Menu
blogid : 7002 postid : 495

सचिन से जुड़े कुछ रोचक रिकॉर्ड

sachinऐसा बहुत ही कम देखा गया है जब भारत में क्रिकेट की बात होती हो और वहां सचिन का नाम न आता हो. दुनिया में महान खिलाड़ियों में शुमार सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज क्रिकेट के एक प्रतीक के रूप में पहचाने जाने लगे हैं. उनके द्वारा बनाए विश्व रिकॉर्ड किसी भी खिलाड़ी के लिए सपने जैसे हैं. आइए उन्हीं के कुछ महत्वपूर्ण रिकॉर्ड और रोचक बातों पर नजर डालते हैं.


Read: कब तक होगी आतंकी हमलों की पुनरावृत्ति?


1. सचिन तेंदुलकर 1992 में टेस्ट में 1000 रन बनाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने.

2. इंग्लिश स्पिनर एश्ले गिल्स ऐसे पहले गेंदबाज हैं जिनकी गेंद पर सचिन 2002 में स्टंप आउट हुए थे.

3. जब सचिन 20 साल के भी नहीं हुए थे तब उन्होंने टेस्ट में पांच शतक लगा लिए थे. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

4. सचिन तेंदुलकर दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 90 अलग-अलग क्रिकेट ग्राउंड में अपने खेल का जौहर दिखाया है

5. सलामी जोड़ी के लिए सौरभ गांगुली के साथ खेलते हुए सचिन ने 20 शतकों की पार्टनरशिप की है.

6. सलामी जोड़ी के लिए सौरभ गांगुली के साथ मिलकर सचिन ने सबसे अधिक 6271 रन की पार्टनरशिप की है. इसके लिए दोनों ने 128 मैच खेले हैं.


Read: भारत में बजट का इतिहास


7. सचिन तेंदुलकर के लिए 1998 का वर्ष बहुत ही यादगार रहा. उन्होंने एक कैलेंडर साल में 9 एकदिवसीय शतक लगाए हैं.

8. तेंदुलकर ने 1998 में एकदिवसीय मैच में 1894 रन बनाए हैं जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया एक रिकॉर्ड है.

9. सचिन तेंदुलकर ने जब पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था तब उन्होंने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर द्वारा गिफ्ट किए हुअ पैड्स को पहना था.

10. भारत के सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा टेस्ट पारी खेलने वाले खिलाड़ी हैं. सचिन ने अब तक 194 टेस्ट में 320 पारिय़ां खेली हैं.


Read:

कभी सचिन ने पाकिस्तान की तरफ से खेला था !

क्रिकेट से जुड़े ये तथ्य आपने सुने नहीं होगे


Tag: sachin tendulkar, sachin tendulkar in Hindi, Facts about sachin tendulkar, hidden story of sachin tendulkar, interesting story about sachin tendulkar, facts about master blaster, sachin tendulkar interesting facts, sachin tendulkar interesting incident, सचिन तेंदुलकर, सचिन.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh