Menu
blogid : 7002 postid : 1390472

कभी ऑटो में सफर करने के नहीं थे पैसे, आज रहाणे हैं इतने करोड़ के मालिक

टीम इंडिया की बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाने वाले अजिंक्य रहाणे आज अपना 3वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारत औऱ अफागनिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में उन्हें कप्तान भी बनाया गया है। वहीं, इंग्लैड दौरे में भी उन्हें शामिल किया गया है, भारत के लिए टेस्ट मैचे में उन्हें दिवार के तौर पर देखा जाका है। हालांकि वनडे में वो टीम से अंदर बाहर होते रहते हैं। लेकिन रहाणे का खेल सबको प्रभावित करता है। भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान रहाणे का जिवन भी संघर्ष भरा रहा है, ऐसे में चलिए एक नजर उनके सफर पर।

Shilpi Singh
Shilpi Singh6 Jun, 2018

 

 

रहाणे क्रिकेट की दुनिया के बड़े सितारे हैं

अजिंक्य रहाणे को आज हर कोई जानता है पिछले साल भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ विराट चोटिल हो गए थे, तो रहाणे ने ही भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली और भारत को सीरीज में विजेता बनाया। रहाणे ने यहा तक का सफर कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आज वो विश्व क्रिकेट में नाम कमा रहे हैं।

 

 

ऑटो के लिए नहीं होते थे पैसै

रहाणे के पिता के मुताबिक उस दौरान उनके घर की हालत इतनी भी सही नहीं थी कि रहाणे के प्रेक्टिस के लिए एक ऑटो भी कर सके। रहाणे की मां सुजाता उनके भाई शशांक को गोद में लेकर दो किमी दूर प्रैक्टिस कराने के लिए ले जाया करती थी, जब रहाणे अपनी प्रैक्टिस पूरी कर लेते तो मां उन्हें वापस लाया करती थी।  करियर के शुरू में एक वक्त ऐसा भी आया जब रहाणे ने परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था, लेकिन उनके परिवार ने उन्हें इस दौरान संभाला औ उनका खेल जारी रखा।

 

 

पैदल जाते थे खेलने, मां उठाती थी किट बैग

रहाणे पैदल चल कर जब थक जाते तो उनके मां एक हाथ में उनके भाई और दूसरे हाथ में उनके भारी किट बैग को अपने साथ लेती थी ताकि रहाणे को ज्यादा थकान न हो। रहाणे जब भी ऑटो के लिए जिद करते थे, तो उनकी मां बहाना बनाकर मना कर देती थी, क्योंकि उनके पास ऑटो के पैसे नहीं होते थे।

 

 

2007 में अपना पहला फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला

अजिंक्य रहाणे ने 2007 में अपना पहला फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला और इसी साल उन्होंने टी20 में भी डेब्यू किया। 2008 में आईपीएल की मुंबई इंडियन्स की टीम ने खरीदा था,अजिंक्य रहाणे को 2011 इंग्लैण्ड दौरे में वनडे और टी20 सीरिज में टीम इंडिया में जगह दी गई। रहाणे ने अपनी डेब्यू सीरिज में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया।

 

 

रहाणे के नाम है कई खास रिकॉर्ड

रहाणे के नाम एक और यूनिक रिकॉर्ड है और वो है एक ओवर में लगातार चार चौके का, 2012 आईपीएल में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ ये कारनामा किया था। रहाणे ने तब नॉटआउट 103 रनों की पारी खेली थी। 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रहाणे ने दिल्ली टेस्ट में दोनों पारियों में सेंचुरी ठोकी थी। ऐसा करने वाले वो भारत के पांचवें बल्लेबाज बने थे। पहली पारी में उन्होंने 127 और दूसरी पारी में नॉटआउट 100 रन बनाए थे। 2015 में श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में रहाणे ने आठ कैच लपके थे। इस तरह से वो एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले (नॉन विकेट-कीपर) खिलाड़ी बने थे। रहाणे ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में पांच कैच लपके थे।

 

 

बचपन की दोस्‍त से की शादी

क्रिकेटर अजिंक्‍य रहाणे ने 26 सितंबर 2014 को अपनी गर्लफ्रेंड राधिका संग शादी रचाई थी। राधिका मूल रूप से पुणे की हैं। यह रिश्ता दोनों परिवारों की सहमति से तय हुआ है। रहाणे और राधिका की शादी अरेंज्ड जरूर है, लेकिन दोनों की पहचान काफी पुरानी है। रहाणे ने अपने ही इलाके में रहने वाली राधिका धोपावकर के साथ सात फेरे लिए। दोनों मुंबई के मुलुंड इलाके में रहते हैं। रहाणे और धोपावकर परिवार एक दूसरे को कई सालों से जानते हैं।

 

 

क्रिकेटर के साथ-साथ कराटे में भी चैंपियन

यह बहुत कम लोग जानते हैं कि अजिंक्‍य रहाणे एक बेहतर क्रिकेटर तो हैं, साथ ही वह कराटे में ब्‍लैक बेल्‍ट भी हासिल कर चुके हैं। हालांकि उन्हें देखकर लगता नहीं है, लेकिन वो सालों पहले कराटे करते थे। रहाणे को उनके साथी प्यार से ‘जिंक्स’ कहते  बुलाते हैं।

 

 

आज हैं इतने करोड़ हैं मालिक

एक दौर में जहां रहाणे के पास ऑटो करने के पासे तक नहीं थे आज अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर रहाणे  करीब 6 मिलियन के मालिक हैं, यानि 42 करोड़। उनके पास एक BMW कार और एक Volvo की कार है, साथ ही उनके पास कुछ और महंगी कारें भी हैं। रहाणे के पास एक घर है जिसकी कीमत करीब 3.80 करोड़ है. इसके साथ ही वो विज्ञापन से अच्छा पैसा कमाते हैं।…Next

 

 

Read More:

सट्टेबाजी में फंसे अरबाज खान, इन सेलेब्स पर भी लग चुके हैं आरोप

सहवाग से रिकी पोटिंग तक, जानें IPL में कितनी फीस लेते हैं ये स्टार कोच

चोट और बिमारी के बाद इन क्रिकेटरों ने की मैदान पर वापसी, बनाए रिकार्ड्स

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh