Menu
blogid : 7002 postid : 1364270

T20, वनडे और टेस्ट में इन सितारों ने ठोका है सबसे तेज शतक

क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें आए दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। एक जमाना था, जब 90 या 100 गेंद पर लगी सेंचुरी को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कहा जाता था। मगर T20 और आईपीएल के बाद ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी की परिभाषा बदल गई है। अब 50, 60 या 70 गेंदों में ठोके गए शतक को ही तूफानी बल्‍लेबाजी कहते हैं। रविवार को साउथ अफ्रीका के पोशेस्ट्रूम में डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी का एक ऐसा ही नमूना पेश किया। मिलर ने छक्के-चौके की बरसात करते हुए टी-20 इतिहास का अभी तक का सबसे तेज शतक जड़ा। आइये आपको बताते हैं कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी टी-20, वनडे और टेस्‍ट क्रिकेट में किन बल्‍लेबाजों ने सबसे तेज शतक ठोका है।


david miller1


T20/डेविड मिलर


david miller


बांग्‍लादेश के खिलाफ टी-20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच में डेविड मिलर ने 29 अक्‍टूबर 2017 को सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोककर सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड बनाया। मिलर ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 9 छक्के लगाए। इन 9 छक्कों में से 5 छक्‍के उन्होंने एक ही ओवर में मारे। पारी के 19वें ओवर में मिलर ने मोहम्मद सैफुद्दीन की गेंद पर लगातार 5 गेंदों पर छक्के मारे। यानी उनके बल्‍ले से एक और छक्‍का निकलता, तो इंडिया के सिक्‍सर किंग युवराज सिंह का एक ओवर में छह छक्‍कों का रिकॉर्ड भी टूट जाता। इससे पहले टी-20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ही रिचर्ड लेवी के नाम था। लेवी ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंदों में शतक लगाया था।


एबी डिविलियर्स


ab de villiers


वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ही बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम है। डिविलियर्स ने सन् 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी ही सरजमीं पर सिर्फ 31 गेंदों में शतक ठोका था। इस दौरान डिविलियर्स के बल्‍ले से चौके-छक्‍के की बरसात हो गई थी। साउथ अफ्रीका के ऐतिहासिक जोहानसबर्ग मैदान पर डिविलियर्स ने यह रिकॉर्ड बनाया है। अपनी पारी के दौरान उन्‍होंने 44 गेंदों में 149 रन बनाए थे, जिसमें 9 चौके और 16 छक्के जड़े थे। डिविलियर्स से पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोरी एंडरसन के नाम था। कोरी ने 1 जनवरी 2014 को वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 36 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी।


ब्रैंडन मैक्कलम


brendon mccullum


टेस्‍ट क्रिकेट को आमतौर पर लोग धीरे-धीरे खेला जाने वाला मैच समझते हैं। मगर टेस्‍ट में भी इतनी तेज सेंचुरी लगी है कि मैच वनडे और टी-20 जैसा आनंद देने वाला बन गया था। न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्‍लेबाज ब्रैंडन मैक्कलम ने टेस्ट इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी ठोकी है। मैक्कलम ने सिर्फ 54 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 में यह शतक बनाया था। खासबात य‍ह है कि यह मैच ब्रैंडन मैक्कलम के कॅरियर का आखिरी मैच था। इस धमाकेदार पारी के बाद मैक्कलम ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से सर विवियन रिचर्ड्स और मिस्बाह उल हक के पास था। इन दोनों बल्लेबाजों ने 56 गेंदों में शतक बनाया था।


भारतीय क्रिकेटरों में ये हैं सबसे आगे


indian cricketers


भारतीय खिलाड़ियों की बात करें, तो भारत की ओर से महान ऑलराउंडर कपिल देव ने टेस्‍ट क्रिकेट की सबसे तेज सेंचुरी लगाई है। कपिल देव ने 1986/87 में कानपुर में श्रीलंका के खिलाफ यह सेंचुरी लगाई थी। उन्‍होंने 74 गेंदों में शतक ठोका था। वनडे में भारतीय खिलाड़ियों की ओर से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड विराट कोहली के पास है। कोहली ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 52 गेंदों में शतक ठोका था। टी-20 में भारतीय खिलाड़ियों की ओर से सबसे तेज शतक ठोकने के मामले में केएल राहुल आगे हैं। केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 में 46 गेंदों में शतक बनाया था।



Read More:

धोनी का खुलासा, जीत के बाद टीम के नए खिलाड़ियों को क्‍यों थमा देते थे ट्रॉफी
धोनी से लेकर रोहित शर्मा तक, इन क्रिकेटर्स ने पूरा किया सबसे तेज छक्कों का शतक
इन 6 बल्लेबाजों ने बिना छक्का मारे वनडे में खेली 150 रनों की पारी, लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh