Menu
blogid : 7002 postid : 25

वनडे क्रिकेट के दस सबसे तेज शतक

आज का दौर फटाफट क्रिकेट का है जहां 20 ओवर में ही एक टीम को अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाने की कोशिश करनी होती है. लेकिन फटाफट क्रिकेट के इस प्रारूप से पहले भी क्रिकेट सितारे मैदान पर फटाफट क्रिकेट दिखाते आए हैं. शाहिद अफरीदी हों या सनत जयसूर्या कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने अंदाज से बड़े से बड़े क्रिकेट मैदान को भी छोटा बना दिया. आइए आज जानते हैं दस ऐसे शतकों के बारे में जो आंधी की रफ्तार से बने हैं.


Fastest centuries in ODIs

Shahid Afridiशाहिद आफरीदी (37 गेंदों में 100): वनडे इतिहास में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज शाहिद आफरीदी का नाम बूम बूम उनके एक जलवे के कारण ही मशहूर हुआ. बेशक अपने प्रदार्पण मैच में आफरीदी कोई खास कमाल ना कर पाए हों पर उसके अगले ही मैच में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अक्टूबर 1996 में 37 गेंदों पर ही शतक ठोंक दिया था. इस मैच में उन्होंने छह चौकों और 11 छक्कों की बरसात की थी.


मार्क बाउचर: दक्षिण अफ्रीका का यह स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज अपने विस्फोटक अंदाज के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. सितम्बर, 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मार्क बाउचर ने 44 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा किया था.


ब्रायन लारा (45 गेंदों में 100): ब्रायन लारा दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. सचिन के बाद अगर हाल के सालों में किसी बल्लेबाज की तुलना होती है तो वह हैं लारा. लारा ने अपने अंदाज से सबको कायल बनाया है. अक्टूबर 1999 में लारा ने बांग्लादेश के खिलाफ 45 गेंदों पर ही शतक ठोंक कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया था.


शाहिद आफरीदी (45 गेंदों पर शतक): 37 गेंदों पर शतक ठोंकने के बाद शाहिद आफरीदी ने साल 2005 में फिर तूफानी पारी खेली थी और इस बार उन्होंने भारत के खिलाफ 45 गेंदों पर सैकडा जमाया था. इस मैच में आफरीदी की पारी की वजह से पाकिस्तान मैच बचाने में कायम रहा था.


Sanath-Jayasuriyaसनत जयसूर्या (48 गेंदों पर शतक): वनडे क्रिकेट में दनादन रन बटोरने की कला की शुरूआत करने का बहुत बड़ा श्रेय जयसूर्या को जाता है. अप्रैल 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ 48 गेंदों पर ही शतक ठोंक कर उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना दिखा दिया था. 48 गेंदों पर शतक उस समय एक रिकॉर्ड था. उनका यह रिकॉर्ड कुछ ही दिनों बाद पाकिस्तान के ही शाहिद आफरीदी ने तोड़ दिया था.


केविन ओ ब्रायन (Kevin O’Brien): आयरलैण्ड ने हरफनमौला क्रिकेटर केविन ओ ब्रायन ने इंग्लैण्ड के खिलाफ 2011 के विश्व कप में ऐसा कमाल दिखाया जिसे शायद ही क्रिकेट प्रशंसक कभी भूल पाएं. आयरलैण्ड के इस बल्लेबाज ने इंग्लैण्ड के गेंदबाजों की खबर लेते हुए 50 गेंदों में ही 100 रन बना डाले थे.


शाहिद आफरीदी: टॉप टेन फास्टेस्ट शतकों में शाहिद आफरीदी एक बार फिर से लिस्ट पर हैं. शाहिद आफरीदी ने साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 53 गेंदों पर शतक ठोंका था.


सनत जयसूर्या (55 गेंदों पर शतक): श्रीलंका के ताबड़-तोड़ बल्लेबाज सनत जयसूर्या ने अपनी तेज बल्लेबाजी से साल 2008 में बांग्लादेश को चकित किया था. इस बार उन्होंने 55 गेंदों पर शतक मार दिया था. इस मैच में उन्होंने 16 चौके और छह छक्के मारे थे.


ए बी डिविलियर्स: फरवरी 2010 में अहमदाबाद में भारतीय गेंदबाजों पर डिविलियर्स एक तूफान की तरह टूट पड़े थे. ए बी ने इस मैच में 58 गेंदों पर 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से शतक बनाया था.


Virender Sehwag वीरेंद्र सहवाग: ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के मामले में सहवाग का कोई सानी नहीं. अपने तेज बल्लेबाजी से उन्होंने कई बार विरोधियों को दिन में तारे दिखलाएं हैं. पर साल 2009 में न्यूजीलैण्ड के खिलाफ सहवाग ने 60 गेंदों पर ही शतक ठोंक मैच का रुख पलट दिया था.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh