनी पर

dhoniकोई यह यकीन नहीं कर सकता कि एक खिलाड़ी जिसने 2004 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर की शुरुआत की थी और जिसे शुरुआत में साधारण बिस्किट का एड करने को मिलता था आज वह इतना बड़ा धनवान हो गया है कि उसकी गिनती विश्व के धनी खिलाड़ियों में 16वें स्थान पर होती है.


यह महेंद्र सिंह धोनी ही हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में नाम और रुतबे के साथ पैसा भी खूब कमाया है. अंतरराष्ट्रीय पत्रिका फोर्ब्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले खिलाड़ियों में 16वें स्थान पर रखे गए हैं. सर्वाधिक कमाई करने वाले दुनिया के शीर्ष 100 खिलाड़ियों में वह टेनिस बादशाह नोवाक जोकोविक, धरती के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट और फॉर्मूला-1 स्टार फर्नाडो अलोंसो से कहीं आगे हैं.



Read: अगर ऐसा है तो कहीं मोदी ही भाजपा न ले डूबें !!



फो‌र्ब्स ने यह आंकड़ा अपने वार्षिक खेल सर्वे में पिछले एक वर्ष की कमाई के आधार पर निकाला है. फो‌र्ब्स की सूची में गोल्फ के बेताज बादशाह अमेरिका के टाइगर वुड्स एक बार फिर कमाई के मामले में सबसे आगे हैं जबकि 17 ग्रैंड स्लैम खिताबों पर कब्जा रखने वाले स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर दूसरे स्थान पर हैं. वह दस चर्चित खिलाड़ी जिन्होंने कमाई के मामले में फोर्ब्स की सूची में जगह बनाई निम्न हैं:


खिलाड़ी फोर्ब्स की सूची में स्थान कमाई (डॉलर)
टाइगर वुड्स (गोल्फ)पहला78.1 मिलियन
रॉजर फेडरर (टेनिस)दूसरा71.5 मिलियन
कोबे ब्रायंट (बास्केटबॉल)तीसरा61.9 मिलियन
महेंद्र सिंह धोनी (क्रिकेट)सोलहवां31.5 मिलियन
फर्नांडो अलोंसो (रेसिंग)उन्नीसवां$30.0 मिलियन
नोवाक जोकोविच (टेनिस)अट्ठाइसवां26.9 मिलियन
राफेल नडाल (टेनिस)तीसवां26.4 मिलियन
उसैन बोल्ट (धावक)चालीसवां24.2 मिलियन
सचिन तेंदुलकर (क्रिकेट)इक्यावनवां$22.0 मिलियन
काका (फ़ुटबॉल)उनासीवां19.3 मिलियन

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh