Menu
blogid : 7002 postid : 1391831

लक्ष्य का पीछा करते हुए इन भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे तेज शतक

भारतीय टीम को ऐसे ही नहीं लक्ष्य का पीछा करने में सबसे बेहतरीन टीमों में गिना जाता। भारतीय बल्लेबाजों ने जैसे हमेशा से दुनिया भर के दिग्गज गेंदबाजों की नाक में दम किया हुआ है। फ़िलहाल टीम को ऐसे पॉवर-हिटर मिल चुके हैं जो बड़े-बड़े मैदानों पर भी बड़े छक्के लगाने में माहिर हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक एबी डीविलियर्स के नाम है, जो 31 गेंदों में शतक जड़ चुके हैं। ऐसे में आज हम आपको उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए लगाये हैं सबसे तेज़ शतक लगाएं हैं।

Shilpi Singh
Shilpi Singh28 Oct, 2018

 

 

1. विराट कोहली

16 अक्टूबर 2013 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया था जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 43.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाकर इस मैच को बड़े आराम से जीत लिया। इस मैच में भारत की तरफ से शिखर धवन ने 95 रन बनाए, वहीं रोहित शर्मा ने 141 रनों की शानदार पारी खेली। इस मैच में विराट कोहली ने 52 गेंदों में 100 रन बनाकर किसी भी भारतीय क्रिकेटर द्वारा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

2. वीरेंद्र सहवाग

11 मार्च 2009 को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच में चौथा वनडे मैच खेला गया, इस मैच में बारिश के चलते कई बार खेल को रोका गया। जहां न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा। जिसका जवाब देते हुए भारतीय टीम ने बड़े आराम से इस मैच को जीत लिया इस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने 61 गेंदों की मदद से 100 रन पूरे किए थे। वीरेंदर सहवाग ने अपनी पारी में 125 रन 74 गेंदों में बनाए थे जिसके कारण उन्हें उस मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।

3. मोहम्मद अजहरूद्दीन

17 दिसंबर 1988 में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा वनडे मैच 2 विकेट से जीता, उससे पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 47.1 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल किया। इस लक्ष्य पीछा करते हुए मोहम्मद अजहरूद्दीन ने शानदार शतक बनाया जहां उन्होंने 62 गेंदों में 100 रन बनाए, वही अपनी पूरी पारी में 65 गेंदों में 108 रन की शानदार पारी खेली थी।….Next

Read More:

डेब्यू मैच से पहले शाहरुख खान बन गए ऋषभ पंत, ट्विटर पर लिखा कुछ ऐसा

धोनी के साथ जोगिंदर शर्मा ने शुरू किया था अपना करियर, 2007 विश्व का थे अहम हिस्सा

जीत दिलाने के मामले में विराट कोहली के रनों का औसत सचिन तेंदुलकर से ज्यादा, देखें आंकड़े

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh