Menu
blogid : 7002 postid : 1389346

बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेंद का रोमांच नहीं देख पाए रोहित, कर रहे थे इसकी तैयारी

भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया निदाहास ट्रॉफी का फाइनल मैच एक इतिहास की तरह याद किया जाएगा। सांसें रोक देने वाले इस मुकाबले में जीत का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ। श्रीलंका दौरे पर गई युवा भारतीय टीम के लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं था। जब पूरी दुनिया टकटकी लगाए सौम्य सरकार को अंतिम गेंद फेंकने के लिए रनअप पर जाता हुआ देख रही थी, तब रोहित शर्मा थे तो ड्रेसिंग रूम में ही लेकिन उनके दिमाग में कुछ और चल रहा था और वो उसी की रणनीति बनाने में व्यस्त थे।

 

 

कार्तिक की सुपर हीरो वाली पारी

दिनेश कार्तिक ने रविवार को निदाहास ट्रॉफी के बेहद रोमांचक फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाया। कार्तिक ने महज 8 गेंदों में दो चौको और तीन छक्को की मदद से 29* रन की मैच विजयी पारी खेली। कार्तिक की पारी ने केवल भारतीय टीम बल्कि पूरा विश्व क्रिकेट सालों तक याद रखेगा। इस पारी के लिए कार्तिक को कई महान बल्लेबाजों ने बधाई दी है।

 

 

आखिरी गेंद पर लगाया छक्का

दिनेश कार्तिक के आखिरी गेंद पर लगाए गए छक्के के दम पर भारत ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को चार विकेट से हराकर निदाहास ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस दौरान भारत को 1 गेंद पर 5 रनों की जरुरत थी और कार्तिक ने वो शानदार शॉट खेला जिसने भारत के खेलप्रेमियों को नाचने पर मजबूर कर दिया, लेकिन कप्तान रोहित उस वक्त सुपर ओवर की तैयारी में लगे थे।

 

 

अंतिम पल में पैड बांथ रहे थे रोहित

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा कि वो अंतिम गेंद नहीं देख पाए। रोहित शर्मा ने कहा, ‘जहां तक अंतिम गेंद की बात है, मैं तो सुपर ओवर की तैयारी करने चला गया था। मैं पैड बांधने चला गया था, मुझे लगा था कि अगर चौका लगा तो सुपर ओवर होने का चांस है। मैंने आखिरी गेंद नहीं देखी थी, लेकिन जिस तरह से ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाया जा रहा था। मुझे पता चल गया कि दिनेश कार्तिक ने छक्का मार दिया है और हम जीत गए हैं’।

 

 

मेरे दिमाग तो कुछ नहीं चल रहा था

मैच के 18वें ओवर के बाद ड्रेंसिंग रूम के माहौल पर रोहित ने कहा, ‘मेरे दिमाग तो कुछ नहीं चल रहा था, जो कुछ चल रहा होगा, वो दिनेश कार्तिक और विजय शंकर के बीच में चल रहा था मैं तो अंदर बैठा हुआ था, लेकिन हम काफी पॉजिटिव थे जिस तरह दिनेश कार्तिक खेल रहे थे हम उन्हें लेकर शुरू से ही सकारात्मक थे’।

 

 

सातवें नंबर पर क्यों आए कार्तिक

जहां एक तरफ कप्तान रोहित की तारीफ हो रही है वहीं, छठे नंबर पर कार्तिक की जगह विजय शंकर को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, इसकी आलोचना भी रही है। दिनेश कार्तिक को सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजे जाने के फैसले का रोहित ने बचाव किया। रोहित ने कहा, ‘मैच फिनिशिंग की उनकी काबिलियत और अनुभव को देखते हुए हमने उन्हें रोका हुआ था और ये फैसला सही साबित हुआ। मुझे हमेशा से ही अपने बल्लेबाज़ों पर यकीन रहा है और उन्हें (बांग्लादेश) कम स्कोर पर रोकने के बाद हम जीत को लेकर आश्वस्त थे’। रोहित ने ये भी माना कि अगर ये फैसला हमारे पक्ष में नहीं जाता तो ये जवाब लोगों को पंसद नहीं आता।

 

 

श्रीलंकाई फैंस के मुरीद हुए कप्तान रोहित

भारत और बांग्लादेश के मैच के दौरान पूरा श्रीलंकाई फैंन्स का क्राउड भारत के लिए चीयर कर रह था। मैच के बाद रोहित ने सबस पहले वहां मौजूद लोगों का धन्यवाद दिया।

 

 

रोहित ने अपने  इंटरव्यू में कहा, ‘शानदार मैच रहा और दर्शकों ने भी समां बांध दिया। जिस तरह इस क्राउड ने हमारा सपोर्ट किया वो शानदार लगा। अगर हम श्रीलंका के खिलाफ खेलते तो बात कुछ और होती, लेकिन मैं इन सभी का शुक्रियाअदा करना चाहता हूं कि हमारा समर्थन किया’। मैच के बाद रोहित श्रीलंका के फैंस के साथ कई तस्वीरें भी साझा की साथ ही उनके साथ जीत का जश्न भी मनाया।…Next

 

 

Read More:

साइना के जन्म पर दादी ने मनाया था शोक, इतनी मुश्किलों से हासिल किया है ये मुकाम

T20 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप 5 भारतीय, नंबर 1 पर है ये खिलाड़ी

क्रिकेट इतिहास के 8 सबसे लंबे छक्के, जिनमें 3 हैं भारतीयों के नाम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh