Menu
blogid : 7002 postid : 563

आईपीएल में सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाने वाले पांच खिलाड़ी

fastest half century ipl 2013इंडियन प्रीमियर लीग के छ्ठे संस्करण में जहां कुछ टीमें मुकाबले से बाहर हो गई हैं तो कुछ अंतिम चार में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं. अब तक के खेले गए मैच में ऐसे बहुत से खिलाड़ी सामने आए जिन्होंने भले ही लगातार रन नहीं बनाए हों लेकिन अपने एक ही मैच में शानदार बल्लेबाजी करके दर्शकों का दिल जीत लिया. आइए जानते हैं कि आईपीएल-6 में सबसे तेज 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन से हैं.


Read: जब फेसबुक अस्तित्व में आया


कीरोन पोलार्ड: जब बात आईपीएल की होती है वहां वेस्टइंडीज के खिलाड़ी दूसरे देशों के खिलाड़ियों के मुकाबले काफी आगे होते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाड़ी क्रिस गेल को कौन भूल सकता है लेकिन उनके अलावा भी एक ऐसा खिलाड़ी है जो अपने तूफानी पारी से मैच का रुख पलट सकता है. नाम है कीरोन पोलार्ड.

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने अब तक खेले गए 13 मैचों में 47.66 की औसत से 286 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 148 का है. उनकी यादगार पारी में 27 गेंदों पर 66 रन की वह पारी है जो उन्होंने 13 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया था. पोलार्ड ने इसके लिए आठ छक्के और दो चौके भी लगाए. उन्होंने 20 गेंदों पर 50 रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया.


एबी डिविलियर्स: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने वैसे तो अब खेले गए 12 मैचों में 43.62 की औसत से 349 रन बनाए हैं. डिविलियर्स का स्ट्राइक रेट 163 का है. 2 मई को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ डिविलियर्स ने 23 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली जो उनकी यादगार पारियों में से एक है.


महेंद्र सिंह धोनी: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हमेशा से ही आईपीएल के आकर्षण रहे हैं. इस बार भी वह अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 14 पारियों में 31.60 की औसत से 316 रन बनाए. उन्होंने 6 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ खेलते हुए 24 गेंदों 50 रन बनाए. हालांकि यह मैच चेन्नई हार गया था.


डेविड वार्नर: दिल्ली डेयरडेविल्स भले ही आईपीएल-6 से बाहर हो गई हो लेकिन उसके सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से इस बार भी अपने चाहने वालों का ध्यान खींचा. डेविड वार्नर ने अब तक खेले गए 13 मैचों में 36.40 की औसत से 364 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 130 का रहा. 28 अप्रैल को खेलते हुए वार्नर ने पुणे के खिलाफ 24 गेंदों पर शानदार 50 रन की पारी खेली.


डेविड मिलर: सबको चौंकाते हुए इस बार एक ऐसे बल्लेबाज ने आईपीएल में दस्तक दी जो बिलकुल ही नया है. किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज डेविड मिलर को अब तक कोई नहीं जानता था लेकिन 2 मई को चेन्नई के खिलाफ खेले गए शानदार 25 गेंदों पर 50 रन की पारी ने उन्हें सबका हीरो बना दिया. इसी मैच में     उन्होंने तूफानी नाबाद 101 रन की शतकीय पारी भी खेली. उन्होंने अब तक 9 मैचों में 73.20 की औसत से 366 रन की पारी खेली है.


इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल 6.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh