Menu
blogid : 7002 postid : 1392159

पाक पीएम ने गांगुली से पूछा था, ‘धोनी को कहां से लाए हो’…मिला ये मजेदार जवाब

टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज ड्रॉ करने के बाद टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटी है।  इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को शामिल न किए जाने पर काफी बवाल हुआ था। हर तरफ चयनकर्ताओं की आलोचना हुई थी। इस साल आईपीएल के बाद से धोनी का बल्ला काफी खामोश है और वे अपने उस चर्चित फिनिशर वाले फॉर्म से काफी दूर हैं। धोनी पर कई दिग्गज उनकी टीम में अहमियत पर अपनी राय दे चुके। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने खुलासा किया है कि धोनी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की उनसे क्या चर्चा हुई थी।

Shilpi Singh
Shilpi Singh27 Nov, 2018

 

 

 

मुशर्रफ ने पूछा धोनी कहां से मिले

सौरव का मानना है कि धोनी चैम्पियन हैं और टीम में जगह बनाए रखने के लिए उन्हें भी बाकी सबकी तरह प्रदर्शन करना होगा। गांगुली ने बताया कि 2006 के पाकिस्तान दौरे पर धोनी की तारीफ करते हुए उनसे पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने पूछा था कि, ‘ये धोनी आपको कहां मिले। सौरव ने उस वाक्ये को याद करते हुए बताया, मैंने उनसे मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा था, धोनी वाघा बॉर्डर पर घूम रहे थे, हमने उन्हें अंदर खींच लिया’। सभी जानते हैं कि मुशर्रफ धोनी के बहुत बड़े फैन हैं और एक बार भारत पाकिस्तान मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान उनके हेयर स्टाइल की भी तारीफ कर चुके हैं।

 

 

धोनी चैम्पियन लेकिन परफॉर्म तो करना ही होगा

धोनी के बारे में गांगुली ने यह कहा कि वे एक अलग चैम्पियन हैं, उनका 12-13 साल का शानदार करियर है, जिसमें टी20 विश्व कप जीतना शामिल है। आप जीवन में कोई भी काम करें, कहीं भी रहें, किसी भी उम्र के हों, कितना भी अनुभव हो, आप को शीर्ष पर रहने के लिए परफॉर्म करना ही होगा वरना कोई और आपकी जगह ले लेगा। सौरव ने कहा, ‘मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वह चाहते हैं कि चैम्पियन जहां भी जाएं श्रेष्ठ ही रहें। मैं अब भी महसूस करता हूं कि वे गेंद को स्टैंड में पहुंचा सकते हैं, वे एक शानदार क्रिकेटर हैं’।

 

 

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की लाइन अप पर

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया की लाइन अप क्या होगी इसपर, सौरव ने कहा, ‘मैं चयनकर्ता तो नहीं हूं, लेकिन उम्मीद है कि मौजूदा क्रिकेट टीम के 85 से 90 प्रतिशत खिलाड़ी इस टीम में जरूर होंगे।

 

 

मुशर्रफ ने कहा था ‘छिड़ जाएगा युद्ध’

2004 में गांगुली की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान का दौरा किया था। इस दौरान टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए पाकिस्तान को धूल चटाई थी। लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते गांगुली उस जीत का जश्न नहीं मना पाए थे। ऐसे में गांगुली छुपकर होटल के बाहर खाना खाने चले गए लेकिन लोगों ने उन्हें देख लिया और उन्हें वापस जाना पड़ा लेकिन दूसरी ही सुबह मेरे पास पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को फोन आया। उन्होंने मुझसे कहा, ‘अगली बार जब आप ऐसे बाहर गए और यदि कुछ अनहोनी हो गई, तो दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ जाएगा’।…Next

 

Read More:

रवि शास्त्री समेत ये हैं क्रिकेट की दुनिया के सबसे महंगे कोच, खिलाड़ी से कम नहीं है सैलरी

T20: हिसाब बराबर करने उतरेगा भारत, मिली हार तो सीरीज जीतेगा ऑस्ट्रेलिया

लगातार पांचवी बार महिला T20 फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड से होगा आखिरी मुकाबला

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh