Menu
blogid : 7002 postid : 1391238

डेब्यू मैच में हनुमा विहारी का कमाल, बना दिया ये खास रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड का पलड़ा भारी लग रहा है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 332 का रन बनाया था और दूसरी पारी में अब तक 154 रन का लीड ले लिया है। ऐसे में भारत के लिए आगे की राह बेहद मुश्किल लग रही है। लेकिन इस दौरान अपना मैच खेल रहे हनुमा विहारी ने कमाल कर दिया। हनुमा ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक लगाया है। इंग्लैंड के मुश्किल हालात में हनुमा ने खुद को साबित करते हुए 56 रनों की पारी खेली। तो चलिए जानते हैं उनकी ये पारी क्यों है खास।

Shilpi Singh
Shilpi Singh10 Sep, 2018

 

 

हनुमा विहारी ने 56 रन बनाए

हनुमा विहारी ने अपनी पारी में 124 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 1 छक्का लगाया और 56 रन बनाए। गेंदबाजों के लिए अनुकूल हालात में हनुमा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी तकनीक का नमूना पेश किया। हनुमा अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 26वें भारतीय हैं। आखिरी बार साल 2017 में हार्दिक पंड्या ने टेस्ट डेब्यू करते हुए श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में अर्धशतक लगाया था। विहारी भारत के 237 के स्कोर पर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए, उन्हें मोईन अली ने विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। विहारी और जडेजा ने सातवें विकेट के लिये 77 रन जोड़े। इसी के साथ विहारी डेब्यू टेस्ट में छठे नंबर पर सर्वाधिक रन बनाने वाले नंबर-5 बल्लेबाज बन गए हैं।

 

 

डेब्यू पारी में अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय इंग्लैंड में

1. रुसी मोदी, 1946

2. राहुल द्रविड, 1996

3. सौरव गांगुली, 1996

4. हनुमा विहारी, 2018

 

 

डेब्यू टेस्ट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाज

1. 177 रोहित शर्मा विरुद्ध वेस्टइंडीज, 2013

2. 120 सुरेश रैना विरुद्ध श्रीलंका, 2010

3. 105 वीरेंद्र सहवाग विरुद्ध साउथ अफ्रीका, 2001

4. 103 प्रवीण आमरे विरुद्ध साउथ अफ्रीका, 1992

5. 56 हनुमा विहारी विरुद्ध इंग्लैंड, 2018….Next

 

Read More:

आखिरी टेस्ट में कप्तान कोहली देंगे इन तीन खिलाड़ियों को मौका!

सिर्फ कप्तान कोहली पर निर्भर है पूरी भारतीय टीम, ये खिलाड़ी इंग्लैंड में हुए फेल

सबसे तेज 50 शतक लगा चुके हैं ये क्रिकेटर, लिस्ट में भारतीयों का भी जलवा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh