Menu
blogid : 7002 postid : 1391914

जावेद मियांदाद से लेकर सचिन तक, इन क्रिकेटर ने मैदान पर बिताए सबसे ज्यादा साल

अपने देश के लिए खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है और मैदान पर शतक लगाना हर क्रिकेटर के लिए बड़ी बात होती है। हर क्रिकेटर चाहता है कि वो लंबे समय तक मैदान पर राज करे और अपने देश के लिए खेले। ऐसे में जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे लंबा समय बिताया है।

Shilpi Singh
Shilpi Singh6 Nov, 2018

 

 

सचिन तेंदुलकर
वनडे क्रिकेट में सबसे लंबा समय बिताने वाले क्रिकेटरों में भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। 18 दिंसबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने वाले सचिन ने अपने पूरे वनडे करियर में 463 मैच खेले और 49 शतक की मदद से 18426 रन बनाए। सचिन का वनडे करियर 22 साल और 91 दिन तक चला। सचिन ने 18 मार्च 2012 को वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया। दिलचस्प बात ये रही कि सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना आखिरी मैच खेला और इस मैच में उन्होंने 52 रन की पारी खेली।

 

सनथ जयसूर्या

वनडे क्रिकेट में सबसे लंबा समय बिताने वाले क्रिकेटरों में श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या दूसरे नंबर पर हैं। जयसूर्या का वनडे करियर 21 वर्ष और 184 दिन का रहा। यही वजह रही कि जयसूर्या वनडे क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन और 300 विकेट लेने में सफल रहे। ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। जयसूर्या ने अपने पूरे वनडे करियर में 445 मैच खेले।

 

जावेद मियांदाद

पाकिस्तान के मशहूर बल्लेबाज जावेद मियांदाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। मियांदाद का वनडे करियर 20 साल 272 दिन तक चला। मियांदाद ने 11 जून 1975 को वनडे में डेब्यू किया वहीं 9 मार्च 1996 को अपना आखिरी मैच खेला। रिटायरमेंट से पहले मियांदाद ने 233 वनडे मैचों में 40 से ज्यादा की औसत से 7381 रन बनाए।

 

अरविंदा डी सिल्वा

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर श्रीलंका के अरविंदा डी सिल्वा चौथे स्थान पर हैं। 31 मार्च 1984 को डेब्यू करने वाले डी सिल्वा का वनडे करियर 18 साल 352 दिन तक चला। डी सिल्वा ने 18 मार्च 2003 को संन्यास की घोषणा की। वनडे क्रिकेट में डी सिल्वा के नाम 308 मैचों में 9284 रन दर्ज हैं।

 

जैक कैलिस


वनडे क्रिकेट में सबसे लंबा समय बिताने वाले क्रिकेटरों में साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस 5वें स्थान पर हैं। कैलिस ने 9 जनवरी 1996 को अपने वनडे करियर की शुरुआत की और 18 वर्ष और 184 दिन के बाद 12 जुलाई 2014 को संन्यास ले लिया। इस दौरान कैलिस ने 328 मैचों में 11579 रन बनाए और 273 विकेट हासिल किये…Next

 

Read More:

डेब्यू मैच से पहले शाहरुख खान बन गए ऋषभ पंत, ट्विटर पर लिखा कुछ ऐसा

धोनी के साथ जोगिंदर शर्मा ने शुरू किया था अपना करियर, 2007 विश्व का थे अहम हिस्सा

जीत दिलाने के मामले में विराट कोहली के रनों का औसत सचिन तेंदुलकर से ज्यादा, देखें आंकड़े

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh